05/10/2025
भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गोइठा बहियार में शव मिलने से सनसनी, शव की पहचान नौला वार्ड नं-19 निवासी चितरंजन यादव के 12 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है, शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है प्रथम दृष्टया मामला डूब जाने से मृत्यु होने का प्रतीत हो रहा है, मौके पर भगवानपुर थाना और नौला पिकेट की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया,पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। Report/Ayush kumar/Bhagwanpur/Begusarai
Begusarai24News Begusarai Police fans