
27/09/2023
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि रोहित और विराट को आपसी सहमति से आराम दिया गया, हम सूर्यकुमार यादव का पूरा समर्थन करते हैं। आर. अश्विन की टीम में एंट्री पर कोच ने कहा कि अश्विन जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाज को ट्रायल पर नहीं रखा जाता। आर. अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को अक्षर पटेल के संभावित विकल्प के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 ODI के लिए टीम में जगह दी गई है और अगर अक्षर जांघ की चोट से उबरने में नाकाम रहते हैं, तो इन दोनों में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि यह खबर पहले ही आ चुकी है कि अक्षर पटेल की जगह आर. अश्विन को ही भारतीय वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुना जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट अश्विन की बैटिंग स्किल्स को दूसरों से बेहतर मानता है।
आर. अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चयन पर कोच द्रविड़ ने कहा- मैं यह नहीं कहूंगा कि यह अश्विन के लिए ट्रायल है, हमें उनका लेवल पता है। यह उनके पास वनडे खेलने का मौका है और हम बस उसे 2 या 3 मैच खेलने का मौका देना चाहते हैं। अगर हमारे पास अश्विन जैसा खिलाड़ी है, तो किसी के चोटिल होने पर हम और किस पर भरोसा कर सकते हैं, यह हमारे लिए दुआ की तरह है। यह सिर्फ उसके लिए खुद को परखने का मौका है, क्योंकि वह लंबे समय से 50 ओवर का क्रिकेट नहीं खेला है। 2017 में भारत की वनडे टीम से बाहर होने के बाद अश्विन ने सिर्फ 2 ODI खेले हैं। 6 साल बाद जडेजा और अश्विन एक साथ वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में अश्विन के लिए इसे गोल्डन चांस कहा जा रहा है।
राहुल द्रविड़ ने कहा- हम सूर्यकुमार यादव का पूरी तरह समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और वनडे में पासा पलटेंगे। सूर्यकुमार यादव जल्द ही वनड