30/07/2025
आज दिनांक 30.07.2025 को बी. आर. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल, आर. टी. एस. बेगूसराय के विशाल प्रांगण में दो दिवसीय (30 एवं 31 जुलाई-2025) डी. ए. वी स्पोर्टस कलस्टर IV मीट-2025 का रंगारंग एवं भव्य आयोजन किया गया। इस खेल समारोह में डी. ए. बी. पब्लिक स्कूल के 23 विद्यालयों से आए हुए 262 छात्र-छात्राएँ भाग ले रहे हैं। इस खेल महोत्सव के मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्य प्रकाश जी (कार्यपालक निदेशक एवं बरौनी रिफाइनरी के प्रधान) थे। विशिष्ट अतिथि श्री भास्कर हजारिका जी (सी. जी. एम. एच. आर बरौनी रिफाइनरी एव बी. आर. डी. ए. वी स्कूल के अध्यक्ष), श्री मुकेश मिश्र (सी. जी. एम. एच आर.), श्री आशिष आनंद (ही. जी. एम. एच. आर), श्री नीरज कुमार (सी. एम. सी. एस. आर), श्री अनिल ढौंडियाल (कमान्डेंट सी. आई. एस. एफ.), श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर (सी. एम. ई. एम. एस., बी. आर. डी. ए. वी समन्यवक श्री मुकेश कुमार (सी. एम. ई. एम. एस.). एल. एम. सी. सदस्य डॉ ए. के. राय एवं डॉ ए. के. गुप्त एवं विभिन्न डी. ए. वी विद्यालयों से पधारे प्राचार्यगण ने वैदिक रीति से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्य प्रकाश जी ने खेल ध्वज फहराकर समारोह का आगाज किया। उसके बाद डी. ए. वी गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री कमल किशोर सिन्हा जी ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृतिचिह्न प्रदान कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। साथ ही अपना बहुमूल्य समय देने के लिए उनके प्रति आभार भी प्रकट किया। खेल समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्य प्रकाश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मैं कामना करता है। मुझे विश्वास है कि सभी बच्चे अपने-अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे साथ ही खेल भावना को समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के भावी जीवन के निर्माण के लिए खेल बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह के खेलों का आयोजन विद्यालय में अनवरत् होते रहना चाहिए। शिक्षा के साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों का आयोजन डी. ए. वी. विद्यालय कर रहा है इसके लिए मैं विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को हृदय से बधाई देता हूँ। विशिष्ट अतिथि माननीय श्री भास्कर हजारिका जी ने अपने संबोधन में कहा कि इन बच्चों को देखकर आज मुझे अपना बचपन याद आ रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास में खेल नींव का काम करता है। अतिथियों के स्वागतार्थ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत गान के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय की संगीत शिक्षिकाद्वय श्रीमती वंदना एवं श्रीमती वाणी के निर्देशन में संपन्न हुआ। मंच संचालन श्रीमती लीमा परेरा एवं श्रीमती अनुराधा कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापिका श्रीमती मंजू कुमारी ठाकुर ने किया।