AISA Begusarai

AISA Begusarai AISA is a radical students movement defending the principles of Equality, Gender Justice, Education & Employment from the assault of Neo-liberal Policies.

Manifesto:
AISA is a revolutionary, democratic students’ organization. We have led struggles for the democratization of campus life, for a pro-people and scientific education system and for the right to education and employment. Through mobilizing the revolutionary, left, democratic and liberal sections of the student community, we are committed to organizing a broad-based students’ movement as a

n important organ in the revolutionary transformation of Indian society. AISA derives it’s ideological path from the progressive ideologies of democratic movements. We believe that Marxism is the science of revolutionary change and human emancipation. Through waging a relentless struggle against reactionary ideologies and cultural values, we are committed towards a creative and popular propagation of scientific culture, democracy and modern thought. AISA integrates itself with all democratic movements of the Indian people. In giving them a coherent, democratic ideological and political line, we accept the role of CPI-ML as the true communist party. We emphasize the solidarity of the students’ movement with struggles of the working class, especially with revolutionary peasant struggles in our country. The formation of AISA in 1990 came about through the integration of student movements inspired by the ideological line of the Naxalbari peasant revolt as well as those who derived their understanding from the 1974 peoples’ movement in Bihar. Over the years, AISA has emerged as a popular left students’ organization struggling against the anti-student, anti-people right-wing organization like NSUI and ABVP, exposing at the same time opportunist and semi-anarchist trends in the left democratic movement. The hollow “left” rhetoric and ritual activities of SFI and AISF have become completely disconnected with the democratic aspirations of students and the dynamic student movement. Through following an opportunist ideological- political line, they have gradually declined and become marginalized forces in the student movement. Especially in the Hindi-Urdu speaking areas they could never become the representative forces of the aspirations of the student community. Similarly, AISA has provided a positive negation of the semi-anarchist tendencies of those organizations which identify with the Naxalbari movement but fail to distinguish the difference between the mass organization and the party.

24 सितंबर को आइसा करेगी मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव**वामपंथी, सामजवादी और प्रगतिशील छात्र संगठनों का मोर्चा बना कर छात...
10/09/2024

24 सितंबर को आइसा करेगी मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव*

*वामपंथी, सामजवादी और प्रगतिशील छात्र संगठनों का मोर्चा बना कर छात्रसंघ चुनाव में उतरने के लिए पहल करेगी आइसा - सबीर*

बेगूसराय.

छात्र संघ चुनाव का बिगुल बजते ही ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने चुनाव में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को आइसा ने जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन किया. जिसमें जिले के सभी 18 प्रखंड और 5 महाविद्यालयों के छात्र नेता और कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया.

कन्वेंशन के मुख्य वक्ता आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति आने के बाद फीस में लागतार बढ़ोतरी हो रही है। इससे छात्र पढ़ाई छोड़ने तक मजबूर हैं। सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निरंकुश रवैए से छात्र तनावपूर्ण स्थिति में है। बड़े बड़े बिल्डिंग तैयार हुए हैं लेकिन कैम्पस में शैक्षणिक वातावरण कैसे तैयार हो इसकी कोशिश दूर - दूर तक नजर नही आ रही है परिणामस्वरूप छात्र लागतार कैंपस से दूर होते जा रहे।

वही उच्च शिक्षा में छात्रों के सहभागिता बढ़ाने और सुविधा की ढ़ोल पीटने वाली मोदी - नीतीश सरकार आज स्नातक में छात्रों का नामांकन सुनिश्चित नही कर पा रही है. आज मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले बेगुसराय सहित अन्य जिले में हजारों छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रह गए है. विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन के नाम पर छात्र-छात्राओं से लाखों रुपए लूट लिए जब नामांकन लेने की बारी आई तो सीट फुल होने का हवाला देकर अपने जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ लिया. आखिर जिन छात्रों का नामांकन नही होने की वजह से एक वर्ष बर्बाद हो गया इसका जिम्मेदारी कौन लेगा? जब हर साल लगातार इंटर पास करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ रही है तो आखिर सरकार को स्नातक में सीट बढ़ोतरी करने में और नए विश्वविद्यालय की स्थापना करने में क्या परेशानी है? दरसल यह सरकार नहीं चाहती है गरीब के बच्चे भी पढ़ लिख कर आगे बढ़े. और एक जागरूप, तर्कशील नागरिक बने।

उन्होंने मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा कि 3वर्षों के लंबे अंतराल के बाद छात्रसंघ चुनाव होने जा रहा है हम इस फैसले का स्वागत करते है. साथ ही मांग करते है की छात्रसंघ के चुने गए पदाधिकारी को उनके संवैधानिक अधिकार भी प्रदान की जाए छात्रसंघ चुनाव सिर्फ हाथी का दांत बनाकर ना रहा जाए. हमारा संगठन छात्र विरोधी सांप्रदायिक ताकतों के विरुद्ध व्यापक वाम-जनवादी एकता का पक्षधर रहा है. इसलिए आइसा सभी समान विचारधारा वाली, वामपंथी, सामजवादी और प्रगतिशील छात्र संगठनों एक साथ मोर्चा बना कर चुनाव में उतरने के लिए पहल करेगी.

मौके पर आइसा के राज उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा की बेगूसराय के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज गणेश दत्त महाविद्यालय आज बिचौलियों का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है. आए दिन गांव देहात से आने वाले छात्र इन बिचौलियों का शिकार हो रहा है. महाविद्यालय का माहौल हिंसक होते जा रहा है. जिस वजह से छात्र छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.आज शैक्षणिक अराजकता चरम पर है परीक्षा में बैठने पर भी छात्रों को अनुपस्थित बताकर फेल कर दिया जा रहा है विश्वविद्यालय मुख्यालय दरभंगा की दौड़ लगाते- लगाते छात्र आर्थिक और मानसिक पीड़ा से गुजर रहे है. लेकिन महाविद्यालय प्रशासन को इन सबसे कोई मतलब नहीं है अगर यही कुव्यवस्था बरकरार रही तो हमारा संगठन चुप नहीं बैठेगा. हम इसके खिलाफ आर पार के आंदोलन में जाएंगे.

आज के इस कन्वेंशन से 19 सितंबर को जी.डी. कॉलेज का यूनिट सम्मेलन, 21 सितंबर को एसबीएसएस कॉलेज , 23 को एस के महिला कॉलेज का यूनिट सम्मेलन करते हुए 24 सितंबर को मिथिला विश्वविद्यालय का घेराव करने का फैसला सर्वसहमति से पारित हुआ।

कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनू फरनाज, एवं संचालन जिला सचिव असीम आनंद ने की मौके पर करन कुमार , विशाल कुमार , पुतुल कुमारी , नेहा कुमारी , ईशान कुमार , रौशन कुमार , श्रेया कुमारी , आलोक ,कुमार , प्रशांत कुमार , आरिफ , रौनक कुमार , राजा कुमार , नितु कुमारी , स्वीटी कुमारी , सपना कुमारी , विवेक कुमार , करन कुमार , रजनीश कुमार , निखिल कुमार ,शाहरूख राइन ,हिमांशु कुमार , अभिनाश कुमार समेत सैकड़ो छात्र मौजूद थे !

दो महीने पहले IIT BHU कैम्पस में एक छात्रा का गैंगरेप हुआ। जबर्दस्त छात्र आंदोलन के दवाब के बाद उस समय एफआईआर दर्ज हो पा...
31/12/2023

दो महीने पहले IIT BHU कैम्पस में एक छात्रा का गैंगरेप हुआ। जबर्दस्त छात्र आंदोलन के दवाब के बाद उस समय एफआईआर दर्ज हो पाया था। अपराधियों की गिरफ्तारी, न्याय और GSCASH की मांग को लेकर आंदोलनकारी आइसा नेताओं सहित अन्य छात्र -छात्राओं पर फर्जी एफआईआर के जरिए दमन की कोशिश हुई।

अन्तःतः अब 60 दिन बाद इस घटना में शामिल 3 अपराधियों को पकड़ा गया हैं. ये सभी BJP के पदाधिकारी हैं. यही भाजपा आरएसएस का चाल, चरित्र और चेहरा है।

भाजपा और आरएसएस नेताओं के करीबी होने की वजह से लंबे समय के बाद बीएचयू एवम् देशभर में चले आंदोलन के दवाब में गिरफ़्तारी हुई है।

भाजपा का महिला उत्पीड़न का शर्मनाक मॉडल कठुआ, उन्नाव से लेकर बीएचयू तक जारी है।

27/12/2023

AISA General Secretary, comrade Prasenjeet appeals to the student-youth of the country to join AISA's National Campaign,
Young India Charter 2024: Signature Campaign

Modi Sarkar ke Das Saal!
Young India ke Das Savaal!

Jumla Nahi Javab Do!
Das Saal Ka Hisab Do!

17/12/2023
भाजपा हराओ, शिक्षा -रोज़गार, सामाजिक न्याय बचाओ!चार वर्षीय स्नातक कोर्स के खिलाफ खड़े हों! बेतहाशा फीस वृद्धि पर रोक लगा...
09/12/2023

भाजपा हराओ, शिक्षा -रोज़गार, सामाजिक न्याय बचाओ!

चार वर्षीय स्नातक कोर्स के खिलाफ खड़े हों! बेतहाशा फीस वृद्धि पर रोक लगाओ!

शहीद भगत सिंह- अंबेडकर के सपनों का भारत बनाने के लिए आगे बढ़ो!

आइसा बिहार का
15 वां
राज्य सम्मेलन,
23-24 दिसंबर 2023,
रोहित -चंद्रशेखर हॉल ( आई.एम.ए. हॉल) गांधी मैदान, पटना.

09/11/2023

*शिक्षा विभाग के सचिव के .के पाठक का आइसा ने किया पुतला दहन*

*इक्कीस लाख छात्रों के नाम काटने के खिलाफ और स्कूलों ,कॉलेजों में समुचित व्यवस्था के लिए आइसा (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) का राज्यव्यापी आह्वान पर बेगूसराय के जी डी कॉलेज में प्रसाशनिक भवन के समक्ष छात्र नेता ईशान कुमार के नेतृत्व में आइसा कार्यकर्ताओं ने आक्रोषपूर्ण पर्दर्शन करते हुए शिक्षा विभाग के सचिव के.के पाठक का पुतला दहन किया वही पर्दर्शन को संबोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष अजय कुमार और नगर अध्यक्ष सोंनु फर्नाज ने कहा कि शिक्षा विभाग के सचिव के के पाठक द्वारा तानशाही रवैया अपनाया जा रहा है ,शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना है तो सबसे पहले बजट का 10 % सरकार को खर्च करना पड़ेगा ,स्कूलों कॉलेजों में समुचित बुनियादी व्यवस्था को बहाल करना होगा , के के पाठक जी को छात्रो का नही आने का जमीनी कारण पता करना होगा लेकिन महोदय सबसे आसान तरीका नाम काटना ढूंढ लिए शिक्षा व्यवस्था का चौपट हालात का जिम्मेवार शिक्षा विभाग है न कि सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र है ,आखिर क्या कारण है कि मजदूर क्लास के लोग भी प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ने भेज रहे है , इन सभी कारणों का पता लगा कर सकारात्मक कार्यवाइ के तरफ बढ़ना चाहिए वही कॉपरेटिव कॉलेज यूनिट अध्यक्ष करन कुमार और आरिफ ने कहा कि तीन दिन तक कॉलेज नही आने पर कॉलेज से नोटिस भेजा जा रहा है और जब छात्र दूर -दराज 200 रुपया भारा लगा कर क्लास के लिए पंहुचते है तो सिर्फ अटेंडेंट बना कर भगा दिया जाता है क्यों कि कॉलेज में क्लास के लिए व्यवस्था में भारी कमी है , जिसके वजह से छात्र आना नही चाहते है छात्राओ के लिए जिला में किसी कॉलेज में महिला छात्रावास चालू नही है जिससे बड़े पैमाने पर छात्राओ को परेशानी का सामना करना पर रहा है , इस लिए शिक्षा विभाग के सचिव को कॉलेज के व्यवस्था को बेहतर करे तभी 75 % अटेंडेंस वाला नियम लागू करे ।
वही मौके पर सूरज कुमार, पंकज कुमार , दिवाकर कुमार ,राजेश कुमार ,अभिमन्यु ,अभिनाश कुमार शामिल थे ।

30/10/2023

लेफ्ट- डेमोक्रेटिक छात्र संगठन के नेतृत्व में कॉपरेटिव कॉलेज से सैकड़ो छात्र -युवाओं द्वारा बेगूसराय में धर्म के नाम पर दंगा भड़काने वाले भाजपा सांसद गिरिराज सिंह का अर्थी जुलूस निकाला गया !
गिरिराज सिंह मुर्दाबाद ...
हिन्दू - मुस्लिम एकता जिंदाबाद

Address

Kachhari Road
Begusarai
851101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AISA Begusarai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share