जिला प्रतापगढ़

जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का राजवंशी जिला प्रतापगढ़,आवले का प्रमुख उत्पादक हैं!

प्रतापगढ़ के गौरव IAS अधिकारी श्री सचिन कुमार वैश्य बने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए CEOप्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर बाज...
07/08/2025

प्रतापगढ़ के गौरव IAS अधिकारी श्री सचिन कुमार वैश्य बने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए CEO

प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर बाजार निवासी और 2015 बैच के AGMUT कैडर के IAS अधिकारी श्री सचिन कुमार वैश्य, सुपुत्र श्री अनिल कुमार अग्रहरि को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन।
वर्ष 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में AIR 94 प्राप्त कर चयनित हुए सचिन जी का जन्म 18 जुलाई 1992 को सांगीपुर, प्रतापगढ़ में हुआ था। संघर्षों के बीच शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा में स्थान बनाकर जनपद का नाम रोशन किया।

आप हाल ही में जिलाधिकारी, जम्मू के पद पर कार्यरत थे, और अब एक अत्यंत प्रतिष्ठित धार्मिक एवं प्रशासनिक दायित्व का नेतृत्व करेंगे। यह प्रतापगढ़ जनपदवासियों के लिए गौरव की बात है।

आपका यह कार्यकाल मां वैष्णो देवी, माँ बेल्हा देवी और बाबा घुइसरनाथ की कृपा से सफलता और प्रेरणा से परिपूर्ण हो, यही शुभकामना है।



30/07/2025
रानीगंज के धीरज लाइनमैन: जो खुद जागते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकेंप्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज पावर हाउस पर तैनात नॉर्थ ...
26/07/2025

रानीगंज के धीरज लाइनमैन: जो खुद जागते हैं ताकि हम चैन की नींद सो सकें

प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज पावर हाउस पर तैनात नॉर्थ फीडर के लाइनमैन धीरज आज एक मिसाल बनते जा रहे हैं। जब पूरा शहर गहरी नींद में होता है, तब धीरज अपने फर्ज को निभाने के लिए बिजली के खंभों पर चढ़कर, टूटे फाल्ट और बाधित सप्लाई को दुरुस्त करने में जुटे रहते हैं।

रात की तैनाती, दिन की जिम्मेदारी

अक्सर बिजली की लाइन में खराबी रात के समय आती है। ऐसे में जब लोग आराम करना चाहते हैं, तब धीरज जैसे कर्मठ कर्मचारी मौके पर पहुंचते हैं और जान जोखिम में डालकर लाइन सुधारते हैं ताकि क्षेत्रवासियों को रातभर बिना रुकावट बिजली मिल सके।

सच्चे सेवक का काम – बिना शोर, बिना इनाम

धीरज कोई बड़ा ओहदा या मंच नहीं चाहते, बस अपने काम के प्रति समर्पण और जनता को सुकून देने की भावना उन्हें औरों से अलग बनाती है। न तो मौसम की परवाह, न समय का बंधन – इनका एक ही मकसद है: "जनता को परेशानी ना हो।"

समाज को ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करना चाहिए

आज जब हर कोई अपने अधिकार की बात करता है, धीरज जैसे लोग अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाते हैं। हमें चाहिए कि ऐसे कर्मवीरों का सम्मान करें – चाहे एक शब्द "शुक्रिया" कहकर, चाहे सोशल मीडिया पर सराहना करके या फिर उनके जैसे कर्मचारियों की जरूरतों की ओर ध्यान खींचकर।

🔦 धीरज जैसे लोग ही असली नायक हैं, जो पर्दे के पीछे रहकर भी सबके जीवन में उजाला लाते हैं।

> 🙏 सलाम है ऐसे कर्मवीरों को जो रात में जागते हैं ताकि हम चैन से सो सकें।

टाटा पावर ने प्रयागराज के बारा स्थित अपने थर्मल पावर स्टेशन को और अधिक शक्तिशाली बनाने की योजना बनाई है। इस विस्तार परिय...
23/07/2025

टाटा पावर ने प्रयागराज के बारा स्थित अपने थर्मल पावर स्टेशन को और अधिक शक्तिशाली बनाने की योजना बनाई है। इस विस्तार परियोजना के तहत कंपनी लगभग ₹12,557 करोड़ (1.5 अरब डॉलर) का निवेश करने जा रही है।

पर्यावरणीय मंजूरी के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन दाखिल कर दिया गया है।

फिलहाल संयंत्र की क्षमता 3 यूनिट × 660 मेगावाट है।
विस्तार के बाद इसमें 800-800 मेगावाट की दो नई यूनिटें जोड़ी जाएंगी।
इस परियोजना से करीब 3,870 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा।

मुंबई, महाराष्ट्र में Elon Musk की कम्पनी TESLA का शो-रूम खुला है और उसमे  #हिंदी में  #टेस्ला लिखा है  #मराठी भाषीय गुं...
23/07/2025

मुंबई, महाराष्ट्र में Elon Musk की कम्पनी TESLA का शो-रूम खुला है और उसमे #हिंदी में #टेस्ला लिखा है

#मराठी भाषीय गुंडों में हिम्मत हो तो तोड़-फोड़ कर दे जाकर .... 😄
पिछवाड़े वही जाकर पहले लाल फिर नीले किए जाएंगे
वो मिसाइल से।
और जिसको प्रयोग देखना है देख लो। 😃😃😆😆

दुनिया का सबसे अमीर आदमी है वो...मिसाइल वाला

12/07/2025
अंतरिक्ष यात्रा से पहले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का पत्नी के लिए भावुक संदेश"अगर मैं लौट न सका, तो जान लेना कि मेरी आखि...
27/06/2025

अंतरिक्ष यात्रा से पहले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का पत्नी के लिए भावुक संदेश
"अगर मैं लौट न सका, तो जान लेना कि मेरी आखिरी सांस भी तुम्हारे नाम थी।
तुम्हारा साथ मेरे हर सफर का सबसे खूबसूरत हिस्सा रहा है – ज़मीन से लेकर अब आसमान तक।
मैं जानता हूँ कि तुम मज़बूत हो, लेकिन मेरा प्यार हर पल तुम्हारे साथ है।"
शुभांशु शुक्ला, जो जल्द ही भारत के सबसे बड़े अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होने वाले हैं, ने अपनी पत्नी के लिए लिखा यह इमोशनल नोट देशभर में वायरल हो रहा है। यह संदेश सिर्फ एक प्रेम पत्र नहीं, बल्कि उस अनकहे डर और अपार प्रेम की झलक है, जो एक अंतरिक्ष यात्री अपने प्रियजनों के लिए महसूस करता है।
इस संदेश के ज़रिए उन्होंने न केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि देश को यह भी दिखाया कि वैज्ञानिकों और एस्ट्रोनॉट्स की ज़िंदगी में भावनाएं कितनी गहराई से जुड़ी होती हैं। 🙏

रिंकू भाई को क्रिकेट के बाहर नई पारी शुरू करने पर ढेरों बधाइयाँ
07/06/2025

रिंकू भाई को क्रिकेट के बाहर नई पारी शुरू करने पर ढेरों बधाइयाँ

Katra to Srinagar Vande Bharat – Ready to roll, ready to make history!
07/06/2025

Katra to Srinagar Vande Bharat – Ready to roll, ready to make history!

Address

230001, Pratapgarh
Bela Pratapgarh
230001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला प्रतापगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share