Begusarai News

Begusarai News this page provides all types of news
(1)

04/07/2025
20/04/2025
06/03/2025

यदि किन्ही को यूपी से B.Ed में एडमिशन कराना हो हमसे संपर्क करें
9570335363
65000/-

बेगूसराय में रिलायंस डिजिटल स्टोर का भव्य शुभारंभबेगूसराय : भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने बेगू...
05/10/2024

बेगूसराय में रिलायंस डिजिटल स्टोर का भव्य शुभारंभ

बेगूसराय : भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर रिलायंस डिजिटल ने बेगूसराय के एन एच - 31 स्थित डी सी पेट्रोल पंप के निकट अपने नए स्टोर का अनावरण किया। इस स्टोर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजीव कुमार, एसडीएम, बेगूसराय, रविशंकर प्रसाद, बीडीओ, बेगूसराय सदर, सुबोध कुमार, एसडीपीओ सदर एवं भास्कर रंजन, एसडीपीओ के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित आगत अतिथियों ने रिलायंस डिजिटल के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह स्टोर इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खरीदारी के लिए उचित स्थान साबित होगा। रिलायंस डिजिटल के अधिकारी ने कहा कि विशेष उद्घाटन ऑफर और नवीनतम तकनीक की व्यापक रेंज के साथ ग्राहक यहां एक बेहतर खरीदारी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। व्यापक क्षेत्र में फैला हुआ यह तकनीक गंतव्य सर्वोत्तम कीमतों पर नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, साथ ही इन-स्टोर सहायता के लिए एक विशेषज्ञ टेक स्क्वाड और इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद के बाद की देखभाल के लिए समर्पित रेस्क्यू सेवा विशेषज्ञ भी प्रदान करता है। सबसे तेज़ डिलीवरी और इंस्टॉलेशन के साथ, ग्राहक बिना किसी देरी के अपनी पसंदीदा उत्पाद यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को नए स्टोर पर रोमांचक अर्ली बर्ड ऑफर के साथ अग्रणी बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक का भी आनंद मिलेगा। रिलायंस डिजिटल 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय ब्रांडों के 2,000 से अधिक उत्पाद पेश करता है। इसमें नवीनतम स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, होम थिएटर, डिजिटल कैमरा, लैपटॉप, सहायक उपकरण और अन्य छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम सहित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की एक पूरी श्रृंखला शामिल है। रिलायंस डिजिटल का लक्ष्य ग्राहकों को किफायती कीमतों पर तकनीकी विकल्पों की दुनिया उपलब्ध कराना है। आसान ईएमआई सहित कई वित्त विकल्पों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स पर अद्वितीय खरीदारी की पेशकश करके रिलायंस डिजिटल का लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक को उनकी जीवनशैली के अनुरूप सही तकनीक ढूंढने में मदद करना है। मौके पर रिलायंस डिजिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

सिपाही पेपरलीक मे पूर्व डीजीपी और तत्कालीन CSBC चेयरमैन एस के सिंघल को कौन बचा रहा है ? जब बड़े लोगों पर कोई कार्रवाई ही...
12/09/2024

सिपाही पेपरलीक मे पूर्व डीजीपी और तत्कालीन CSBC चेयरमैन एस के सिंघल को कौन बचा रहा है ? जब बड़े लोगों पर कोई कार्रवाई ही नही करनी है तो नया कानून बनाने से कुछ नही होगा।

Begusarai Mansurchak, पंचायत -सठl, ward no-7 अंकुश कुमार उम्र 10 वर्ष, के बच्चे को विजय कुमार ने सर धर से अलग कर दिया 😭
10/09/2024

Begusarai
Mansurchak, पंचायत -सठl, ward no-7
अंकुश कुमार उम्र 10 वर्ष, के बच्चे को विजय कुमार ने सर धर से अलग कर दिया 😭

ब्रेकिंग : पूर्णिया से पप्पू यादव चुनाव जीते.इस आवाज़ का संसद मे पहुंचना ज़रूरी था !
04/06/2024

ब्रेकिंग : पूर्णिया से पप्पू यादव चुनाव जीते.इस आवाज़ का संसद मे पहुंचना ज़रूरी था !

Begusarai लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर माननीय गिरिराज सिंह जी को जीत को बधाई!
04/06/2024

Begusarai लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर माननीय गिरिराज सिंह जी को जीत को बधाई!

Address

Begusarai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Begusarai News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share