
31/07/2025
🚂 #बेगूसराय_जमालपुर_खगड़िया रेलखंड पर 160 किमी की स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन!....
#बेगूसराय- #जमालपुर- #खगड़िया रेलखंड पर रेलवे ट्रैक के स्लीपर बदलने का काम शुरू हो गया है। ट्रैक रिनुवल मशीन के जरिये पुराने स्लीपर निकाल कर उनकी जगह नए स्लीपर रखे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पुराने स्लीपर 52 किलोग्राम का था जबकि नए स्लीपर 60 किलोग्राम वजन वाला लगाया जा रहा है ताकि ट्रैक पर ट्रेनें सुरक्षित तरीके से फर्राटा भर सके। इसके लिए मानक के अनुरूप स्लीपर लगाना जरूरी है। ट्रैक पर बिछी गिट्टियों को हटा वहां नया 60 किलोग्राम वाला स्लीपर चढ़ाया जा रहा है। इस दौरान मशीन से ट्रैक को दुरूस्त कर ट्रैक के विभिन्न हिस्सों की भी जांच और मरम्मती की गई। यह काम विशेषज्ञ इंजीनियरों के टीम की देखरेख में करवाया जा रहा है। इसकी अलग से निगरानी भी वरीय अधिकारियों द्वारा की जा रही है। हालांकि इस वजह से ट्रेनों के आवागमन पर खास असर नहीं पड़ा है। बताया गया कि इस काम के पूरा होने के बाद ट्रेनों का परिचालन 160 किमी प्रति घंटे हो जाएगा जो अभी प्रति घंटा 110 है।
#दिल्ली #पटना #छपरा #बलिया #वाराणसी