Tum Bin jiye kaise

Tum Bin jiye kaise जब किसी के दिल में अथाह दर्द होता है तो ये जज़्बात अपने आप शायरी के रूप में बाहर आते हैं। इसी तरह की दर्द भरी शायरी का बेहतरीन संग्रह यहाँ पढ़ें।

19/02/2024

जख्म इतने मिले फिर सिले भी नहीं...
दीप ऐसे बुझे फिर जले ही नहीं
व्यर्थ किस्मत पे रोने से क्या फायदा
सोच लेना कि हम तुम मिले भी नहीं||

23/05/2023

सता ले ऐ जिंदगी मुझे , जितना सताना है , मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है ।

23/05/2023

जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं , जब इंसान अंदर से पूरी तरह टूट जाता है । उसपल ना तो दर्द सहा जाता है ओर ना ही किसी से कहा जाता है ।

23/05/2023

जब तकदीर ही तकलीफ की कलम से लिखा उस खुदा ने तो फिर किसी को क्या दोष दे ।

23/05/2023

पता नहीं कब खत्म होगी ये जिंदगी, दुख इतना है जीवन में, कि सच में अब जीने का मन नहीं करता !!

23/05/2023

मेरे दिल का दर्द किसने देखा है, मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है, हम तन्हाई में अकेले बैठे रोते हैं पर लोगों ने हमें महफ़िल में हँसते देखा है ।

23/05/2023

एक ख़ालीपन चीख रहा है मेरे अंदर. जैसे बहने को तैयार हो मेरे आंखों का समंदर। खुश हूँ या दुःखी समझाना मुश्किल है, ख़ामोश हूँ, जैसे कुछ बचा नहीं अब अंदर है।

06/05/2023

अब न कोई हमें मोहब्बत का यकीन दिलाये,
हमें रूह में भी बसा कर निकाला है किसी ने।

06/05/2023

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये|

06/05/2023

कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला.
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला
जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया
अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला !!

Address

Ajgara Raniganj
Bela Pratapgarh
230144

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tum Bin jiye kaise posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category