ब्यावर न्यूज

ब्यावर न्यूज ब्यावर न्यूज
(1)

07/11/2024

नकली नोट सहित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ईमित्र संचालक है युवक
भोले भाले ग्रामीणों को नकली नोट थमा दिया करता था ईमित्र संचालक

अजमेर / ब्यावर जिले के गांव देवखेड़ा में नकली नोट चलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है युवक देवखेड़ा गांव में ईमित्र पर अपने कहते से नोट निकलवाने आते थे तब भोले भाले ग्रामीणों को नकली नोट पकड़ा दिया करता था
जवाजा थाना पुलिस ने गांव देवखेड़ा के ईमित्र पर आज दबिश दी और युवक के पास से कुछ नोट भी जब्त किये है
पुलिस थाना जवाजा के थानाधिकारी महादेव प्रसाद के अनुसार पकडे गए युवक का नाम सुरेश नाथ पुत्र त्रिलोक नाथ है जो गांव देवखेड़ा का ही निवासी है पुलिस ने सुरेश नाथ से 100 रूपये के 50 नोट और 200 रूपये के 208 जाली नोट बरामद किये है
पुलिस सुरेश से गहनता से पूछताछ कर रही है जाली नोटों की खेप सुरेश के पास कहाँ से आई , पुलिस आरोपी के और कौन कौन सहयोगी है उनका पता लगाने में जुटी है

फेसबुक पर चल रहे सरकारी डॉक्टर्स आईडी पर प्रतिबंध लगाने के लिए ब्यावर एसडीएम को डॉ.कमल आरसी पुरोहित जी ने दिया ज्ञापन......
27/10/2024

फेसबुक पर चल रहे सरकारी डॉक्टर्स आईडी पर प्रतिबंध लगाने के लिए ब्यावर एसडीएम को डॉ.कमल आरसी पुरोहित जी ने दिया ज्ञापन......

ब्यावर न्यूज़। ब्यावर राज्य चिकित्सा प्रभारी राजस्थान राज्य केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन से डॉ कमल आरसी पुरोहित ने फेसबुक पर सरकारी डॉक्टर्स नाम से चल रही साइट/ फेसबुक अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में ब्यावर एसडीएम एवं एडीएम से शिष्टाचार मुलाकात कर संबंधित फेसबुक यूजर पर उचित कार्यवाही करने के संबंध में एसडीएम गौरव जी बुडानिया को ज्ञापन दिया, जो अनावश्यक रूप से डॉक्टरों को परेशान कर रहा है और उनकी डिग्री को चुनौती दे रहा है,
तथा ब्यावर सिटी थाने में भी मानहानि से संबंधित रिपोर्ट दर्ज करवाई ! जबकि डॉक्टर कमल पुरोहित जी गवर्नमेंट आफ राजस्थान रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर है
एवं ब्यावर कोर्ट के बार एसोसिएशन श सचिव-श्री विजय जी पारिक ब्यावर कोर्ट, बेंच ब्यावर जिला राजस्थान से डा कमल आरसी पुरोहित जी ने मुलाकात कर फेसबुक पर सरकारी डॉक्टर्स नाम से चल रही साइट पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में चर्चा की, जिसमें रजिस्टर्ड डॉक्टरों को दोषी ठहराया जा रहा है
प्रशासन से आग्रह है कि संबंधित फेसबुक यूजर पर उचित कार्रवाई की जाए

http://www.beawarnews.com/2024/10/blog-post_26.html

beawar_news  #ब्यावर  #पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस थाना जवाजा ने चटाईयों की आड में ...
15/04/2024

beawar_news #ब्यावर #पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही पुलिस थाना जवाजा ने चटाईयों की आड में नशा बेच रहे आरोपी के कब्जे से करीबन 12.50 लाख रूपये कीमत का 2 किलो 430 ग्राम अवैध अफीम बरामद एक आरोपी गिरफ्तार व मोरसाईकिल जब्त....

 #ब्यावर_न्यूज  #हमेशा_सच_के_साथ_है_हम  #ब्यावर  #जवाजा  #भीम  #टॉडगढ  #दिवेर   #मसूदा  #बदनोर  #रायपुर  #जैतारण  #बर  #...
22/03/2024

#ब्यावर_न्यूज #हमेशा_सच_के_साथ_है_हम #ब्यावर #जवाजा #भीम #टॉडगढ #दिवेर #मसूदा #बदनोर #रायपुर #जैतारण #बर #देवगढ #बडाखेडा #बराखन #भालिया #जस्साखेडा #खरवा #पीपलाज #सेन्दडा #रास #बाबरा #आसीन्द #अजमेर #जयपुर #दिल्ली #मगरा_की_खबरा #मगरा_की_बांता #मेवाड_से_मारवाड #गोरम_घाट

13/02/2024


13/02/2024

11/02/2024

युवा प्रवीण सिंह चौहान कक्षा 10 को पिछले 7 सालो से दे रहा निःशुल्क कोचिंग
भीम उपखंड निवासी युवा प्रवीण सिंह चौहान पिछले 7 सालो से मगरा क्षेत्र में पढ़ेगा मगरा तभी तो बढ़ेगा मगरा के तहत निःशुल्क कोचिंग प्रदान कर रहे हैं , इस बार निःशुल्क कक्षाओं का संचालन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा हैं ।इस अभियान का उद्देश्य मगरा के हर विद्यार्थी को गुणवत्ता शिक्षण मिले जिससे वह बोर्ड की कक्षाओं में अच्छे अंक अर्जित कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा की यहां नियमित कक्षाओं का संचालन हो रहा हैं ।अन्य विद्यालय से भी विद्यार्थी आ रहे हैं और बोर्ड के विद्यार्थियो के लिए कक्षाएं संजीवनी साबित होगी ।
युवा प्रवीण सिंह चौहान ने कहा की ये अभियान अनवरत जारी रहेगा , मगरा क्षेत्र के शैक्षणिक उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
ज्ञातव्य हैं की युवा प्रवीण सिंह चौहान को उपखंड स्तर पर 2 बार सम्मानित किया जा चुका हैं और अब तक हजारों विद्यार्थियो को इस अभियान से फायदा मिला हैं ।

09/02/2024

ब्यावर जवाजा थाना पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों को दबोचा, थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह टाडा की टीम ने राजियावास चौराहे पर की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए सभी छह आरोपियों द्वारा गैंग बनाकर क्षेत्र में फैलाया जा रहा था भय का माहौल, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, एक 12 बोर की बंदूक, 15 से 20 जिंदा कारतूस किए बरामद, आरोपियों द्वारा किसी बस को लूटने की बनाई जा रही थी योजना, एसपी नरेंद्र सिंह के निर्देश पर डिप्टी मनीष चौधरी के साथ मिलकर ब्यावर जिला स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ा, एसपी नरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे प्रकरण का किया खुलासा

07/02/2024

ब्यावर नगर परिषद आयुक्त का कांग्रेस पार्षदो ने किया घेराव

शहर के वार्डो मै लाईट सफाई व्यवस्था को लेकर जताया विरोध

आयुक्त श्रवण राम चौधरी केवल भूमाफियाओ से रहते है घिरे हुये

शहर की लाईट सफाई आवारा जानवरो और परिषद के कार्यो से नही कोई सरोकार

*पार्षद राजेश शर्मा दलपत मेवाडा भुवनेश शर्मा सरस्वती शर्मा ने शीघ्र लाईट सफ़ाई व्यवस्था को सुधारने का आग्रह किया*

आयुक्त चौधरी लाईट सफाई व्यवस्था की बात करते ही हो गये आगबबूला

आयुक्त और पार्षद के बीच प्रोटोकोल को भूल गये आयुक्त

 #ब्यावर_न्यूज
03/02/2024

#ब्यावर_न्यूज

Address

Bariya Nanga
Beawar
305925

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ब्यावर न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ब्यावर न्यूज:

Share