
18/08/2023
नगर निगम बेगूसराय द्वारा आहूत किसी भी कार्यक्रम की अब तक की सबसे खूबसूरत व मजाहिया तस्वीर, जहां एक मेयर (पत्नी) अपने पूर्व मेयर (पति) को उनके स्वच्छता के प्रति कार्यों के लिए सम्मानित कर रहीं हैं। कार्यक्रम दिनकर भवन की है जहां बेगूसराय जिला अधिकारी और रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक भी उपस्थित थे।