The Begusarai Updates

The Begusarai Updates Trusted digital media house of Begusarai district of Bihar state.

infrastructure
rail
road
politics
dharma
climate
and more breaking news and updates all provided here.

12/07/2025

चेरिया बरियारपुर प्रखंड से दो प्रखंड को जोड़ता है पबरा घाट

पबरा गांव के राम रतन साह ने बताया कि इस घाट से पवड़ा गांव ही नहीं, सदर प्रखंड और बीरपुर प्रखंड के कई गांवों के लोग रोजाना सफर करते हैं। करीब 1000 यात्री रोज इस घाट से गुजरते हैं। यह जलमार्ग काफी पुराना है। अब नाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग घंटों घाट पर खड़े रहते हैं। पहले इस घाट का सरकारी टेंडर होता था। अब वह भी बंद कर दिया गया है। अंचल कार्यालय सालाना व्यवस्था भी ठीक से नहीं करता। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि या तो बड़ी नाव की व्यवस्था की जाए या पुल का निर्माण कराया जाए।

11/07/2025

52 शक्तिपीठ और सिद्धपीठ में शामिल माता जयमंगला के मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। कॉरिडोर के बाद गुम्मद की ढलाई का काम पूर्ण हो चुका है।

जयमंगला गढ़ मंदिर, मंझौल बेगूसराय बिहार

दरभंगा के सांसद तो केंद्रीय मंत्री नहीं हैं। बेगूसराय रेलवे स्टेशन कब बनेगा वर्ल्डक्लास
11/07/2025

दरभंगा के सांसद तो केंद्रीय मंत्री नहीं हैं। बेगूसराय रेलवे स्टेशन कब बनेगा वर्ल्डक्लास

दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 335 करोड़ रुपए होंगे खर्च

10/07/2025

अभी अभी - बेगूसराय में लोहियानगर ROB पर भी और NH 31 पर महाजाम का नजारा क्यों दिख रहा है....

बेगूसराय के गढ़पुरा हारिगिरीधाम का होगा देवघर के तर्ज पर विकास ..... केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की घोषणा...
10/07/2025

बेगूसराय के गढ़पुरा हारिगिरीधाम का होगा देवघर के तर्ज पर विकास .....
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने की घोषणा...

10/07/2025

यह वायरल वीडियो चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के निवासी युवक का बताया जा रहा है......

09/07/2025

बेगूसराय जिला के किसी क्षेत्र से गुजरता हुआ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का काफिला....

बेगूसराय रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास परियोजना का टेंडर कब होगा?
09/07/2025

बेगूसराय रेलवे स्टेशन के वर्ल्ड क्लास परियोजना का टेंडर कब होगा?

बिहार के विकास को अमृत भारत की रफ्तार!
4 नई ट्रेनों का ऐलान– अब सफर होगा और भी शानदार, सुविधाजनक और तेज।

09/07/2025

चलती ट्रेन को वैक्यूम करने वाले को RPF ने पकड़ा । बेगूसराय स्टेशन और बरौनी जंक्शन के बीच तिलरथ के समीप का मामला है. बेगूसराय स्टेशन से खुलने के बाद बेगूसराय सिंघौल के बीच दो गाड़ियों वैक्यूम में रुकी । गाड़ी संख्या 12553 अप में वैक्यूम कर उतरने वाले 2 व्यक्ति को पकड़ा गया जबकि गाड़ी संख्या 15713 अप में वैक्युम कर उतरने वाले कुल 7 व्यक्तियों को पकड़ा गया । इस प्रकार कूल 9 व्यक्तियों को आरपीएफ बेगूसराय के द्वारा पकड़ा गया । सभी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कांड पंजीकृत कर न्यायालय बरौनी में अग्रसारित किया गया । उक्त जानकारी अरविन्द कुमार सिंह, निरीक्षक सह पोस्ट कमांडर, आरपीएफ बेगूसराय ने दी।

09/07/2025

बिहार सरकार के सबसे सफल नीति में आप किस नीति को मानते हैं?
शराबबंदी
बालू बंदी
अश्लील गाना बंदी

सावन से पहले चिकेन प्रेमियों में शोक की लहर देखने को मिल रहा है। यह नहीं होना चाहिए। क्योंकि वेजिटेरियन होने से लोगों को...
09/07/2025

सावन से पहले चिकेन प्रेमियों में शोक की लहर देखने को मिल रहा है। यह नहीं होना चाहिए। क्योंकि वेजिटेरियन होने से लोगों को कई तरह के फायदे होते हैं। सिर्फ सावन भर क्यों साल भर क्यों नहीं छोड़ना चाहते हैं लोग ?

09/07/2025

बेगूसराय में बंदी कैसा रहा?

Address

Begusarai

Telephone

+916206739316

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Begusarai Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Begusarai Updates:

Share