Mera Pratapgarh / मेरा प्रतापगढ़

Mera Pratapgarh / मेरा प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ की खबरों से जुड़े रहने के लि

18/12/2022

""प्रतापगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने किया विरोध प्रदर्शन,..
""प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की ओर से की गई 'अपमानजनक' टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की . बीजेपी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था , "देश भर के सभी राज्यों की राजधानियों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा..और यह प्रदर्शन प्रतापगढ़ जिले मे भी जिले के कार्यकर्ताओ के द्वारा किया गया!!!
#मेरा_प्रतापगढ़

#चंद्र_भूषण_शुक्ला

04/11/2022

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में आज दिनांक 04.11.2022 को पुलिस लाइन प्रतापगढ़ के प्रांगढ़ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे ट्रैफिक के जवान/होमगार्ड/पीआरडी को फायर सर्विस टीम द्वारा फायर ड्रिल/माॅक ड्रिल कराकर प्रशिक्षित किया गया।

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

03/11/2022

""बिजली विभाग के कर्मचारियों की दिखी लापरवाही से लालगंज में हुआ बड़ा हादसा कुछ लोग घायल कुछ की हालत गंभीर,,,,,,,,,,,,,,,,

लालगंज में अचानक बिजली का पोल गिरने से चार राहगीर वह एक स्थानीय युवक घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है
बिजली का पोल गिरने से आवागमन बाधित हो गया जिससे लालगंज कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल व जाम को हटवाया जिससे आवागमन पुनः चालू हुआ।

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

उपमुख्यमंत्री जी ने 5 करोड़ 50 लाख लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया,-----------------------नवाचार करने व...
16/09/2022

उपमुख्यमंत्री जी ने 5 करोड़ 50 लाख लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया,
-----------------------
नवाचार करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
-----------------------
कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुॅचाया जाये-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
------------------------
जनपद प्रतापगढ़ में पर्यटन की अपार सम्भावना-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
--------------------------
चारागाह की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर निराश्रित गोवंश के लिये हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
--------------------------
बीसी सखियों के माध्यम से मनरेगा का भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाये-उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
--------------------------
प्रतापगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा उत्पादित सामाग्री, ओडीओपी प्रदर्शनी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन कर गोदभराई एवं 5 बच्चों को आयुर्वेदिक बूस्टर पिलाया। उन्होने इस दौरान 40 करोड़ 46 लाख का सीसीएल और 18 करोड़ 46 लाख का रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि का डेमो चेक स्वंय सहायता समूह की प्रतिनिधि रेखा, साधना, विमला, मीरा को प्रदान किया। बीसी सखियों को 15 को साड़ी का वितरण किया गया। इस डीसी एनआरएलएम ने बताया कि बीसी सखियों द्वारा विद्युत बिल तथा जमा निकासी जैसे कार्य किये जा रहे है जिससे उनको आय प्राप्त हो रही है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बीसी सखियों के कार्यो की प्रशंसा की तथा इन्हें मनरेगा के तहत होने वाले भुगतान बीसी सखी के माध्यम से किये जाने का निर्देश दिये। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जी ने मनरेगा योजना की 5 करोड़ 50 लाख लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास बटन दबाकर किया। लोकार्पण/शिलान्यास में 25 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 76 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया जिनमें इण्टर लाकिंग, बाउण्ड्री वाल, खेल के मैदान, सम्पर्क मार्ग आदि सम्मिलित है। बटन दबाकर लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के आवास पूर्ण होने पर प्रतीक स्वरूप 15 लाभार्थियों का चाभी का वितरण किया।
उपमुख्यमंत्री जी ने ओडीओपी उद्यमियों के साथ बैठक की। बैठक में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के प्रति शासन गम्भीर है उद्यमियों की हर सम्भव मदद की जायेगी। उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में पर्यटन उद्योग की भी पर्याप्त सम्भावना है, जनपद रामवनगमन मार्ग से होकर जाता है इसलिये अयोध्या चित्रकूट के मध्य जनपद में पर्यटन की अपार सम्भावनायें है। ओडीओपी संघ के अध्यक्ष मो0 अनाम एवं रोशन लाल वैश्य ने उद्यमियों की ओर से ज्ञापन सौपा। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री जी ने जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पंडित दीनदयाल सभागार में बैठक की। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुये उप मुख्यमंत्री जी ने हर घर नल योजना के सम्बन्ध कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, जल जीवन मिशन के विभिन्न फेज में लिये गये गये एवं उनमें कार्यो की प्रगति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जल निगम से जानकारी प्राप्त की तो उनके द्वारा बताया गया कि प्रथम फेज, द्वितीय फेज के जमीनों का चिन्हांकन कर कार्य शासन द्वारा नामित एजेन्सी के माध्यम से कराया जा रहा है। तृतीय फेज की 75 प्रतिशत जमीन चिन्हित कर ली गयी है। बोरिंग में शिकायत के सम्बन्ध में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हुये कहा कि सभी ब्लाकों के 5-5 परियोजनाओं की रेण्डम जांच करा ली जाये ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया कि एजेन्सी द्वारा पाइप बिछाने में यदि किसी सड़क को काटा जाता है तो उस सड़क को बनाने का दायित्व भी सम्बन्धित एजेन्सी का है। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देथ्शत किया कि पूर्व में बने ओवर हेड टैंक की गुणवत्ता की भी जांच करा ली जाये ताकि सभी गांवों में हर घर नल योजनान्तर्गत पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को ओवर बिलिंग के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों को निस्तारित कराया जाये तथा विजलेन्स द्वारा विद्युत चोरी रोकने हेतु चलाये गये अभियान में गरीबों के उत्पीड़न की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि गरीबों का किसी भी कीमत पर उत्पीड़न नही होना चाहिये। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत कनेक्शन देने से ट्रांसफार्मर पर ओवर लोडिंग की जा रही है ऐसे ट्रांसफार्मरों को चिन्हित कर उनकी क्षमता वृद्धि करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जाये। विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत विद्युत कर्मियों पर नियंत्रण रखने और शरारती कर्मियों की जांच कर उनकी संविदा समाप्त करने का निर्देश दिया। विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने एवं ट्रान्सफार्मरों की क्षमता वृद्धि तथा ओवर बिलिंग की शिकायतों को दूर कर आम जनता के जीवन में खुशहाली लाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुये उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को 90 दिन की मजदूरी, शौचालय की सुविधा, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत कनेक्शान, उज्जवला कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 29 सामुदायिक स्वास्थ्य केनद्र एवं 56 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है,। मा0 उपमुख्यमंत्री ने अस्पतालों में डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता एवं दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला अस्पताल में उन्होने डायलिसिस की सुविधा तथा सभी तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मेडिकल कालेज के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मेडिकल कालेज का संचालन शुरू कर दिया गया है, मेडिकल कालेज के चिकित्सा अस्पताल में भवनों का निर्माण चल रहा है। जनपद में रेडियोलाजिस्ट की कमी के सम्बन्ध में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाये ताकि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सके। आयुष्मान कार्ड के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बताया किया कि 2.78 लाख परिवार के लक्ष्य के सापेक्ष 1.29 लाख परिवारों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है, मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया कि बचे हुये लाभार्थियों का कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाये तथा जिनका कार्ड बन गया है उन्हें सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त निजी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। पीएम स्वनिधि की समीक्षा करते हुये पीओ डूडा द्वारा बताया गया कि जनपद में 3273 लक्ष्य के सापेक्ष 3269 की पूर्ति कर ली गयी है, रेहड़ी, पटरी दुकानदारों के लिये वेण्डिग जोन बनाये जाने और उन्हें पटरी दुकानदारों को आवंटित करने का निर्देश दिया, उन्होने कहा कि वेण्डिग जोन का निर्धारण किये जाने से सड़कों पर जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा तथा गरीब व्यापारी निश्चिन्त होकर अपना व्यापार कर सकेगें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत डीडी कृषि द्वारा बताया गया कि 67 प्रतिशत आधार केवाईसी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 61 प्रतिशत लाभार्थियों का भूलेख पोर्टल पर अंकित कर दिया गया है। खाद एवं बीज की उपलब्धता के सम्बन्ध में उन्होने निर्देशित किया कि सभी पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी निःशुल्क बीज की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इसी तरह से सिंचाई विभाग, क्रय केन्द्र, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सड़कों के निर्माण, सेतु निगम द्वारा बनाये जा रहे पुलों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, घरौनी निर्माण सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। गौशाला की सम्बन्ध में उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद में चारागाह को अवैध कब्जों से मुक्त करने का अभियान चलाया जाये ताकि उस चारागाह पर निराश्रित गोवंश हेतु चारे की व्यवस्था की जा सके। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बताया गया कि जनपद में 43 गौशालायें है, वृहद गौशालाओं का निर्माण शीघ्र पूर्ण हो जायेगा उनमें निराश्रित पशुओं को रखा जायेगा। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने गोशालओं में पशुओं के चारा-पानी एवं उनके स्वास्थ्य की जांच नियमित कराये जाने का निर्देश दिया। उप मुख्यमंत्री जी ने अभियान चलाकर चकमार्गो की जमीन चिन्हित करने एवं मनरेगा से सम्पर्क बनवाने का निर्देश दिया कि ताकि इस सम्बन्ध में गा्रमीण क्षेत्रों में होने वाले विवादों का स्थायी समाधान किया जा सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत उन्होने बीसी सखी के माध्यम से मनरेगा परियोजनाओं के भुगतान कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कुपोषित बच्चों को दिये जाने वाले पोषक आहार का उत्पादन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर किया जायेगा ताकि उसकी गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। बेसिक शिक्षा की समीक्षा के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि नामांकन का लक्ष्य 52000 लक्ष्य के सापेक्ष 90000 हजार नामांकन जनपद में कराया गया है जिसकी माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने प्रशंसा की तथा निर्देश दिया कि बच्चों को ड्रेस की धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में हस्तान्तरित की जा रही है, अतः विभाग यह सुनिश्चित करें कि बच्चे निर्धारित ड्रेस में विद्यालय आये।
बैठक के अन्त में उप मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया सभी जनपद स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील ढंग से कार्य करें, जनता द्वारा दी गयी शिकायतों का समुचित समाधान करें और जिस चीज का समाधान उनके स्तर से सम्भव नही है उसके लिये शासन को प्रकरण सन्दर्भित करें। शासन की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति का पालन सुनिश्चित कराया जाये। कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने कहा कि माफिया एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये ताकि समाज में शान्ति स्थापित हो सके। अमृत महोत्सव श्रृंखला के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के जनपद में भव्य आयोजन किये जाने पर उप मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों एवं नागरिकों को धन्यवाद दिया। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को अपने विभाग में नवाचार करने की अपेक्षा की तथा कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया जाये। उन्होने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक अवश्य पहुॅचाया जाये।
बैठक में मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, एमएलसी उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व विधायक धीरज ओझा, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी जीएम शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व उप मुख्यमंत्री जी ने भाजपा कार्यालय टेंऊंगा में पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक एवं कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी की!

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

12/09/2022

""""""प्रतापगढ़ के रानीगंज विधानसभा मे जातिवाद पर टिप्पणी::-

"सपा नेता राजेंद्र यादव // भाजपा नेता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ (पिंटू तिवारी)"""

"सपा नेता राजेंद्र यादव ने ब्राह्मणों पर की जाती टिप्पणी तो भाजपा के बड़े ब्राह्मण नेता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने किया पलटवार!!

""""पिंटू तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण न होता तो राजेंद्र यादव शिक्षित न होते न करते ब्राह्मणों पर टिप्पणी---

'सड़क पर उतरकर होगा बड़ा आंदोलन प्रशासन जल्द से जल्द करें राजेंद्र यादव को गिरफ्तार वरना पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज करेगा बड़ा आंदोलन----

सामाजिक रुप से सभी जातियों का है अपना महत्व जाति के नाम पर राजनीति करने वालों को प्रदेश की जनता पहले ही कर चुकी है नजरअंदाज

"""एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता राजेंद्र यादव ने ब्राह्मणों के खिलाफ की थी टिप्पणी जिसके बाद लगातार आ रही हैं सामाजिक प्रतिक्रियाएं!!

""""बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने कहा कि आज देर शाम तक थाने में दर्ज कराई जाएगी शिकायत!!!!!

'दूरभाष पर बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन से करेंगे कार्यवाही की मांग नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन!!

""´एक कार्यक्रम के दौरान रानीगंज के सराय सुल्तानी में सपा नेता राजेंद्र यादव ने की थी ब्राह्मणों पर जातीय टिप्पणी`__

""""जातीय टिप्पणी के बाद छिड़े बवाल पर भाजपा नेता पिंटू तिवारी ने राजेंद्र यादव के बयान पर जताया विरोध""""""

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

20/08/2022

भारी बवंडर ने मचायी तबाही हजारों पेड़ व बिजली के पोल पहले उडे सैकडो गिरे

कई लोगों की माने तो तूफान नहीं यह है बवंडर कई लोगों उडा पतरा, बल्ली ,फल मिष्ठान तो कई का उजडा मकान

रानीगंज तहसील क्षेत्र के सरायसेतराय,दुर्गागंज,बरहदा,मानपुर समेत के समीप कई गाँव में भारी नुकसान

दीवाल ढहने ने ग्राम प्रधान मलबे में दबी की आ रही सूचना

ग्रामीणों द्वारा बचाव व राहत कार्य जारी

रानीगंज क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी समेत मौके पर पुलिस राहत कार्य में जुटी

गाँव से लेकर बजार तक भगदड़ का माहौल

आसमानों में दिखे पतरे दुर्गागंज में पतरे बांसी गाव में कुछ गिरे

प्रतापगढ़ जिले के तहसील व थाना रानीगंज का मामला

कसेरुआ में यादव बस्ती के रामसुमेर यादव के बड़े पुत्र राम बहादुर यादव ( लगभग 55 वर्ष) का तूफान से पेड़ गिरने पर पेड़ के नीचे दब जाने से मृत्यु

दूसरी घटना दुर्गागंज के पास सराय सेत राय की है।
ग्राम प्रधान का दीवाल के नीचे दब जाने से भारी रूप से गंभीर हैं।

कसेरुआ ग्राम सभा व आस पास के गांवों में तूफान ने बरपाया भारी कहर,,,
#मेरा_प्रतापगढ़

#चंद्र_भूषण_शुक्ला

""बकरा ईद त्योहार के चलते  संग्रामगढ़ पुलिस ने की  पैदल गस्त..!!''''प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ के नेतृत्व में बकरा ईद क...
09/07/2022

""बकरा ईद त्योहार के चलते संग्रामगढ़ पुलिस ने की पैदल गस्त..!!

''''प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ के नेतृत्व में बकरा ईद के त्यौहार को देखते हुए संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थाना अध्यक्ष संग्राम गढ़ की अगुवाई में एसआई सुरेश यादव यस आई दिनेश सिंह एसआई सुनील कुमार राय सिपाही विनोद यादव नरेंद्र यादव सिपाही अरविंद कुमार वाह महिला सिपाही एवं दर्जनों सिपाहियों के साथ प्रमुख बाजारों में पैदल गस्त किया और क्षेत्रवासियों से आपसी भाईचारा वह सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की""!!

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

बकरीद को मद्दे नजर रखते हुए नगर कोतवाली में बुलाएगी पीस कमेटी की मीटिंग।   10 जुलाई दिन रविवार को बकरीद पर्व मनाया जाएगा...
07/07/2022

बकरीद को मद्दे नजर रखते हुए नगर कोतवाली में बुलाएगी पीस कमेटी की मीटिंग।

10 जुलाई दिन रविवार को बकरीद पर्व मनाया जाएगा जिसको मद्दे नजर देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय,एसडीएम सदर शैलेंद्र वर्मा, ईओ नगर पालिका मुदित सिंह, नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने पीस कमेटी बुलाकर आदेश दिया कि किस जगह पर पिछली बार कुर्बानी हुई थी उसी जगह पर इस बार भी कुर्बानी की जाएगी नई जगह पर कुर्बानी नहीं की जाएगी।

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

"" CMO अरविंद श्रीवास्तव का तबादला, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त सचिव बने,डॉ गिरेन्द्र मोहन शुक्ला होंगे प्रता...
02/07/2022

"" CMO अरविंद श्रीवास्तव का तबादला, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में संयुक्त सचिव बने,
डॉ गिरेन्द्र मोहन शुक्ला होंगे प्रतापगढ़ के नए CMO।"""

""मुख्यमंत्री योगी जी के आगमन पर सांसद के नही दिखने पर लगाया गया कयास!!"पूर्व जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के माता जी ...
25/06/2022

""मुख्यमंत्री योगी जी के आगमन पर सांसद के नही दिखने पर लगाया गया कयास!!

"पूर्व जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह के माता जी के निधन पर शोक संवेदना!

{सांसद संगम लाल गुप्ता चिकित्सा ईलाज के लिए बंगलौर में}

सांसद के छोटे भाई दिनेश गुप्ता ने जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया था!

मुख्यमंत्री के आगमन पर सांसद के नही मौजूद होने पर बिन जानकारी किये सोशल मीडिया पर चली खबर!!

"सांसद संगम लाल गुप्ता शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं।

"चिकित्सा कारणों से बाहर होने के नाते मुख्यमंत्री के आगमन और शोक संवेदना मे नही पहुँच सके,


#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

22/06/2022

""भारतीय संस्कृति, देशप्रेम, देश सर्वोपरि की भावना से प्रेरित प्रस्तुति के साथ,
रंगमंच की पूर्ण तकनीकी पक्ष को उजागर करती हुई प्रस्तुति आरएसएस के सभी स्वयं सेवक उत्साहित होकर पुरे समय देकर कार्यक्रम मे बैठे रहे!
आरएसएस के स्वयं सेवक इस मार्गदर्शन से काफ़ी प्रोत्साहित हुये!

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र में नव जागरण की ज्योति जगाने वाले 'डॉ केशव बलिराम हेडगेवार' का जन्म एक अप्रेल अट्ठारह सौ नवासी (01/04/1889) की प्रभात वेला में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ था।

""उत्तीष्ट भारत संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे नाट्य प्रस्तुति!

सभी कलाकार नागपुर से आये है!""आज के सायं 6:30 से 9:30
स्थल - किशोरी सदन, चौक
(ट्रेंड्स) के बगल से
"""विडिओ आपके सामने लाइव है ""::

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला..

प्रतापगढ़। डॉ महेंद्र सिंह (पूर्व मंत्री उ.प्र.) की पूज्यनीय माता जी का स्वर्गवास,,भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा ...
17/06/2022

प्रतापगढ़। डॉ महेंद्र सिंह (पूर्व मंत्री उ.प्र.) की पूज्यनीय माता जी का स्वर्गवास,,

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित करमाही गावँ पहुँच कर पूर्व मंत्री व एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह की माँ के निधन पर जताया शोक,बधाया ढांढस।

#मेरा_प्रतापगढ़
#चंद्र_भूषण_शुक्ला

Address

Bela Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mera Pratapgarh / मेरा प्रतापगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share