Begusarai khabar

Begusarai khabar Begusarai khabar - Facebook, YouTube Instagram, Public app, Dailyhunt, twitter, koo, Mob. 8986931714 Trusted & True News.
(2)

चर्चित पत्रकार व न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी पहुचीं पवित्र थावे मंदिर।
18/10/2025

चर्चित पत्रकार व न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी पहुचीं पवित्र थावे मंदिर।

BJP के स्टार प्रचारक की सूची
18/10/2025

BJP के स्टार प्रचारक की सूची

18/10/2025

बिहार चुनाव से पहले ही यह जिला हुआ भाजपा मुक्त — EVM पर नहीं दिखेगा कमल का निशान!
कमेंट में खबर👇👇

18/10/2025

तेघड़ा विधानसभा के NDA प्रत्याशी रजनीश कुमार निकले ‘करोड़पति उम्मीदवार’, नामांकन के दौरान 32 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा! 😮

18/10/2025

मटिहानी में मोदी और तेघरा में योगी आ रहे चुनाव प्रचार प्रसार के लिए...

18/10/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24/10/25 को मटिहानी विधानसभा के उलाव हवाईअड्डा आ रहे है।

18/10/2025

बहुत जल्द तेघड़ा विधानसभा में आ सकते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ....

दरभंगा नगर सीट से ‘द प्लूरल्स पार्टी’ की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने दाखिल किया नामांकन। लेकिन बड़ा सवाल ये है — क्या ...
18/10/2025

दरभंगा नगर सीट से ‘द प्लूरल्स पार्टी’ की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी ने दाखिल किया नामांकन।
लेकिन बड़ा सवाल ये है — क्या इस बार जनता उन्हें मौका देगी या फिर यह सिर्फ एक औपचारिक उपस्थिति भर रह जाएगी?

18/10/2025

मात्र 4999/- से शुरु LAPTOP......इस धनतेरस, दीपावली पे...बेगूसराय का सबसे सस्ता सेकण्ड हैंड लैपटॉप
MOBILE BAZAAR
पता - जी.डी. कॉलेज रोड, SBI ATM के पास मीरगंज, बेगूसराय
📞:8521948413

18/10/2025

प्रशांत किशोर ने राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ने पर तेजस्वी यादव को घेरा, बोले - तेजस्वी यादव हमको डरा नहीं सकते, इस चुनाव में RJD को तीसरे नंबर पर धकेल देंगे

जन सुराज में शामिल हुए अररिया के पूर्व सांसद सरफराज़ आलम, प्रशांत किशोर, उदय सिंह और मनोज भारती ने किया स्वागत, बोले - सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी

PK ने महागठबंधन में जारी खींचतान पर कसा तंज, बोले - पहले तो ये स्पष्ट करना चाहिए कि मुकेश सहनी महागठबंधन में हैं भी या नहीं, बिहार में दोनों गठबंधनों ने करोड़ों रुपए में सीट बेचा है

जन सुराज पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पार्टी की नीतियों व सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों से प्रभावित होकर अलग अलग राजनीतिक दलों के लोग जन सुराज में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार को पूर्व सांसद व अररिया के जोकीहाट से चार बार विधायक रहे सरफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उनका स्वागत किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि सरफराज आलम जी के परिवार का सीमांचल की राजनीति में बहुत योगदान रहा है। हमें उम्मीद है कि अब जन सुराज से जुड़कर पार्टी को सीमांचल के इलाके में स्थापित करेंगे।

वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन पर भी हमला किया। कहा कि महागठबंधन को तो पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि मुकेश सहनी उनके साथ हैं या नहीं। बिना एक भी सीट पर चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा किए उन्होंने डिप्टी सीएम बनने का दावा कर दिया है। मूल बात यह है कि इस बार महागठबंधन ने खुल कर करोड़ों रुपये में टिकटों की बिक्री की है। कई जगहों पर महागठबंधन के दो-दो दलों ने उम्मीदवार दे दिए हैं।

प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुझे राघोपुर से चुनाव नहीं लड़ाने का फैसला पार्टी ने लिया है ताकि बाकी उम्मीदवारों की मदद कर सकें। तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार मिलकर भी हमको नहीं डरा सकता है। आप देखिएगा, राघोपुर में उनको तीसरे नंबर पर धकेल देंगे।

वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद सरफराज आलम ने कहा कि मैं लंबे अरसे से घुटन महसूस कर रहा था। प्रशांत जी ने बिहार को बदलने का ठाना है। अब हम भी जन सुराज को सभी 243 सीटों पर जीत दिलाने के लिए काम करेंगे।

सरफराज आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री व सीमांचल की राजनीति के बड़े मुस्लिम चेहरे रहे स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं। वो साल 1996 में पहली बार राजद के टिकट पर जोकीहाट से उपचुनाव जीतकर विधायक और बिहार सरकार में मंत्री बने थे। इसके बाद साल 2000, 2010 और 2015 में भी विधायक रहे। सांसद पिता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद साल 2018 में हुए संसदीय उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद भी बने। उनके भाई शाहनवाज आलम फिलहाल जोकीहाट विधानसभा से राजद के विधायक हैं।

इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता कैप्टेन राजीव रंजन और तारिक अनवर चंपारणी भी मौजूद रहे।

17/10/2025

चेरिया बरियारपुर विधानसभा से जन सुराज के प्रत्याशी डॉ मृत्युंजय कुमार ने हज़ारो समर्थको के साथ नामांकन कराया।

17/10/2025

बछवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार गरीबदास

Address

Pokharia
Begusarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Begusarai khabar:

Share