07/11/2024
नकली नोट सहित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ईमित्र संचालक है युवक
भोले भाले ग्रामीणों को नकली नोट थमा दिया करता था ईमित्र संचालक
अजमेर / ब्यावर जिले के गांव देवखेड़ा में नकली नोट चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है युवक देवखेड़ा गांव में ईमित्र पर अपने कहते से नोट निकलवाने आते थे तब भोले भाले ग्रामीणों को नकली नोट पकड़ा दिया करता था
जवाजा थाना पुलिस ने गांव देवखेड़ा के ईमित्र पर आज दबिश दी और युवक के पास से कुछ नोट भी जब्त किये है
पुलिस थाना जवाजा के थानाधिकारी महादेव प्रसाद के अनुसार पकडे गए युवक का नाम सुरेश नाथ पुत्र त्रिलोक नाथ है जो गांव देवखेड़ा का ही निवासी है पुलिस ने सुरेश नाथ से 100 रूपये के 50 नोट और 200 रूपये के 208 जाली नोट बरामद किये है
पुलिस सुरेश से गहनता से पूछताछ कर रही है जाली नोटों की खेप सुरेश के पास कहाँ से आई , पुलिस आरोपी के और कौन कौन सहयोगी है उनका पता लगाने में जुटी है