Begusarai Live

Begusarai Live आप लोगो का विश्वनीय पेज बेगूसराय लाइव
(1)

बेगूसराय बिहार प्रान्त का एक जिला है। बेगूसराय मध्य बिहार में स्थित है। १८७० ईस्वी में यह मुंगेर जिले के सब-डिवीजन के रूप में स्थापित हुआ। १९७२ में बेगूसराय स्वतंत्र जिला बना।
बेगूसराय शहर पूरब से पश्चिम लंबबत रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग स जुडा है। इसके उत्तर में समस्तीपुर, दक्षिण में गंगा नदी और लक्खीसराय, पूरब में खगडिया और मुंगेर तथा पश्चिम में समस्तीपुर और पटना जिले हैं।
बेगूसराय बिहार के औद्योग

िक नगर के रूप में जाना जाता है. यहां मुख्य रूप से तीन बड़े उद्योग हैं- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का बरौनी तेलशोधक कारखना, बरौनी थर्मल पावर स्टेशन और तीसरा हिंदुस्तान फर्टिलाइजर लिमिटेड(जो फिलहाल बंद पड़ा है.). इसके अलावा कई छोटे-छोटे और सहायक उद्योग भी है!
बेगूसराय बिहार और देश के दूसरे भागों से सड़क और रेलमार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है!बेगूसराय से पांच किलोमीटर की दूरी पर ऊलाव में एक छोटा हवाई अड्डा भी है, जहां नगर आने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों का आगमन होता है! बरौनी जंक्शन से दिल्ली, गुवाहाटी, अमृतसर, वाराणसी, लखनऊ, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता आदि महत्वपूर्ण शहरों के लिए गाड़िया चलती हैं. बेगूसराय में अठारह रेलवे स्टेशन हैं. जिले का आंतरिक भाग सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है. गंगानदी पर बना राजेंद्र पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 और 31 बेगूसराय से होकर गुजरती है!

बेगूसराय हमारे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि है!
यहां मुख्य नदियां-बूढ़ी गंडक, बलान, बैंती, बाया और चंद्रभागा है.(चंद्रभागा सिर्फ मानचित्रों में बच गई है.) कावर झील एशिया की सबसे बडी मीठे जल की झीलों में से एक है. यह पक्षी अभ्यारण्य के रूप में प्रसिद्ध है!
बेगूसराय में जयमंगला गढ़ और नौलागढ़ हैं। जयमंगलागढ़ में अनेक टीले मौजूद थे और वहां खुदाई में मिले थे पुरातात्विक अवशेष।
बेगूसराय कम्युनिस्ट आंदोलन का केंद्र रहा है। यह बिहार का लेनिनग्राद कहलाता है। प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता स्व.चंद्रशेखर सिंह का क्षेत्र रहा है।
बिहार के समतल में बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने की कल्पना थी।
थर्मल पावर प्लांट ,वायल रिफाइनरी और उसके बाद बरौनी फ र्टिलाक्षर की स्थापना हुई थी। बरौनी जंक्शन के साथ बहुत बड़ा गड़हरा रल यार्ड है।

07/12/2025

जितने भी नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के किनारे में अतिक्रमण किए हुए सब पर बुलडोजर चलेगा।
और चलना भी चाहिए

07/12/2025

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिर्फ झुग्गी झोपड़ियों के द्वारा किया गया अतिक्रमण ही नहीं टूटेगा, बड़े बड़े दुकान, अवैध तरीके से हुए निर्माण, NH-31, नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त अतिक्रमण पर भी अब गिरेगी गाज #बेगूसराय

06/12/2025

सरकारी जमीन और सड़क पर जो कब्जा किए हो अभी भी समय है सुधार जाए

06/12/2025

ऑपरेशन बुलडोजर को सिर्फ बिहार सरकार इंप्लीमेंट करवा रही है आदेश पटना उच्च न्यायालय का है सरकारी संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे लोगों को दर्द हो रहा है संविधान नियम कानून सबके लिए बराबर है सरकारी संपत्ति किसी की निजी संपत्ति नहीं है चाहे अपने सड़क कब्जा किया है या फिर सरकारी जमीन का, यह एक जनहित याचिका पर कार्रवाई हो रही है

05/12/2025

हमलोगों ने अगले 5 वर्षों (2025-30) में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए जरूरी है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाए और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च एवं तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही लक्ष्य की उपलब्धि के लिए सघन अनुश्रवण भी किया जाए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

05/12/2025

बेगूसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौड़ान पुलिसवालों पर हमला ! एक तो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करिए और उसके बाद पुलिस वालों पर हमला भी करिए।

02/12/2025

इस बार पूरे देश में सामान्य से अधिक ठंड होने के आसार हैं. यह अनुमान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लगाया है. आईएमडी के अनुसार देश तेज ठंड और विपरीत तापमान पैटर्न का सामना करेगा. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश भी हो सकती है. दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक के इस पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि मध्य, उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से में सामान्य से कम न्यूनतम तापमान का सामना करना पड़ेगा और कई राज्यों में सामान्य से अधिक शीत लहर वाले दिन रहने की संभावना है.

02/12/2025
02/12/2025

आप सभी मित्रों से एक सुझाव चाहता हूं । क्या मृत्यु भोज जायज है। या सामाजिक कुरीति है इसे बंद होना चाहिए या नहीं।
अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में दें !

27/11/2025

चार नया लेबर कोड के तहत किस-किस को डबल ओवर टाइम मिल रहा है फैक्ट्री में बताएं

जय बिहार जय बिहारी

Address

Begusarai Bihar Railway Station Area

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share