
29/12/2024
ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुर्नगठन ओर प्रस्तावित परिसीमन के बाद अजमेर जिला परिषद का बदल जाएगा स्वरूप
वर्तमान में अजमेर जिला परिषद में कुल 325 ग्राम पंचायत इनमें से दो मसूदा और टांटोटी को मिल चुका नगर पालिका दर्जा । मसूदा और जवाजा पंचायत समिति अब होगी ब्यावर जिले में शामिल फिलहाल मसूदा में 39 ओर जवाजा 46 ग्राम पंचायत, सरकार की मंशा 25 ग्राम पंचायत पर हो एक पंचायत समिति ऐसे में ब्यावर जिले में एक ओर पंचायत समिति का गठन होना तय। इसी प्रकार अजमेर जिले में अजमेर ग्रामीण में 46 ओर सिलोरा में वर्तमान में 33 ग्राम पंचायत ऐसे में अजमेर जिले में बढ़ सकती एक ओर पंचायत समिति या फिर कुछ ग्राम पंचायतों को जोड़ा जा सकता केकड़ी और अराई पंचायत समिति में
वर्तमान में अजमेर और ब्यावर जिले में पंचायत समिति वार ग्राम पंचायत का विवरण
मसूदा 39
जवाजा 46
अराई 22
भिनाय 25
केकड़ी 22
पीसांगन 24
अजमेर ग्रामीण41
सरवाड़ 26
सावर 21
श्रीनगर 25
सिलोरा 33