जिला प्रतापगढ़

जिला प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश का राजवंशी जिला प्रतापगढ़,आवले का प्रमुख उत्पादक हैं!

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा 🔥
26/10/2025

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा 🔥

दिवाली के बाद सोना रु.3726 प्रति ग्राम सस्ता हुआ, अगस्त 2020 के बाद यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट ... एक्सपर्ट ने कहा- य...
24/10/2025

दिवाली के बाद सोना रु.3726 प्रति ग्राम सस्ता हुआ, अगस्त 2020 के बाद यह एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट ... एक्सपर्ट ने कहा- यह गिरावट अस्थायी, शादी में मांग बनी रहेगी

पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज को दी गई अंतिम श्रद्धांजलिसमाजवादी पार्टी नेताओं ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर किया सम्मानजौनपुर।...
22/10/2025

पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी नेताओं ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर किया सम्मान
जौनपुर। केराकत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सोमारूराम सरोज को बुधवार को उनके पैतृक गांव पतौरा, ब्लॉक मुफ्तीगंज में श्रद्धांजलि दी गई। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, जिला महासचिव आरिफ हबीब और अन्य पदाधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में सांसद दारोगा प्रसाद सरोज, सांसद प्रिया सरोज, विधायक तूफानी सरोज, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, राजनारायण बिंद और कई अन्य नेताओं ने उपस्थित होकर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। क्षेत्रीय एसडीएम और सीओ की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सिहौली घाट पर शवयात्रा के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता शामिल हुए और पूर्व विधायक को नम आंखों से विदाई दी।

कुछ याद आया आपको इस चेहरे को देख कर,यह वहीं कुम्भ मेले मे माला बेचने वाली मोनालिसा ही है।इसे कहते है किस्मत कैसे करवट ले...
22/10/2025

कुछ याद आया आपको इस चेहरे को देख कर,

यह वहीं कुम्भ मेले मे माला बेचने वाली मोनालिसा ही है।

इसे कहते है किस्मत कैसे करवट लेती है।

कल तक गुमनामी मे रहने वाली आज एक Celebrity की तरह रह रही है। वाक्य मे ईश्वर की कृपा का कोई मापदंड नहीं है।

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के दिये मोमबत्ती पर बार-बार पैसे खर्च करने वाले बयान पर निशाना साधते ह...
22/10/2025

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के दिये मोमबत्ती पर बार-बार पैसे खर्च करने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि

अखिलेश यादव के पास भी गलत सलाहकार है, जैसे राहुल गांधी के पास गलत सलाहकार हैं.

त्योहार नहीं बदला जा सकता है, चाहे वह रोजा इफ्तारी हो, दीवाली या फिर होली हो.

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'सामान खरीदने जाएं तो हलाल सर्टिफिकेट चेक करें.
22/10/2025

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'सामान खरीदने जाएं तो हलाल सर्टिफिकेट चेक करें.

1956 में, एक परिवार लैंब्रेटा स्कूटर पर सिडनी से पेरिस तक 12,000 मील की अविश्वसनीय सड़क यात्रा पर निकला।  रास्ते में, वे...
21/10/2025

1956 में, एक परिवार लैंब्रेटा स्कूटर पर सिडनी से पेरिस तक 12,000 मील की अविश्वसनीय सड़क यात्रा पर निकला। रास्ते में, वे मुंबई के प्रतिष्ठित गेटवे ऑफ इंडिया पर एक यादगार पल कैद करने के लिए रुके।

यह यात्रा दो महीने तक चली, जिसकी शुरुआत पूरे ऑस्ट्रेलिया में 3,000 मील की दूरी से हुई, इसके बाद फ्रांस पहुंचने से पहले भारत, पाकिस्तान, फारस, इराक, सीरिया, लेबनान, तुर्की, ग्रीस और यूगोस्लाविया और इटली सहित पूरे यूरोप की यात्रा की गई।

छठवें दिवस की कथा बनी भक्ति का उत्सव,जहाँ जनसैलाब नहीं, भावसैलाब बहा राम नाम का 🙏🏻🙏🏻॥ जय जय सियाराम ॥🙏🏻
17/10/2025

छठवें दिवस की कथा बनी भक्ति का उत्सव,
जहाँ जनसैलाब नहीं, भावसैलाब बहा राम नाम का 🙏🏻

🙏🏻॥ जय जय सियाराम ॥🙏🏻

महज़ 48 घण्टे मे पेशावर + पीओके खाली करे पाकिस्तान, हम आगे बढ़ रहे है 23 पाक चौकियों पर अफगान का कब्जा' पीओके भारत का हिस...
16/10/2025

महज़ 48 घण्टे मे पेशावर + पीओके खाली करे पाकिस्तान, हम आगे बढ़ रहे है 23 पाक चौकियों पर अफगान का कब्जा' पीओके भारत का हिस्सा ' - तालिबान

10/10/2025

Address

230001, Pratapgarh
Bela Pratapgarh
230001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जिला प्रतापगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share