Pratapgarh news

Pratapgarh news media

आज लालगंज मण्डल(प्रतापगढ़)में तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रो शिवकांत ओझाजी, पूर्व प्रत्याशी छ...
12/08/2025

आज लालगंज मण्डल(प्रतापगढ़)में तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रो शिवकांत ओझाजी, पूर्व प्रत्याशी छोटे सरकार, कुलवंत सिंह चौहान, गुड्डू पाण्डेय, सुरेश सिंह प्रधानाचार्य, भाई कमलेश जी, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री , सैकड़ों कार्यकर्ता

03/02/2025
प्रतापगढ़ न्यूज : आज लालगंज में छोटे सरकार जो बीजेपी के रामपुर खास के उम्मीदवार है उनके पछ में माननीय सांसद  संगम लाल जी...
18/02/2022

प्रतापगढ़ न्यूज : आज लालगंज में छोटे सरकार जो बीजेपी के रामपुर खास के उम्मीदवार है उनके पछ में माननीय सांसद संगम लाल जी भूतपूर्व संसद माननीय राजकुमारी रत्ना जी और भी बीजेपी के नेता मौजूद रहे जो की छोटे सरकार के लिए वोट मांगा और उन्हें जितने की अपील किया है।

प्रतापगढ़ आज बेल्हा देवी मंदिर में सई नदी का पानी पाउच गया जिससे मंदिर परिसर चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
19/09/2021

प्रतापगढ़ आज बेल्हा देवी मंदिर में सई नदी का पानी पाउच गया जिससे मंदिर परिसर चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

13/08/2021

तीन पहर तो बीत गये,
बस एक पहर ही बाकी है।
जीवन हाथों से फिसल गया,
बस खाली मुट्ठी बाकी है।

सब कुछ पाया इस जीवन में,
फिर भी इच्छाएं बाकी हैं
दुनिया से हमने क्या पाया,
यह लेखा - जोखा बहुत हुआ,
*इस जग ने हमसे क्या पाया,
बस ये गणनाएं बाकी हैं।*

इस भाग-दौड़ की दुनिया में
हमको इक पल का होश नहीं,
वैसे तो जीवन सुखमय है,
पर फिर भी क्यों संतोष नहीं !
क्या यूं ही जीवन बीतेगा,
क्या यूं ही सांसें बंद होंगी ?
औरों की पीड़ा देख समझ
कब अपनी आंखें नम होंगी ?
मन के अंतर में कहीं छिपे
इस प्रश्न का उत्तर बाकी है।

मेरी खुशियां, मेरे सपने
मेरे बच्चे, मेरे अपने
यह करते - करते शाम हुई
इससे पहले तम छा जाए
इससे पहले कि शाम ढले
कुछ दूर परायी बस्ती में
इक दीप जलाना बाकी है।
तीन पहर तो बीत गये,
बस एक पहर ही बाकी है।
जीवन हाथों से फिसल गया,
बस खाली मुट्ठी बाकी है।

_*जीवन की सारी दौड़ केवल अतिरिक्त के लिए है! अतिरिक्त पैसा, अतिरिक्त पहचान, अतिरिक्त शोहरत, अतिरिक्त प्रतिष्ठा, यदि यह अतिरिक्त पाने की लालसा ना हो तो जीवन एकदम सरल है.*_🙏🙏🙏

10/07/2021

प्रतापगढ़ न्यूज
ब्लॉक प्रमुख चुनाव:
सांगीपुर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के लिए मतगणना की प्रक्रिया पूरी। कांग्रेस खेमे से अशोक सिंह बब्लू 46 मत पाकर विजई घोषित। भाजपा से ओमप्रकाश पांडेय गुड्डू को मिले 33 मत। तीसरे प्रत्याशी कलावती मिश्रा को मिले 7 मत। रामपुर खास में कांग्रेस का दबदबा। तीनों ब्लॉक की प्रमुखी पर कांग्रेस का कब्जा। चित्त हो गई भाजपा। प्रमुख पद पर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी व विधायक मोना का जादू।

21/06/2021

*👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*

👇
*=============================*

*1* योग दिवस पर बोले पीएम मोदी, कोरोना महामारी के दौरान योग बना उम्मीद की किरण
*2* योग दिवस: भारत दुनिया को देगा एक और सौगात, M-Yoga एप से कई भाषाओं में योग सीख सकेंगे लोग
*3* योग दिवस पर ऊँ के उच्चारण पर सिंधवी ने दागा सवाल, BJP बोलीं- माहौल बिगाड़ना चाहती है कांग्रेस
*4* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 53256 नये मामले दर्ज किए गए हैं और एक दिन में 78190 मरीज ठीक हुए हैं।1422 लोगों की गई जान
*5* दिल्ली में पिछले एक दिन में मिले कोरोना के 89 केस, इस साल का सबसे कम आंकडा
*6* सुप्रीम कोर्ट: कोविड-19 से मौत पर परिवार को चार लाख रुपये मुआवजा के मामले में फैसला सुरक्षित
*7* जुलाई-अगस्त में टीकाकरण की गति बढ़ाएगी सरकार, तेजी से हासिल करेंगे लक्ष्य : अमित शाह.
*8* अमित शाह ने गुजरात में तीन पुलों, एपीएमसी कार्यालय भवन का उद्घाटन किया
*9* पीड़ितों के मुआवजे को लेकर राहुल ने मोदी सरकार को बताया क्रूर, कहा- जीवन की कीमत लगाना असंभव.
*10* रविशंकर प्रसाद की राहुल गांधी से अपील, कोरोना का टीका नहीं लगवाया है तो लगवा लें
*11* मंथन: एक हफ्ते में दूसरी बार पवार से मिले प्रशांत किशोर, कल विपक्षी नेताओं के साथ होगी बैठक
*12* महाराष्ट्र में राजनीतिक तनातनी पर संजय राउत बोले-दरार डालने की कोशिश हो रही, लेकिन एमवीए सरकार एकजुट
*13* राजस्थान-पंजाब सियासी संकट के बीच सोनिया गांधी ने बुलाई,24 जून को कांग्रेस की बड़ी बैठक
*14* पंजाब कांग्रेस में झगड़े पर बोले सिद्धू- मतभेद न हों तो लोकतंत्र कैसा, सोनिया-राहुल मेरे बॉस
*15* 78 MLA मेरे ग्रुप में...राहुल-प्रियंका सुप्रीम...सोनिया बॉस हैं... दिल्ली गए अमरिंदर पर सिद्धू ने छोड़े तीर
*16* पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार के भाजपा जिलाध्यक्ष टीएमसी में शामिल, मुकुल रॉय की मौजूदगी में 8 अन्य नेताओं ने भी पार्टी का थामा दामन
*17* महंगाई ने छीना निवाला: दिल्ली का हर दूसरा आदमी बेरोजगार, हरियाणा-राजस्थान के हर तीसरे व्यक्ति के पास नहीं है कोई काम
*18* सेंसेक्स 230 अंको के साथ बढ़कर बंद हुआ, निफ्टी भी मजबुती के साथ बंद, अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल
*=============================*

21/06/2021

*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*
*21 जून 2021 सोमवार*

➖➖➖
*🧘🏻‍♂️🧘🏻‍♀️ विश्व योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*

*❇️♨️मुख्य समाचार*

*■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सातवें अंतर्राष्‍ट्रीय योग‍ दिवस पर मुख्‍य समारोह को 6:30 बजे संबोधित करेंगे*

*■ सरकार आज से राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोविडरोधी टीकों के कुल उत्‍पादन का 75 प्रतिशत का नि:शुल्‍क वितरण शुरू करेगी*

*■ देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए, स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 96.27 प्रतिशत हुई*

*■ शिक्षा राज्‍य मंत्री संजय धोत्रे 22 जून को जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे*

*■ सरकार ने देश के विभिन्न भागों में पांच दिव्यांगता खेल केंद्र स्थापित करने की घोषणा की*

*🇮🇳 राष्ट्रीय*

*■ ई पी एफ ओ ने इस वर्ष अप्रैल के दौरान तकरीबन 12 लाख 76 हजार अंशधारक जोड़े*

*■ भारत में सूचना प्रौद्योगिकी के नये नियमों के संबंध में संयुक्‍त राष्‍ट्र और अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय संगठनों में भारत के स्‍थायी मिशन ने अपना पक्ष रखा है।*

*■ संस्‍कृति मंत्रालय इस वर्ष अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस योग एक भारतीय विरासत अभियान के तहत मनाएगा।*

*■ भारत में हरित हाइड्रोजन पर ऑनलाइन शिखर सम्‍मेलन मंगलवार से शुरू होगा*

*■ सातवां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस आज देशभर के उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में भी मनाया जाएगा*

*🌎 अंतरराष्ट्रीय*

*■ ब्राजील में कोविड-19 से मृतकों का आंकड़ा पांच लाख के पार हुआ।*

*■🏀 खेल जगत*

*■ इंग्‍लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्‍यूजीलैंड के साथ खेलते हुए भारत की पहली पारी 217 रन पर समाप्‍त*

*■ यूरो कप फुटबॉल के ग्रुप ए के मैचों में बीती रात इटली का मुकाबला वेल्‍स से और स्विट्जरलैंड का सामना तुर्की से हुआ*

*■ ब्रिस्‍टल में भारत और इंग्‍लैंड के बीच एक मात्र महिला क्रिकेट टेस्‍ट मैच ड्रा हुआ*

*🇭🇰 राज्य समाचार*

*■ यूपी: बुजुर्ग पिटाई मामले में अब तक 10 गिरफ्तार*

*■ 2 दिन के गुजरात दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे*

*■ उत्‍तर प्रदेश में कोविड रोगियों की घटती संख्‍या को देखते हुए आज से लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा*

*■ दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 124 नए मरीजों का पता चला*

*■ ओडिशा के मुख्‍यमंत्री ने अनाथ बच्‍चों के लिए विशेष योजना आशीर्वाद की घोषणा की*

*■ मेघालय में कोविड से चार लोगों की मौत, राज्य में मृतकों की कुल संख्‍या 780 हुई*

*■ चिराग पासवान के नेतृत्‍व वाले धड़े ने नई दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की।*

*_🚫चेतावनी* : इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

03/04/2021

ब्रेकिंग---प्रतापगढ़---

प्रतापगढ़ से बड़ी खबर,

10 करोड़ के अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़,

कुंडा इलाके में अवैध शराब फैक्ट्री पर पुलिस का छापा,

गौशाला की आड़ में संचालित की जा रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री,

सैकड़ो पेटी अवैध शराब,सैकड़ो ड्रम केमिकल,गत्ता, शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने किया बरामद,

आईजी जोन प्रयागराज के नेतृत्व में अवैध शराब की फैक्ट्री में कार्यवाई जारी,

भूसे और जमीन में गाड़ कर छुपाई गयी थी शराब,

शराब माफिया गुड्डू सिंह का है अवैध शराब फैक्ट्री,

हथिगवा थाने के नौबस्ता गांव का मामला,

20/10/2020

प्रतापगढ़ न्यूज।।

प्रतियोगी छात्र की गलादबा कर हत्या का मामला।

हत्या से आक्रोशित परिजनों ने शव के अंतिमसंस्कार करने से किया इन्कार।

घर पर छात्र का शव रख बैठे परिजन।

डीएम को मौके पर बुलाने की मांग।

कल हत्या कर पेड़ से लटकाया गया था छात्र का शव।

कोहड़ौर थाना के पूरबपट्टी गांव का मामला।

10/10/2020

ब्रेकिंग।।प्रतापगढ़।।

अवैध वसूली की चाहत ने सिपाही को पहुँचाया जेल।

एसपी का मोबाइल नंबर हैक कर सिपाही ने एसओ से माँगे रुपये।

उदयपुर एसओ को फ़ोन कर सिपाही ने माँगे 31 हजार रुपये।

एसपी के आदेश पर सिपाही दीना गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

मंदिर बनाने के नाम पर अवैध वसूली की एसपी के नाम पर की थी डिमांड।

फ़ायरस्टेशन सांगीपुर में तैनात था अवैध वसूली करने वाला सिपाही।

उदयपुर के अठेहा इलाके से गिरफ्तारी।

Address

Raki
Bela Pratapgarh

Telephone

8810309094

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratapgarh news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category