NationalKhabar18

NationalKhabar18 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NationalKhabar18, Media/News Company, Begusarai.

16/07/2025

:- लोक गायक शिवेश मिश्रा की शिकायत पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का बेगूसराय कोर्ट में सरेंडर
वर्ष 2023 में लोक गायक शिवेश मिश्रा ने भोजपुरी

बिहार के बेगूसराय से एक सा सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां लोक गायक शिवेश मिश्रा की कोर्ट में शिकायत पर भोजपुरी गायिका व अभिनेत्री अक्षरा सिंह को आखिरकार कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा। इसी के तहत मंगलवार को वह बेगूसराय कोर्ट पहुंची। उन्होंने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। एडीजे- 8 कोर्ट ने 30 जून को अक्षरा सिंह को अग्रिम जमानत दे दी थी। उसके बाद उन्होंने 10 हजार रुपये के दो मुचलके पर न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। अक्षरा सिंह के वकील ने बताया कि यह मामला इस क्षेत्राधिकार में नहीं था, लेकिन अभिनेत्री ने न्यायालय का सम्मान करते हुए आत्मसमर्पण किया।
गायक शिवेश मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मामले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद वह खुश नजर आ रही थी। अक्षरा सिंह के वकील सीमा ने बताया शिवेश मिश्रा ने अक्षरा सिंह के खिलाफ सिंधिया मामले में प्रोग्राम को लेकर केस दर्ज कराया था।

अक्षरा सिंह का एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

असल में बेगूसराय जिला न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश के न्यायालय में परिवाद पत्र संख्या 2006/ 2023 के आरोपी भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण करते हुए जमानत याचिका दाखिल की। जिस पर सुनवाई के बाद न्यायालय ने भोजपुरी गायिका को जमानत देते हुए 10 हजार के दो मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। अक्षरा सिंह के न्यायालय में आने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोग अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए बेचैन दिखाई पड़े। लेकिन पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच अभिनेत्री ने न्यायालय में सरेंडर किया।

एडीजे- 8 ने दिया था अग्रिम जमानत का आदेश

भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह पर लोक गायक शिवेंद्र मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक मुकदमा बेगूसराय न्यायालय में दाखिल किया था। इसमें न्यायालय ने मामले को सही पाते हुए गायिका के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 406 और 427 में संज्ञान लिया और उन्हें न्यायालय में हाजिर होने के लिए नोटिस जारी की थी। अक्षरा सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए जिला जज बेगूसराय में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम के द्वारा भोजपुरी अभिनेत्री को जमानत की सुविधा दी गई थी। एडीजे- 8 के आदेश के तहत गायिका ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

शिवेश मिश्रा का अधिवक्ता ने कहा: बेल मिलना एक प्रक्रिया, अक्षरा को सजा दिलाना प्राथमिकता

समस्तीपुर में एक कार्यक्रम को लेकर लोक गायक ने भोजपुरी गायिका पर लगाया था गंभीर आरोप
लोक गायक शिवेस मिश्रा के अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि लोक गायक शिवेश मिश्रा ने अक्षरा सिंह और उसके पिता पर आरोप लगाया है कि परिवादी ने समस्तीपुर जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। जिस कार्यक्रम में दो घंटे की गायकी करने के लिए अक्षरा सिंह को पांच लाख 51 हजार रुपया दिया। भोजपुरी गायिका को दो घंटे के कार्यक्रम के लिए 24 अक्टूबर 2023 को रात्रि 10 बजे शिबेश मिश्रा के कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचना था। लेकिन वह रात साढे बारह बजे पहुंची और मात्र आधा घंटा कार्यक्रम करने के बाद माइक को क्षतिग्रस्त करते हुए चली गयी। परिवादी शिवेश मिश्रा ने अक्षरा सिंह से निवेदन किया कि वो रुक जायें नहीं तो कार्यक्रम करवाने वाले आयोजक शिवेश मिश्रा के साथ कोई भी घटना कर सकते हैं। क्योंकि आयोजक पैसा दे चुका है मगर अक्षरा सिंह नहीं रुकी और चली गयी। परिवादी शिवेश मिश्रा ने दिये गये पांच लाख 51 हजार की मांग की जो लौटाया नहीं गया। उन्होंने बताया कि लोक गायिका के पिता के कोर्ट में समर्पन के बाद केस चलेगा। उनका प्रयास होगा कि लोक गायिका को सजा दिलाना।

14/07/2025

:- नेक काम की सराहना भी होनी चाहिए ---

बारिश के कारण एक ई रिक्शा पलट गया। बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार उधर से गुजर रहे थे।अपने सुरक्षा गार्ड के रिक्शा के नीचे फंसे लोगों की मदद की...

#विधायक कुंदन कुमार #बीजेपी #बेगूसराय #बिहार #बेस्ट विधायक बिहार

29/06/2025
27/06/2025

#नलजलयोजना का पानी नहीं बह रहा नाले का पानी है
जी हां विष्णुपुर ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर 39 किरण दुर्गा मंदिर के नजदीक नाले का पानी और सरक पे हुए गढ़े से परेशान मोहल्ला वासी िगम बेगूसराय की प्रताड़ना झेलने को विवश हैं नगर आयुक्त भी यह देख कर भी अनदेखा कर निकलते चले गये
नाले का पानी यूं बह रहा जैसे सुशासन की बहार हो
िगम #बिहार

 :- बेगूसराय के जनमानस के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ पी० गुप्ता की 11वीं एवं समाजसेवी रोटी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सोनेलाल साह क...
20/06/2025

:- बेगूसराय के जनमानस के लोकप्रिय चिकित्सक डॉ पी० गुप्ता की 11वीं एवं समाजसेवी रोटी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सोनेलाल साह की स्मृति दिवस मनाई गई।*

शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर बेगूसराय में लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर पी० गुप्ता की 11वीं एवं समाजसेवी रोटी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सोनेलाल साह की स्मृति दिवस संयुक्त रूप से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। अध्यक्ष संबोधन में उन्होंने कहा कि जयंती और पुण्य तिथि मनाना किसी के बस की बात नहीं है। डॉ पी गुप्ता को बेगूसराय की धरती पर लाने में डॉ चंद्रशेखर सिंह, कॉ०सुखदेव सिंह ,कॉ० देवकी सिंह, आदि कॉ०का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनका जन्म 31 मार्च 1926 को पटना में हुआ था। और उनका मेरे पिता सुखदेव जी से लगाव था तभी मेरा भी उनसे व्यक्तिगत लगाव रहा उनकी स्मृति दिवस के रूप में हम सदा उन्हें याद करते रहेंगे ऐसे महान चिकित्सक को मेरा सत सत नमन। इस अवसर पर जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष एवं अधिवक्ता राजेंद्र महतो ने कहा कि डॉ पी० गुप्ता बेगूसराय के मसीहा चिकित्सक में से एक चिकित्सक में जाने जाते थे उनको मेरा सत सत नमन। इस अवसर पर जन सुराज पार्टी के नगर अध्यक्ष रवि शंकर पोद्दार गांधी ने कहा कि डॉ पी गुप्ता समाजसेवी एवं गरीबों के मसीहा थे। ऐसे महान को मेरा सत सत नमन। इस अवसर पर सुनिता देवी, जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र महतो, जन सुराज पार्टी के नगर अध्यक्ष रविशंकर पोद्दार गांधी, रोटी बैंक के पवन कुमार शर्मा, केदारनाथ चौधरी, राजद के प्रधानसचिव झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अजय कुमार पटेल, राजकुमार सहित अन्य ने उनको याद किया।

 :- आज तारीख 18/06/2025 को बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 138वी जयंती मनाई गई!शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के  ...
18/06/2025

:- आज तारीख 18/06/2025 को बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की 138वी जयंती मनाई गई!

शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वबोधन में शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति सुखदेव सभागार में सर्वोदय नगर में मनाई गई जिसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष जेपी सेनानी संपूर्ण क्रांति मोर्चा के अध्यक्षता की। इस अवसर पर अध्यक्ष संबोधन करते हुए शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के सशक्त दस्तावेज और कुशल प्रशासक के रूप में पूरे बिहार प्रांत में विख्यात थे। बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री के रूप में बिहार को आगे बढ़ने का काम किया ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन करते हुए काहे की प्रथम उपमुख्यमंत्री बनकर बिहार में शिक्षा के रूप में और आगे बढ़ने का काम किया ऐसे महान नेता को मेरा शत-शत नमन।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह ने अच्छे कार्य करने में उनको शत-शत नमन है। इस अवसर पर रवि पोद्दार गांधी जन स्वराज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि डॉ नारायण सिंह अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए आजादी में भाग लिए और इस आजादी को आगे बढ़ने का काम किया।

इस अवसर पर महिला सेल सचिव सुनीता देवी ने कहा कि डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह ने आधुनिक बिहार के निर्माता थे उनके प्रयास से समस्तीपुर पूसा में कृषि विश्वविद्यालय स्थापना की वह बिहार के प्रथमउपमुख्यमंत्री रहे और अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर बिहार को आगे बढ़ाया ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को मेरा शत-शत नमन है।

इस अवसर पर पवन शर्मा रोटी बैंक सहयोग समिति के संयोजक, ललिता देवी ,अर्चना देवी ,रिचा कुमारी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह को शत-शत नमन किया और उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण की।

17/06/2025

:- पैदल जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को मोटरसाइकिल चालक ने मारा जोरदार टक्कर मोटरसाइकिल चालक समेत बुजुर्ग व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी मायागंज किया रेफर*

सन्हौला भागलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट

मामला भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र से निकाल के सामने आया है घटना सन्हौला ब्लॉक के सामने बताया गया है जहां पर पैदल जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति को एक मोटरसाइकिल चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी और बुजुर्ग व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी है जिसे आम पब्लिक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कर दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला के इमरजेंसी में डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मायागंज रेफर कर दिया गया है बुजुर्ग व्यक्ति का नाम युगल यादव उम्र करीब 55 वर्ष पिता का नाम स्वर्गीय जट्टू यादव माधवपुर बथानी पंचायत के केवाचक का रहने वाला बताया जा रहा है बाइक चालक विकास कुमार उम्र करीब 17 वर्ष बताया जा रहा है पिता का नाम कमलेश्वरी ठाकुर घर पलवा का रहने वाला है मोटरसाइकिल चालक का मोटरसाइकिल पेट्रोल टंकी ब्लॉक के सामने लगाया गया है दोनों को रोड पर पड़े देखकर आम पब्लिक के सहयोग से एवं टेंपो ड्राइवर के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला पहुंचाया गया सूचना मिलने के बाद ही माधवपुर बथानी पंचायत के मुखिया मंजर आलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायल व्यक्ति का हाल समाचार लिया डॉक्टर से भी सलाह लिया मुखिया जी ने बताया कि मैं डॉक्टर से पूछा डॉक्टर ने बताया कि उनका बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है मुखिया मंजर आलम ने आम पब्लिक एवं टेंपो ड्राइवर का धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा है घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने वाले को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि ऐसे कार्य किए हैं मुखिया जी ने आम पब्लिक से यह भी अपील किया है कि अगर कहीं सड़क हादसा होता है तो आम पब्लिक या कोई भी हो पहले नजदीकी अस्पताल घायल व्यक्ति को जरूर पहुंचाएं

15/06/2025

बेगूसराय के रतनपुर में महायज्ञ का आयोजन किया गया।

Address

Begusarai

Telephone

+916299580289

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NationalKhabar18 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NationalKhabar18:

Share