27/07/2025
रक्सौल हल्दिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे :
भारत-नेपाल की सीमा पर रक्सौल से हल्दिया पोर्ट तक बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बेगूसराय से होकर गुजरेगा। 585.35 किलोमीटर के इस ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे का 58.30 KM हिस्सा बेगूसराय में होगा।
एक्सप्रेस-वे के बीच में बेगूसराय में गंगा नदी पर मटिहानी और शाम्हो प्रखंड के बीच करीब 5 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन पुल भी बनेगा। यह जानकारी कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम तुषार सिंगला ने दी।
डीएम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा रक्सौल से हल्दिया तक 585.35 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 26704 करोड़ रुपए है। शुरू होने के 3 साल के भीतर यह बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का 407 किलोमीटर हिस्सा बिहार होकर ही गुजरेगा।
जिसमें पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और बांका जिला लाभान्वित होंगे। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल से लैंड पोर्ट और हल्दिया पोर्ट के बीच अभी कोई सीधा एक्सप्रेस-वे या राजमार्ग नहीं है। प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे चालू हो जाने से क्षेत्र के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।