23/08/2025
*23 अगस्त शनिवार सुबह तक के मुख्य समाचार* (*उदयपुर दोपहर कंपाइलेशन)*
👇🏻
*========================*
🔸 *राजस्थान मौसम अपडेट:* आज चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में बारिश का रेड अलर्ट, उदयपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत 9 में ऑरेंज अलर्ट, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा समेत 9 जिलों में आज स्कूल की छुट्टी, कल उदयपुर में दिन में अधिकतम तापमान 28 और रात को 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, दिन में चित्तौड़गढ़ @32.6, राजसमंद@26.9
🔸 राजस्थान *विधानसभा सत्र 1 सितंबर से होगा* शुरू , झालावाड़ हादसा, निकाय, पंचायत व छात्र संघ चुनाव जैसे मुद्दों पर विपक्ष की सरकार को घेरने की तैयारी
🔸 *फैंटेसी गेमिंग पर लगेगा ताला*, ऑनलाइन गेमिंग बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, ड्रीम11 ने दिया भावुक संदेश, "दूसरी पारी में मिलेंगे", अब जीतने पर पैसे नहीं I-Phone मिलेगा
🔸 राजस्थान में *पंचायत चुनाव और शहरी चुनाव एक साथ कराने का फैसला*, नवंबर-दिसंबर में होने की संभावना
🔸 पीएम *मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर* रहेंगे
🔸 उदयपुर: *फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा*, अमेरिकियों को सस्ता लोन दिलाने का झांसा देकर ठगते 5 गिरफ्तार, सेक्टर 3 के कृष्णांगन अपार्टमेंट में हिरण मगरी पुलिस की कार्रवाई
🔸 *सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की*, सराड़ा थाना पुलिस ने 9 युवकों को किया गिरफ्तार
🔸 *NRI उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का ब्रिटेन में निधन*, 94 वर्ष के थे, ब्रिटेन के सबसे अमीरों में शुमार थे
🔸 *भारत में अपना पहला आफिस खोलेगा OpenAI*, सैम ऑल्टमैन अगले महीने करेंगे दौरा, चैट जीपीटी चलाती है कंपनी
🔸 अमेरिका: *न्यूयॉर्क में खाई में गिरी यात्री बस*, 5 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
🔸 *अमेरिका के पूर्व सुरक्षा सलाहकार के घर FBI का छापा*, जॉन बोल्टन ने भारत पर लगे टैरिफ के लिए की थी ट्रंप की आलोचना
🔸 *हिमाचल हाईकोर्ट ने पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने वाले को दी सशर्त जमानत*, कहा- मातृभूमि की निंदा किए बिना किसी देश की प्रशंसा करना राजद्रोह नहीं
🔸 *अजब गजब न्यूज़*: यूपी के कानपुर की छत पर एक लड़की दिन-दहाड़े ठुमके लगा बना रही थी इंस्टाग्राम रील, छत पर ही बैठे थे दो बंदर, जिनको न लड़की का पसंद आया एक्सप्रेशन, न लोकेशन, बस कर बहन, हम पर कर रहम की गुहार के साथ पहले बंदरों ने इशारों में मना किया, लेकिन जब लड़की का डांस चालू रहा, तो दोनो को आया गुस्सा, और पकड़ लिए नर्तकी के बाल, इंस्टा रील और डांस हुए गायब जब बंदरों का रौद्र रूप आया सामने, जान बचा कर भागी इंस्टाग्रामर, अब कर लिया छत पर डांस करने से तौबा, वीडियो हुआ वायरल, किसी ने उड़ाया मजाक तो किसी ने कसा तंज, एक ने लिखा, “इन रीलबाजों को डाल देना चाहिए सर्कस में ताकि लोग टिकट खरीदकर देखें इन्हें”, वहीं दूसरे ने लिखा, “सस्ते में छूट गई, वरना हालत और खराब कर सकते थे बंदरिया के भाईलोग"
🔸 *श्री सांवलियाजी में खुला मासिक भंडार*, पहले दिन निकले 8.90 करोड़ रुपए, अमावस्या पर नहीं होगी गणना
🔹 क्रिकेट: *BCCI ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया*, 2026 तक टीम चुनेंगे, 2023 में पद संभाला था
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो, (उदयपुर दोपहर) की तरफ से सुप्रभात*🙏🏽🙏🏽
*=============================*