
31/05/2025
#कल्याणपुरा की बेटी ने 95.33% अंक प्राप्त कर बढ़ाया गौरव।
बहरोड़ की होनहार छात्रा नयनशी यादव, पुत्री श्री अशोक कुमार, ने पारुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहरोड़ से अध्ययन करते हुए RBSE 10वीं परीक्षा में 95.33% (572 अंक) प्राप्त कर अपने परिवार, गांव और स्कूल का नाम रोशन किया है।
नयनशी की यह सफलता कड़ी मेहनत, अनुशासन और परिवार व शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है।
उसकी लगन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।
नयनशी यादव को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।