Khabar Fast 24tv

Khabar Fast 24tv Khabar Fast 24tv

21/08/2024

एससी एसटी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले भारत बंद का असर बेगूसराय में देखा गया

10/08/2024

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की बेगूसराय जिला इकाई के द्वारा अपने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया।
आंदोलन के दौरान कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट के समक्ष एआईवाईएफ से जुड़े आंदोलनकारी नौजवानों ने जमकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी किया। आंदोलन के दौरान उसे समय स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई जब सदर अनुमंडलाधिकारी दलबल के साथ आंदोलनकारी नौजवानों के बीच पहुंचे और बल प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की कर प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास करने लगे, जिससे आंदोलनकारी आक्रोशित हो उठे। आंदोलनकारी नौजवान नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी झड़प होने लगी। आक्रोशित आंदोलनकारी उत्तरी गेट के सामने ही बीच सड़क पर बैठ गए इसके बाद दोनों तरफ से काफी देर तक झड़प होती रही, इस दौरान वहां की स्थिति काफी हंगामेदार बन गई। हंगामा होते देख समाहरणालय से जुड़े अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे और तनावपूर्ण स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए दोनो पक्षों को समझा बुझाकर बीच-बचाव करने लगे। काफी मशक्कत के बाद सदर अनुमंडलाधिकारी द्वारा ज्ञापन लेने पर राजी होने के बाद आक्रोशित आंदोलनकारी शांत हुए। इससे पूर्व एआईवाईएफ से जुड़े प्रदर्शनकारी जीडी कॉलेज मुख्य द्वार से जुलूस की शक्ल में बड़ी संख्या में झंडा-बैनर लिये हुए नारेबाजी करते मुख्य बाजार, थाना चौक, कचहरी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट के उत्तरी गेट पर पहुंचे जहां जुलूस सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला ने कहा कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करने का मांग अब आम जन भावना का रूप धारण कर लिया है। वर्तमान सत्ताधारी नेताओं के द्वारा बेगूसराय के साथ छल किया जा रहा है। आने वाले दिनों भी हम इसके लिये संघर्ष जारी रखेंगे, साथ ही स्थानीय कारखानों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में प्राथमिकता के लिये संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष बेगूसराय डेंगू महामारी के चपेट में रहा, बावजूद इसके डेंगू से बचाव का कोई उपाय नही किया जा रहा है.
ऐतिहासिक क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नौजवान नेता अभिनव अकेला ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि हर वर्ष दो करोड़ बेकार युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी के शासन में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। बेकारों को रोजगार तो नहीं ही मिला उल्टे मोदी सरकार की नीतियों ने रोजगार में लगे लोगों का भी रोजगार छिन गया है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। महिलाओं, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ उत्पीड़न काफी बढ़ गया है। इसे काबू करने के बजाए लोगों को पकौड़ा तलने और पान की दुकान खोलने की नसीहत देकर बेकारी से जूझ रहे युवाओं का माखौल उड़ाया जा रहा है। नौजवानों की समस्याओं को दूर करने के बजाय उनके धार्मिक भावना भड़का कर सांप्रदायिकता में उलझाया जा रहा है। मोदी सरकार तत्काल भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट संसद में पारित कर देश के सभी बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी करें। साथ ही युवा विरोधी अग्निवीर योजना एवं तीनों अपराध कानून को तत्काल सरकार वापस ले.
प्रदर्शनकारीयों को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि एक तरफ बेकारी चरम पर है, उसे दूर करने के बजाय कई सालों की मेहनत करने के बाद कोई भी परीक्षा देने के लिए छात्र नौजवान जब परीक्षा केंद्र जाते हैं तो उन्हें पता चलता है कि या तो उनका पेपर लीक हो गया है या फिर सरकार ने ही सीटों में धांधली कर बेच दिया है। देश के युवाओं का भविष्य वर्तमान सरकार के रहते चक्रव्यूह के चंगुल में फंस गया है। इसके खिलाफ संगठित होकर आर पार का संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है..... बाइट.......
एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार एवं जिला सचिव सत्यम भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि एक तरफ पेट्रोल डीजल रसोई गैस सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है, महंगाई चरम पर है तो दूसरी तरफ सरकारी और निजी क्षेत्र के देशभर में लाखों पद रिक्त पड़े हुए है, इसपर सरकार जानबूझकर बहाली नहीं कर रही है। सरकार बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलने तक पंद्रह हजार प्रति माह बेकारी भत्ता देने की व्यवस्था करे...
आंदोलन के दौरान खुशी, रौनक, उजाला, भावना, पूर्व उपमेयर राजीव रंजन, जावेद, मुखिया पवन सदा, विश्वजीत मधुकर, लखन, किशन, बिपीन, बसंत, सन्नी, पवन यादव, रजनीश यादव, पुरुषोत्तम कुमार, अंकित सिंह इत्यादि सहित दर्जनों नौजवान प्रमुख भूमिका में थे।

07/08/2024

नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 रामनगर उत्तराखंड के नैनीताल में ` बिहार बेगूसराय लाखों पंचायत वार्ड नंबर 8 के रहने वाले सार्जन पासवान के पुत्र रितेश कुमार पासवान ने नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रथम स्थान जीत प्राप्त कर गोल्ड मेडलिस्ट बने ` एवं नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कुल 11 राज्य के टिम प्रतियोगिता में शामिल थे जिसमें बिहार को द्वितीय स्थान जीत प्राप्त कर बिहार एवं बेगूसराय जिले में लाखों पंचायत का नाम भी रोशन किया।
जिसमें बिहार डांस संगठन के डायरेक्टर सन्नी एडवर्ड एवं विशाल सर ने बच्चों को ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किए और बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस खुशी में रितेश कुमार पासवान के ड्रीम्स डांस एकेडमी पर शिवम कुमार मनोज कुमार चंदन कुमार गुड्डू जी रवि रंजन सोनू सभी बच्चे एवं बच्चियों के गार्जियन के द्वारा रितेश कुमार पासवान को भव्य रूप से स्वागत किया गया। रितेश कुमार पासवान ने बताया कि अब डांस ओलंपिक से जुड़ रही है यह मेरा छोटा सा अचीवमेंट था और मेरे साथ जितने भी मेरे क्लास के बच्चे एवं बच्चियों हैं उनको भी मैं एक अच्छे प्लेटफार्म दूंगा स्टेट लेवल और पूरे इंडिया में एक अच्छा स्थान पर पहुंचाऊंगा

07/08/2024

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। इस बार बदमाशों ने बेगूसराय जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। जहां दो सगी बहनों के साथ तीन मनचलों ने हथियार के बल पर गैंग रेप करने की कोशिश की। यही नहीं परिजनों से शिकायत करने गई मां की भी जमकर पिटाई कर दी गयी। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तार नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस तीनों मनचलों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के लतराही के पास की है जहां सुनसान इलाके में मनचले युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की। बताया जाता है कि बेगूसराय स्थित मिलन चौक में कोचिंग से पढ़कर दोनों बहन घर लौट रही थी। तभी सुनसान जगह पर तीन युवकों ने दोनों सगी बहनों को पकड़ लिया और छेड़खानी करने लगा। हथियार दिखा दोनों बहनों के साथ गैंगरेप की कोशिश की। बताया जाता है कि वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बीए पार्ट वन की छात्रा बेगूसराय स्थित एक कोचिंग से पढ़कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान तीन युवकों ने हथियार के बल पर लतराही में पहले उसके साथ छेड़खानी करने लगा। उसके बाद दुष्कर्म की नीयत से मक्के की खेत में ले गया और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। बहन के रोने की आवाज सुनकर उसे बचाने पहुंची सगी बहन के साथ भी मारपीट किया और उसके साथ भी दुष्कर्म का प्रयास किया गया । लड़की ने जब शोर मचाया तब सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। पीड़िता तीनों युवकों को पहचानती है। पीड़िता ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार उक्त सभी आरोपी युवक दोनों बहनों को परेशान कर रहा था। पीड़िता ने बताया कि जब घटना की जानकारी देने दोनों बहन थाने पहुंची तब उसे कहा गया कि पहले इलाज कराओ उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं घटना के संबंध में सदर डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में थानाध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा सदर अस्पताल बेगूसराय में वीरपुर थाना की पुलिस पीड़िता से घटना से संबंधित बयान लिया गया। पीड़िता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि मुंह में पिस्टल डालकर मनचलों ने धमकी दिया कि अगर हल्ला करोगी तो दोनों को मार देंगे। हाथ को रुमाल से बांध दिया गया था। जब इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया तो मां आरोपी के घर पर शिकायत करने पहुंची तो उसे भी बेहरमी से पीटा गया। मां का भी इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में सदर डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला छेड़खानी का प्रतीत हो रहा है। दो दो बहनों के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया है। गांव के मनचलों की शिकायत करने जब लड़की की मां उसके परिजनों के पास पहुंची तो उसकी भी पिटाई की गयी। भास्कर रंजन ने दावा किया है कि जल्द ही तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। वही बेगूसराय के एसपी मनीष भी कार्रवाई की बात कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तार नहीं हो पाई है।

06/08/2024

बेगूसराय सदर प्रखंड अंतर्गत चादवारा ग्राम स्थित श्री सहजानंद यादव के आवासीय परिसर में ,बेगूसराय जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा एक दिवसीय बैठक सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम बैठक के मुख्य अतिथि डॉ तनवीर हसन माननीय पूर्व विधान पार्षद जी के उपस्थिति में जिला अध्यक्ष मोहित यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला पार्टी के सभी जिला उपाध्यक्ष,जिला महासचिव, जिला सचिव, जिला कार्यकारी के सदस्यों ,पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष ,सभी प्रखंड प्रधान महासचिव ,सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ,सभी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव ,सभी पंचायत अध्यक्ष पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं सम्मानित साथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि डॉ तनवीर हसन ने कहा राष्ट्रीय जनता दल उपेक्षित वर्गों अधिकार की लड़ाई, दलितों की अधिकार की लड़ाई, अल्पसंख्यकों की अधिकार की लड़ाई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद जी के नेतृत्व में लड़ते आ रही है ,आज देश का राजनीति हास्य पर है। गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, अति पिछड़ों का अधिकार छीना जा रहा है, दलित एवं महादलितो को अधिकार से वंचित किया जा रहा है। जिसका सैकड़ो जीता जागता उदाहरण है ,आर्थिक न्याय के महानायक माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में जातीय जनगणना कराया गया जातीय जनगणना के उपरांत आरक्षण का सीमा बढ़कर 75% किया गया आरक्षण को समाप्त करने पर केंद्र सरकार तुली हुई है बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को भारतीय संविधान की 9वीअनुसूची मे शामिल करने की मांग राजद सांसदो के द्वारा किया गया केंद्र के डबल इंजन की सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सांसदों के द्वारा लगातार आंदोलन आरंभ है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ललन यादव ने कहा बिहार में महा जंगल राज काइम हो गया है प्रत्येक दिन हत्याएं ,लूट ,अपहरण, सामुहिक बलात्कार की घटना घट रही है ।बिहार में अपराधी वेलगाम हो गया है इस स्पष्ट हो गया है अपराधी ,मुख्यमंत्री, पुलिस गठजौर की सरकार चल रही है ,राष्ट्रीय जनता दल आम अमाम के लिए आंदोलन करता रहेगा, बैठक को संबोधित करते हुए डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहीं राष्ट्रीय जनता दल मात्र एक ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के अधिकार के लिए आजीवन लड़ते आ रहा है ,बैठक को संबोधित करते हुए श्री राजवंशी महतो माननीय विधायक ने कहा राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं की पार्टी है ,विधानसभा से लेकर लोकसभा तक पार्टी कार्यकर्ताओं को विधायक विधान परिषद सांसद बनाने का मौका मिलता है ,बैठक को संबोधित करते हुए श्री उपेंद्र पासवान माननीय पूर्व विधायक ने कहा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा जो दलितों को सम्मान मिला यह सम्मान किसी संगठन के द्वारा दलितों को नहीं मिला है ,बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कार्यकर्ता पार्टी का रीड है। कार्यकर्ता विधायक सांसद से भी ऊपर हैं, राष्ट्रीय जनता दल के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने यह निर्णय लिया है कि सभी प्रखंडों में पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में जिला प्रधान महासचिव श्री राम शाखा महतो ,महानगर जिला अध्यक्ष श्री शिवजी महतो जिला उपाध्यक्ष हरे राम महतो जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव, तेघरा विधानसभा संगठन प्रभारी जनार्दन यादव ,बेगूसराय विधानसभा संगठन प्रभारी डॉ राम कैलाश महतो, साहेब पुर कमाल विधानसभा संगठन प्रभारी रामविलास यादव ,प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास, प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान सैफी, प्रखंड अध्यक्ष सहजानंद यादव ,प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो, प्रखंड अध्यक्ष राम तनुक यादव, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र रजक, प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल जब्बार, प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, महानगर प्रधान महासचिव अभिराम सिंह जिला उपाध्यक्ष मदन रजक, जिला कोषाध्यक्ष बहादुर यादव ,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष शिवनारायण राम ,मजदूर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रामानंद यादव ,युवा राजद जिला अध्यक्ष फैजू रहमान ,महिला सेल राजद जिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव, आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साहेब पासवान ,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पासवान ,नगर निकाय प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजय कुमार चंद्रवंशी ,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव मोतीलाल यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद मकबूल आलम ,युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश ,युवा राजद महिला सेल प्रदेश महासचिव श्रीमती सावित्री देवी ,पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव ब्रह्मदेव यादव ,युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सहनी, वही कार्यक्रम में उपस्थित धनिक लाल दास ,पवन पोद्दार ,डॉक्टर सूरज यादव ,राजाराम पासवान, मोहम्मद महफूज आलम, सरस्वती सरस्वती चंद्र ठाकुर, मोहम्मद साजिद ,प्रभु यादव ,संजय दास, रेखा देवी, पूनम रजक ,भुवन कुमार ,मोहम्मद मनोहर आलम, इत्यादि सैकड़ो के संख्या में साथी उपस्थित थे ।

05/08/2024

अपने ही संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री का भारी विरोध : हड़ताली ANM ने गिरिराज सिंह के काफिले को रोका, गाड़ी छोड़कर बाइक से भागे बीजेपी नेता ।।बेगूसराय में NHM कर्मियों ने जमकर किया बवाल : केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का किया घेराव, समस्या सुने बगैर गाड़ी छोड़ बाइक से भागे सांसद ।।
04 : 08 : 2024

बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ही संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। गिरिराज सिंह एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे थे। इस दौरान अपने विभिन्न मांगों को लेकर एएनएम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को घेरकर जमकर हंगामा। भारी हंगामें के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां से जैसे तैसे निकलकर चलते बने। दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिशुनपुर रोड स्थित उमर बालिका गर्ल्स स्कूल के पास पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे, तभी इनकों विरोध का सामना करना पड़ा। इससे पहले कैंटीन चौक के पास घेराव की कोशिश की गई थी। काफिला के नहीं रुकने पर दर्जनों एएनएम पैदल चलकर उमर बालिका गर्ल्स स्कूल पहुंच गईं और कार्यक्रम खत्म होते ही गिरिराज सिंह के काफिले को घेरकर हंगामा शुरू कर दिया। संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मियों ने भी अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर घेवार किया है। दरअसल, पिछले 22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्य कर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एएनएम कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं। उन लोगों की 12 सूत्री मांगों में सबसे प्रमुख समान काम के लिए समान वेतन की मांग है लेकिन कर्मियों का आरोप है कि जिला प्रशासन एवं सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। कर्मियों ने बताया कि एक ही काम के लिए कुछ कर्मियों को अस्सी हजार से एक लाख तक वेतन दिया जाता है जबकि उन्हें महज दस से पंद्रह हजार रुपए दिए जाते हैं। उनका कहना था कि जैसे ही उन्होंने अपना मांग पत्र सौंपने की कोशिश की गिरिराज सिंह गाड़ी छोड़कर बाइक से फरार हो गए। आधे घंटे बाद पुलिस ने मंत्री की गाड़ी को मुक्त कराया। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर आक्रोशित एएनएम ई रिक्शा से शक्ति वाटिका के लिए रवाना हुईं हैं।

03/08/2024

बेगूसराय में इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत , परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप ।

02 अगस्त 2024 Friday

: बेगूसराय में ऑपरेशन के बाद निजी अस्पताल में इलाजरत होमगार्ड जवान की मौत के बाद बवाल हो गया है। मौत से आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के पास जमकर हंगामा किया है। घटना पावर हाउस रोड में स्थित डॉ. अखिलेश कुमार के अस्पताल की है। बताया जा रहा है कि चकिया थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान मटिहानी थाना क्षेत्र के चकोर निवासी राम प्रमोद सिंह के हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां कल ऑपरेशन हुआ और आज अस्पताल में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के भाई राम प्रकाश सिंह ने बताया कि कल शाम हाइड्रोसील का ऑपरेशन हुआ था। आज सुबह में लैट्रिन और उल्टी होने लगा तो डॉक्टर ने कहा सब ठीक हो जाएगा।उसके बाद जहर की सूई देकर मार दिया गया। किडनी निकालने की कोशिश की गई, लेकिन इसी बीच परिजन आ गए तो किडनी नहीं निकाल सके। इसके बाद जांच के लिए दूसरे जगह भेज दिया गया। जहां मृत्यु घोषित कर दिया गया है। हम लोग लाश लेकर फिर से वापस पहुंचे तो डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर फरार हो गया ।
इधर हंगामा की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में डॉक्टर से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

02/08/2024

बेगूसराय वीरपुर क्षेत्र अंतर्गत नौल पंचायत में गाड़ा गावं मां शारदे निशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमे उद्घाटन समारोह में उपस्थित उद्घाटन कर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, नौला शिविर पुलिस ,प्रेम कुमार, वार्ड 3 वार्ड सदस्य मिना देवी , शिक्षका रिकुं देवी, निशा कुमारी, काजल कुमारी ,काजल कुमारी 2,सविता कुमारी,पैक्स अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, पुर्व पंच कौशल्या देवी,डॉक्टर बिक्रम कुमार, रम बरन जी यादि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

27/07/2024

भारत के देश रतन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 9वीं स्मृति दिवस मनाई गई।

देश रतन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय सर्वोदय नगर बेगूसराय में मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के एक मछुआरा परिवार में हुआ जो कि देश का पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र बनाने का क्षेत्र है। जिनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ हुए भारत के 14वें राष्ट्रपति बने जो 2007 से 2012 तक कार्यभार संभाला। वहीं इस मौके पर उपस्थित बेगूसराय के वर्तमान उपमेयर अनिता राय ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम 1962 में इसरो से आए और कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह भारत के राष्ट्रपति होने के साथ समाज से जुड़े रहे और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी वर्गों के जाति को मिलाकर देश चलाने का प्रयास किए ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन। इस मौके पर अधिवक्ता राजेंद्र महतो ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम हमारे भारत के 14वें राष्ट्रपति बने उनकी आज नवमी स्मृति दिवस मनाई जा रही है ऐसे महान पुरुष को मेरा सत सत नमन। इस मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, उपमेयर अनिता राय, वार्ड पार्षद उमेश राय, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, रविगांधी पोद्दार, जुल्फकार अली सहित उपस्थित सभी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

26/07/2024

बेगूसराय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने विपक्ष के द्वारा बजट को झुनझुना बताने को लेकर कहा की खिसियानी बिल्ली खंबा नोचने वाली हालत विपक्ष की है। वही लालू यादव के विशेष राज्य दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश के द्वारा सरेंडर करने पर कहा की राजनीति सत्ता के लिए होती है और सरकार बना कर लोगों की सेवा करने के लिए होती है। अगर लालू जी को इतनी चिंता थी 2010 से 2014 तक मंत्री थे तो मनमोहन सिंह सरकार से क्यों नहीं दिला दिए थे । दरअसल आज पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बेगूसराय पहुंचे थे और बजट को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था। इस दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि समस्या यह है कि विपक्ष के पास छाती पीटने का अलावा कुछ है ही नहीं, विपक्ष जब सत्ता में थे बरसों सत्ता में रहे 2014 से पहले तक लेकिन कभी भी इस लेवल का निवेश और संसाधन नहीं दिया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस बजट के लिए दिया है कि जो आज तक नहीं हुआ था। करीब 70000 करोड़ संसाधन बिहार के लिए मुहैया कराया गया। इतनी बड़ी उपलब्धि देखकर खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली हालत विपक्ष की है भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है भारत तभी बनेगा ना जब बिहार भी विकसित राज्य बनेगा। बिहार भारत का हिस्सा नहीं है यह विपक्ष के लोग रोना रोते थे बिहार बहुत पिछड़ा है और आज प्रधानमंत्री ने बिहार को दिया है काम किया है तो कहते हैं ऐसा नहीं है।यह झुनझुना नहीं है और राज्यों को भी दिया गया है। इसके साथ ही लाल यादव के द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश के द्वारा सरेंडर करने के सवाल पर कहा कि लालू यादव 2010 से 2014 तक रेल मंत्री थे मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे हम लोगों ने बिहार में 2012 में विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए पूरा गांधी मैदान भर दिए थे पहली बार दिल्ली के रामलीला मैदान को भर दिया था हम लोगों ने मनमोहन सिंह से शरद जी के नेतृत्व मिले थे ज्ञापन भी दिया था, रघुराम राजन का रिपोर्ट आया थे अगर उनको लगता था कि विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए था तो क्यों नहीं दिल दिया। विपक्ष के सरकार बचाने वाले बजत पर भी हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति किस लिए होती है राजनीति होती ही है सत्ता में आने के लिए सरकार बनाने के लिए, उस पार्टी का उस दल का उसे एलियांस का जो सोच है जो नीति है वह जमीन पर लागू करने के लिए सरकार क्या बचाना है जो हमारे साथ सहयोगी हैं उन सब को क्या चाहिए जो जहां हैं जो उनके साथ वादा किया गया है वह निभाया जा रहा है।
बाइट- आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

25/07/2024

बेगूसराय नगर निगम में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान/कितना सही है आईए जानते हैं जनता से

Address

Begusarai
Begusarai
851101

Telephone

+918102626634

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Fast 24tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Fast 24tv:

Share

Category