
15/05/2025
सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड परीक्षा में आर सी एकेडमी पोखरिया का शत प्रतिशत परीक्षाफल रहा। आयुष कुमार ने 95.4% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया , वहीं रचना कुमारी ने 94.4% लाकर द्वितीय एवं सन्नी भारद्वाज तथा रमेश कुमार ने (92.4%) लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस बात की जानकारी विद्यालय के निर्देशक मुकेश कुमार ने दी ,उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के सकारात्मक मार्गदर्शन के वजह से छात्र - छात्राओं ने बेहतर अंक प्राप्त किया । प्राचार्या सोनी कुमारी ने सफल छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सन्नी भारद्वाज ने गणित में सर्वाधिक 98 अंक लाकर विद्यालय तथा जिला का नाम रौशन किया।बताते चले कि अन्य छात्रों में प्रताप आनन्द (89%),प्रियांशु राज (89%), निधि कुमारी (87%), आर्यन राज (83%), सुहानी (81%),हम्मादअली(81%),रूपांजलि (80%) ने अंक प्राप्त किए । परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यालय के निर्देशक एवं प्राचार्या ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया ।