Regional Radar News

Regional Radar News खबरों से रखे अपडेट

19/08/2025

😱 जिस पत्नी पर किया आंख मूंदकर भरोसा, वही गुरूजी संग निकली बेवफ़ा, पति को झूठे केस में फंसाया!

ये कहानी है एक ऐसे पति की, जिसने मुंबई में ऑटो चलाकर अपनी पत्नी के सपनों को पूरा किया। पढ़ाई लिखाई करवाई, ज़मीन-जायदाद उसके नाम कर दी। लेकिन पत्नी ने ही पड़ोसी गुरूजी के साथ धोखा दिया और निर्दोष पति पर झूठा केस कर दिया। देखें बेवफ़ाई और साज़िश की सच्चाई।

✅ बेगूसराय बड़ी खबरबेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨आर्केस्ट्रा में नाच-गाना के लिए बंधक बनाई गई 10 नाबालिग लड़कियों का ...
17/08/2025

✅ बेगूसराय बड़ी खबर
बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨
आर्केस्ट्रा में नाच-गाना के लिए बंधक बनाई गई 10 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू 👧💔
👉 बखरी थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में नाबालिगों को बरामद किया गया
👉 पुलिस ने धंधेबाज कमल चौधरी को गिरफ्तार किया
👉 आरोपी के पास से मिला एक ही नंबर का दो अलग-अलग पते का फर्जी आधार कार्ड
👉 बरामद लड़कियों को सुरक्षित बालिका गृह भेजा गया
👉 एसपी मनीष ने बताया – नाबालिगों को बहला-फुसलाकर जबरन आर्केस्ट्रा में नचवाया जा रहा था

👮‍♂️ बेगूसराय पुलिस ने दिखाई सख्ती, बच्चियों को दिलाई आज़ादी ✊

17/08/2025

👉 बेगूसराय में फिर मासूम बच्चा लापता | 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ | परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

बेगूसराय से एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। एक मासूम बच्चा रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

📍 क्या बेगूसराय सुरक्षित है?
📍 मासूमों की सुरक्षा पर उठ रहे बड़े सवाल...

पूरा अपडेट जानने के लिए वीडियो देखें।

बिहार के 5.65 लाख शिक्षकों को मिलेगा ई-सर्विस बुक का तोहफ़ा 📄💻  बिहार सरकार का बड़ा ऐलान – अब 5,65,427 शिक्षकों और सरकार...
12/08/2025

बिहार के 5.65 लाख शिक्षकों को मिलेगा ई-सर्विस बुक का तोहफ़ा 📄💻

बिहार सरकार का बड़ा ऐलान – अब 5,65,427 शिक्षकों और सरकारी स्कूल कर्मचारियों को मिलेगी ई-सर्विस बुक की सुविधा।
जानिए शिक्षा विभाग की पूरी योजना।

मधेपुरा कोर्ट का बड़ा फैसला: नाबालिग से यौन शोषण पर महंत को उम्रकैदबिहार के मधेपुरा में एडीजे-6 अमित कुमार पांडेय की अदा...
12/08/2025

मधेपुरा कोर्ट का बड़ा फैसला: नाबालिग से यौन शोषण पर महंत को उम्रकैद

बिहार के मधेपुरा में एडीजे-6 अमित कुमार पांडेय की अदालत ने नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में एक महंत को दोषी ठहराया। कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा और 1 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है।

श्रावण में चमत्कार! खेत की जुताई के दौरान निकला भव्य शिवलिंग, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 🙏नवादा जिले के पकरीबरावां प्र...
06/08/2025

श्रावण में चमत्कार! खेत की जुताई के दौरान निकला भव्य शिवलिंग, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब 🙏

नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव में खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर बार-बार एक ही जगह पर बंद हो रहा था। जब ड्राइवर ने खुदाई की, तो वहां भगवान भोलेनाथ का भव्य शिवलिंग प्रकट हुआ।
इस घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
दिलचस्प बात यह है कि वह जमीन मस्जिद के नाम दर्ज है, लेकिन श्रावण मास में शिवलिंग के प्रकट होने को लोग चमत्कार मान रहे हैं।
क्या यह ईश्वरीय संकेत है? या कोई रहस्य?
देखिए पूरी रिपोर्ट और अपनी राय दें...🙏
खेत जुताई के दौरान एक जगह बार बार ट्रैक्टर अचानक बंद हो जा रही थी ,तब ट्रैक्टर ड्राइवर को कुछ संदेह हुआ और अंदर खुदाई करके देखने लगा फिर जो हुआ ...
लोगों का उमड़ा जनसैलाब...
दरअसल धान रोपा करने हेतु खेत में ट्रैक्टर से जुताई कि जा रही थी जब ट्रैक्टर एक जगह जाकर बार बार बंद हो रही थी तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने मिट्टी हटाकर देखने का प्रयास किया और फिर उस जगह भगवान भोलेनाथ का भव्य शिवलिंग विराजमान था...
ये खबर फिर हवा कि तरह फैल गई और हजारों हजार कि संख्या में लोग दर्शन के लिए उमड़ पड़े....
जानकारी के लिए बता दूं कि जिस खेत में शिवलिंग निकला है वो जमीन मस्जिद के नाम से बताई जा रही है...
लेकिन श्रावण मास में शिवलिंग निकलना लोग चमत्कार से जोड़ रहे हैं.....
मामला नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखण्ड अंतर्गत गंगटी गांव का है...
अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें 🙏🙏🙏🙏

#श्रावण_चमत्कार #भगवान_शिव #शिवलिंग_प्रकट

खगड़िया नगर थाना में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश! महिला दारोगा व चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तारबिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी ...
05/08/2025

खगड़िया नगर थाना में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश! महिला दारोगा व चौकीदार रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!
खगड़िया के नगर थाना में तैनात महिला दारोगा सीमा कुमारी और चौकीदार वीरू पासवान को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

💰 रिश्वत की रकम लेते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया।
⚖️ निगरानी की टीम अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
➡️ क्या अब थानों से खत्म होगा भ्रष्टाचार?





"2 रुपये वाले डॉक्टर" ए.के. गोपाल का निधन, कन्नूर ने खोया मानवता का मसीहाकेरल के कन्नूर से दुखद खबर —प्रसिद्ध समाजसेवी ड...
05/08/2025

"2 रुपये वाले डॉक्टर" ए.के. गोपाल का निधन, कन्नूर ने खोया मानवता का मसीहा

केरल के कन्नूर से दुखद खबर —
प्रसिद्ध समाजसेवी डॉक्टर ए.के. गोपाल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
वे लंबे समय से वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे।

🌿 उन्हें लोग प्यार से कहते थे — “2 रुपये वाले डॉक्टर”
क्योंकि उन्होंने वर्षों तक गरीबों का इलाज सिर्फ ₹2 फीस लेकर किया।

🙏 उनकी सादगी, सेवा और मानवीयता को कन्नूर ही नहीं, पूरा देश याद रखेगा।
एक युग का अंत, एक प्रेरणा की शुरुआत।





"टन-टन-टन... स्कूल की घंटी बजी!" अब हर दिन बजेगा शिक्षा का अधिकार गीतबिहार के सरकारी स्कूलों में नई पहल!अब हर सुबह स्कूल...
05/08/2025

"टन-टन-टन... स्कूल की घंटी बजी!" अब हर दिन बजेगा शिक्षा का अधिकार गीत

बिहार के सरकारी स्कूलों में नई पहल!
अब हर सुबह स्कूल शुरू होने से 15 मिनट पहले, लाउडस्पीकर पर बजेगा –
"टन-टन-टन... सुनो घंटी बजी स्कूल की..." 🎶

👉 इस शिक्षा का अधिकार गीत को सभी स्कूलों में दो बार बजाना अनिवार्य किया गया है।
👉 शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों को पत्र जारी कर दी जिम्मेदारी।

🎓 उद्देश्य है – बच्चों को समय पर स्कूल आने और शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की एक रचनात्मक कोशिश।





पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांसपूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्य...
05/08/2025

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

पूर्व राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद आज दिल्ली के RML अस्पताल में निधन हो गया।

वे कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके थे — जम्मू-कश्मीर, गोवा, मेघालय और बिहार — और हाल के वर्षों में अपने बेबाक बयानों के लिए भी चर्चा में रहे।

🙏 भारतीय राजनीति ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया, जो सत्ता के बीच रहकर भी जनसरोकारों की आवाज़ बनता रहा।
ईश्वर उन्हें शांति प्रदान करे और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।






बिहारी मजदूर के खाते में आए खरबों रुपये! बैंक में हड़कंप, खाता किया गया फ्रिजजयपुर में पलंबरी का काम करने वाला एक बिहारी...
05/08/2025

बिहारी मजदूर के खाते में आए खरबों रुपये! बैंक में हड़कंप, खाता किया गया फ्रिज

जयपुर में पलंबरी का काम करने वाला एक बिहारी मजदूर उस वक्त हैरान रह गया जब उसके बैंक अकाउंट में खरबों रुपये आ गए!
बिहार के रहने वाले इस मजदूर के खाते में अचानक आई इतनी बड़ी राशि से बैंक अधिकारियों के होश उड़ गए।

👉 बैंक ने तत्काल खाता फ्रीज कर दिया है
👉 अब जांच में जुटी है पुलिस और साइबर सेल

➡️ मजदूर ने खुद कहा — “मेरे तो पसीने छूट गए, मैंने तो कभी सपने में भी इतना पैसा नहीं देखा!”

क्या ये किसी बड़ी तकनीकी गड़बड़ी का मामला है या फिर मनी लॉन्ड्रिंग का कोई खेल?





बिहार के बाद अब बंगाल में भी वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू!बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव आयोग ने मत...
05/08/2025

बिहार के बाद अब बंगाल में भी वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू!

बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मुख्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

👉 बिहार में यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है,
वहीं बंगाल में भी 1 अगस्त से ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है।
यह प्रक्रिया आगामी चुनावों के लिए अहम मानी जा रही है।

क्या आपके नाम में कोई गड़बड़ी है?
📌 अब है मौका सुधार का — SIR प्रक्रिया में कराएं अपना नाम, पता और उम्र सही!




Address

Begusarai Bihar Railway Station Area

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Regional Radar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Regional Radar News:

Share