Begusarai Live

Begusarai Live आप लोगो का विश्वनीय पेज बेगूसराय लाइव

बेगूसराय बिहार प्रान्त का एक जिला है। बेगूसराय मध्य बिहार में स्थित है। १८७० ईस्वी में यह मुंगेर जिले के सब-डिवीजन के रूप में स्थापित हुआ। १९७२ में बेगूसराय स्वतंत्र जिला बना।
बेगूसराय शहर पूरब से पश्चिम लंबबत रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग स जुडा है। इसके उत्तर में समस्तीपुर, दक्षिण में गंगा नदी और लक्खीसराय, पूरब में खगडिया और मुंगेर तथा पश्चिम में समस्तीपुर और पटना जिले हैं।
बेगूसराय बिहार के औद्योग

िक नगर के रूप में जाना जाता है. यहां मुख्य रूप से तीन बड़े उद्योग हैं- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बरौनी तेलशोधक कारखना, बरौनी थर्मल पावर स्टेशन और तीसरा हिंदुस्तान फर्टिलाइजर लिमिटेड(जो फिलहाल बंद पड़ा है.). इसके अलावा कई छोटे-छोटे और सहायक उद्योग भी है!
बेगूसराय बिहार और देश के दूसरे भागों से सड़क और रेलमार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है!बेगूसराय से पांच किलोमीटर की दूरी पर ऊलाव में एक छोटा हवाई अड्डा भी है, जहां नगर आने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों का आगमन होता है! बरौनी जंक्शन से दिल्ली, गुवाहाटी, अमृतसर, वाराणसी, लखनऊ, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता आदि महत्वपूर्ण शहरों के लिए गाड़िया चलती हैं. बेगूसराय में अठारह रेलवे स्टेशन हैं. जिले का आंतरिक भाग सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. गंगानदी पर बना राजेंद्र पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 और 31 बेगूसराय से होकर गुजरती है!

बेगूसराय हमारे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि है!
यहां मुख्य नदियां-बूढ़ी गंडक, बलान, बैंती, बाया और चंद्रभागा है.(चंद्रभागा सिर्फ मानचित्रों में बच गई है.) कावर झील एशिया की सबसे बडी मीठे जल की झीलों में से एक है. यह पक्षी अभ्यारण्य के रूप में प्रसिद्ध है!
बेगूसराय में जयमंगला गढ़ और नौलागढ़ हैं। जयमंगलागढ़ में अनेक टीले मौजूद थे और वहां खुदाई में मिले थे पुरातात्विक अवशेष।
बेगूसराय कम्युनिस्ट आंदोलन का केंद्र रहा है। यह बिहार का लेनिनग्राद कहलाता है। प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता स्व.चंद्रशेखर सिंह का क्षेत्र रहा है।
बिहार के समतल में बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने की कल्पना थी।
थर्मल पावर प्लांट ,वायल रिफाइनरी और उसके बाद बरौनी फ र्टिलाक्षर की स्थापना हुई थी। बरौनी जंक्शन के साथ बहुत बड़ा गड़हरा रल यार्ड है।

26/08/2025
उत्तर और दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन
23/08/2025

उत्तर और दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन

विकास की नई पहचान गंगा पर बिहार का भव्य 6-लेन पुलउत्तर दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन 🔹 मुख्य पुल की लंबाई – 1.865 किमी🔹 परिय...
21/08/2025

विकास की नई पहचान
गंगा पर बिहार का भव्य 6-लेन पुल
उत्तर दक्षिण बिहार का लाइफ लाइन

🔹 मुख्य पुल की लंबाई – 1.865 किमी
🔹 परियोजना की कुल लंबाई – 8.150 किमी
🔹 लागत – ₹1900 करोड़
🔹 भारी वाहनों की दूरी घटेगी – 100–150 किमी
🔹 उत्तर–दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी होगी और मज़बूत

हाथीदह रेलवे स्टेशन बिहार
21/08/2025

हाथीदह रेलवे स्टेशन बिहार

21/08/2025

उतर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला राजेंद्र सेतु व नवनिर्मित औंटा सिमरिया 6 लेन पुल कल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक पूर्णरूप से बंद रहेगा। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्मित पुल का उद्घाटन करने वाले हैं।

21/08/2025

बिहार में औटा (मोकामा) सिमरिया (बेगूसराय) के बीच गंगा नदी पर एनएचएआई द्वारा बनाया गया 8.15 किमी लंबा 6 लेन का पुल बनकर तैयार हो गया है. ₹1871 करोड़ की लागत से बने इस पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा दूरी कम होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले

सिमरिया-औंटा-6-लेन गंगा पुल, 22 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्र को समर्पित करने वाले है
21/08/2025

सिमरिया-औंटा-6-लेन गंगा पुल,
22 अगस्त को प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्र को समर्पित करने वाले है

बिहार में औटा (मोकामा) सिमरिया (बेगूसराय) के बीच गंगा नदी पर एनएचएआई द्वारा बनाया गया 8.15 किमी लंबा 6 लेन का पुल बनकर त...
21/08/2025

बिहार में औटा (मोकामा) सिमरिया (बेगूसराय) के बीच गंगा नदी पर एनएचएआई द्वारा बनाया गया 8.15 किमी लंबा 6 लेन का पुल बनकर तैयार हो गया है. ₹1871 करोड़ की लागत से बने इस पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी, यात्रा दूरी कम होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले

21/08/2025
21/08/2025
21/08/2025

Address

Begusarai Bihar Railway Station Area

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share