Begusarai Star News

Begusarai Star News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Begusarai Star News, Media/News Company, Begusarai.

आप रहे कहीं भी पढे अपने शहरों और आस पास की , सच्ची और सटीक खबरें Begusarai ⭐ News पर
https://www.facebook.com/share/15ZYVhMvqs/

✍️
कोई भी रेलवे स्टेशन से संबंधित पोस्ट करवाने के लिए photo 📸(Short by name.......के साथ)facebook manager पर भेजें

🚂  #बेगूसराय_जमालपुर_खगड़िया रेलखंड पर 160 किमी की स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन!.... #बेगूसराय- #जमालपुर- #खगड़िया रेलखंड पर ...
31/07/2025

🚂 #बेगूसराय_जमालपुर_खगड़िया रेलखंड पर 160 किमी की स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन!....

#बेगूसराय- #जमालपुर- #खगड़िया रेलखंड पर रेलवे ट्रैक के स्लीपर बदलने का काम शुरू हो गया है। ट्रैक रिनुवल मशीन के जरिये पुराने स्लीपर निकाल कर उनकी जगह नए स्लीपर रखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुराने स्लीपर 52 किलोग्राम का था जबकि नए स्लीपर 60 किलोग्राम वजन वाला लगाया जा रहा है ताकि ट्रैक पर ट्रेनें सुरक्षित तरीके से फर्राटा भर सके। इसके लिए मानक के अनुरूप स्लीपर लगाना जरूरी है। ट्रैक पर बिछी गिट्टियों को हटा वहां नया 60 किलोग्राम वाला स्लीपर चढ़ाया जा रहा है। इस दौरान मशीन से ट्रैक को दुरूस्त कर ट्रैक के विभिन्न हिस्सों की भी जांच और मरम्मती की गई। यह काम विशेषज्ञ इंजीनियरों के टीम की देखरेख में करवाया जा रहा है। इसकी अलग से निगरानी भी वरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। हालांकि इस वजह से ट्रेनों के आवागमन पर खास असर नहीं पड़ा है। बताया गया कि इस काम के पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन 160 किमी प्रति घंटे हो जाएगा जो अभी प्रति घंटा 110 है।

#दिल्ली #पटना #छपरा #बलिया #वाराणसी

🚂25 जुलाई से अजिमाबाद-पटना एक्सप्रेस राजगीर से स्थाई रूप से चलेगी!....🚧 अब ये राजगीर से अहमदाबाद के बीच एक ही नंबर से चल...
24/07/2025

🚂25 जुलाई से अजिमाबाद-पटना एक्सप्रेस राजगीर से स्थाई रूप से चलेगी!....

🚧 अब ये राजगीर से अहमदाबाद के बीच एक ही नंबर से चलेगी !

🚂 25 जुलाई से गाड़ी संख्या 12948 अजीमाबाद एक्सप्रेस राजगीर से रात्रि 09:00PM में खुलेगी और तीसरे दिन अहमदाबाद दोपहर 03:50 PM में पहुंचेगी !

🚂 27 जुलाई को गाड़ी संख्या 12947 अजीमाबाद राजगीर बनकर अजीमाबाद से 09:50 PM मे खुलेगी और तीसरे दिन राजगीर सुबह 07:25 AM में पहुंचेगी!

🚧 स्टेशन ठहराव:- अहमदाबाद से पटना के बीच ठहराव समान रहेगी , पटना , पटना साहिब , बख्तियारपुर, बिहारशरीफ, नालंदा , राजगीर !

👉अब ये ट्रेन राजगीर से अहमदाबाद के बीच सप्ताह में 2 दिन चलेगी (बुध शुक्र)चलेगी !


🚂03233 /03234 भागलपुर और दानापुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन!!!🚆 19 जुलाई और  20 जुलाई को गाड़ी संख्या 03234 ...
22/07/2025

🚂03233 /03234 भागलपुर और दानापुर के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन!!!

🚆 19 जुलाई और 20 जुलाई को गाड़ी संख्या 03234 दानापुर से भागलपुर के लिए चलेगी ।

🚆 20 जुलाई और 21 जुलाई को गाड़ी संख्या 03233 भागलपुर से दानापुर के लिए चलेगी


बिहारवासियों की रेल यात्रा अब होगी और आसान एवं आरामदायक, शीघ्र ही मिलेगी 04 नई अमृत भारत ट्रेनें !....▶️ पटना-नई दिल्ली ...
08/07/2025

बिहारवासियों की रेल यात्रा अब होगी और आसान एवं आरामदायक, शीघ्र ही मिलेगी 04 नई अमृत भारत ट्रेनें !....

▶️ पटना-नई दिल्ली
▶️ दरभंगा-लखनऊ (गोमतीनगर)
▶️ मालदा टाउन-लखनऊ (गोमतीनगर)
▶️ सहरसा-अमृतसर
New Credit :-

🚂 वैशाली एक्सप्रेस 15 अगस्त से नई दिल्ली के बदले सकुरबस्ती स्टेशन जाएगी
07/07/2025

🚂 वैशाली एक्सप्रेस 15 अगस्त से नई दिल्ली के बदले सकुरबस्ती स्टेशन जाएगी

नालन्दा जिलावासियों की प्रमुख ट्रेनों में से एक बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 8 घंटे लेट राजगीर से सुबह 6 बजे खुली है उनका सोच...
03/07/2025

नालन्दा जिलावासियों की प्रमुख ट्रेनों में से एक बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 8 घंटे लेट राजगीर से सुबह 6 बजे खुली है उनका सोचिए जो इस ट्रेन का इंतेज़ार रात भर बिहार शरीफ जंक्शन पर किए होंगे
एक बार 14223 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के यात्रियों के बारे में सोचिए। वे 03265/66 RGD KGG RGD स्पेशल के कारण परेशान हैं, जो TIA और KGG पर 3 LRs के लिए 3 घंटे का समय लेती है। कृपया 14223 को छोड़ दें और इस अव्यवहारिक स्पेशल को रद्द करें।
14223 बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, एक आदर्श रात भर चलने वाली ट्रेन को एक दिन की इंटरसिटी ट्रेन में बदल दिया गया है।
पर्यटकों और छात्रों के लिए यह कितना बड़ा नुकसान है।
03265/66 स्पेशल को जल्द से जल्द रद्द किया जाना चाहिए।

,

Bihar Opinion Poll: बिहार में कौन है जनता का चहेता-नीतीश, तेजस्वी या कोई और?...कमेंट
25/06/2025

Bihar Opinion Poll: बिहार में कौन है जनता का चहेता-नीतीश, तेजस्वी या कोई और?...कमेंट

   #गोरखपुर को मिली दूसरी  🚂26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस22 जून,2025 से नियमित संचलनशनिवार ...
19/06/2025


#गोरखपुर को मिली दूसरी

🚂26502/26501 गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

22 जून,2025 से नियमित संचलन

शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन

गोरखपुर से 05.40 बजे प्रस्थान कर पाटलिपुत्र 12.45 बजे पहुँचेगी।

पाटलिपुत्र से 15.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 22.30 बजे पहुँचेगी।

रेलवे बोर्ड द्वारा Tatkal Ticket के नियम में बदलाव किया जा रहा है!!🚧1 जुलाई 2025 से केवल Aadhaar आधारित यूज़र्स ही IRCTC...
12/06/2025

रेलवे बोर्ड द्वारा Tatkal Ticket के नियम में बदलाव किया जा रहा है!!

🚧1 जुलाई 2025 से केवल Aadhaar आधारित यूज़र्स ही IRCTC वेबसाइट/ऐप से Tatkal टिकट बुक कर सकेंगे।

🚧OTP वेरिफिकेशन 15 जुलाई से अनिवार्य।

🚧एजेंट पहले 30 मिनट में बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

🚇खुशखबरीबिहार वालों को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है जो की जोगबनी से पटना के बीच में चलेगी वाया पूर्णिया होते...
10/06/2025

🚇खुशखबरी
बिहार वालों को एक और वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है जो की जोगबनी से पटना के बीच में चलेगी वाया पूर्णिया होते हुए इस वंदे भारत का बहुत जल्दी उद्घाटन होने वाला है जुलाई में ट्रेन का रूट पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, बख्तियारपुर होते हुए पटना जंक्शन पहुंचेगी

🚂 लेकर आया नया ऑल इन वन सुपर एडवांस ऐप🚂
19/05/2025

🚂 लेकर आया नया ऑल इन वन सुपर एडवांस ऐप🚂

यात्रीगण गण कृपया ध्यान दें।।अब सहरसा नहीं बल्कि ललितग्राम से चलेगी🚂 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट ...
16/05/2025

यात्रीगण गण कृपया ध्यान दें।।
अब सहरसा नहीं बल्कि ललितग्राम से चलेगी
🚂 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

ललितग्राम और सहरसा के बीच ठहराव
:- प्रतापगंज, राघोपुर, सरायगढ़, सुपौल, गढ़बरूआरी

19 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक
ट्रेन रेक: गाड़ी सं. 12553/12554 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के रेक द्वारा परिचालन।

🚂गाड़ी सं. 05516 सहरसा-ललितग्राम स्पेशल

चलने की तिथि : 19 मई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन

🚂प्रस्थान: सहरसा से शाम 16:00 बजे, गढ़बरूआरी – 16:18, सुपौल – 16:33, सरायगढ़ – 17:05, राघोपुर – 17:23, प्रतापगंज – 17:38, ललितग्राम – 18:10 बजे

गाड़ी सं. 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल

चलने की तिथि: 20 मई 2025 से 01 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन

🚂प्रस्थान : ललितग्राम से सुबह 03:45 बजे, प्रतापगंज – 04:00, राघोपुर – 04:13, सरायगढ़ – 04:28, सुपौल – 04:58, गढ़बरूआरी – 05:10, सहरसा – **05:55 बजे

NOTE :- जो ट्रेन ललितग्राम से खुलेगी वह ट्रेन सहरसा के रास्ते नई दिल्ली तक जायेगी। वापसी में जो ट्रेन नई दिल्ली से वापस आयेगी वह ट्रेन सहरसा के रास्ते सरायगढ़ तक रहेगी।

Address

Begusarai
851101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai Star News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share