19/08/2025
😱 जिस पत्नी पर किया आंख मूंदकर भरोसा, वही गुरूजी संग निकली बेवफ़ा, पति को झूठे केस में फंसाया!
ये कहानी है एक ऐसे पति की, जिसने मुंबई में ऑटो चलाकर अपनी पत्नी के सपनों को पूरा किया। पढ़ाई लिखाई करवाई, ज़मीन-जायदाद उसके नाम कर दी। लेकिन पत्नी ने ही पड़ोसी गुरूजी के साथ धोखा दिया और निर्दोष पति पर झूठा केस कर दिया। देखें बेवफ़ाई और साज़िश की सच्चाई।