16/02/2024
बिहार में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा: ट्रैक्टर पलटने से दो बच्चों की मौत, एक दर्जन मासूम गंभीर रूप से घायल
: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बेगूसराय से आ रही है, जहां दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर पलटने से यह हादसा हुआ है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। जानकारी के मुताबिक, बखरी थाना क्षेत्र के बगरश के पास मोइन विशनपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकला था। मां सरस्वती की प्रतिमा के साथ ट्रैक्टर पर बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे सवार थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।