
07/08/2025
प्रतापगढ़ के गौरव IAS अधिकारी श्री सचिन कुमार वैश्य बने वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नए CEO
प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर बाजार निवासी और 2015 बैच के AGMUT कैडर के IAS अधिकारी श्री सचिन कुमार वैश्य, सुपुत्र श्री अनिल कुमार अग्रहरि को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन।
वर्ष 2015 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में AIR 94 प्राप्त कर चयनित हुए सचिन जी का जन्म 18 जुलाई 1992 को सांगीपुर, प्रतापगढ़ में हुआ था। संघर्षों के बीच शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने देश की सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा में स्थान बनाकर जनपद का नाम रोशन किया।
आप हाल ही में जिलाधिकारी, जम्मू के पद पर कार्यरत थे, और अब एक अत्यंत प्रतिष्ठित धार्मिक एवं प्रशासनिक दायित्व का नेतृत्व करेंगे। यह प्रतापगढ़ जनपदवासियों के लिए गौरव की बात है।
आपका यह कार्यकाल मां वैष्णो देवी, माँ बेल्हा देवी और बाबा घुइसरनाथ की कृपा से सफलता और प्रेरणा से परिपूर्ण हो, यही शुभकामना है।