Live Rubaru India

Live Rubaru India "Rubaru India" is a credible a year old brand. We are sharing different local news and national news

10/07/2025
घटना दिनांक: 7 जून 2025 स्थान: ग्रामसभा रामनगर, विधानसभा रानीगंज, जिला प्रतापगढ़ग्रामसभा रामनगर में 7 जून को दो मुस्लिम ...
30/06/2025

घटना दिनांक: 7 जून 2025
स्थान: ग्रामसभा रामनगर, विधानसभा रानीगंज, जिला प्रतापगढ़

ग्रामसभा रामनगर में 7 जून को दो मुस्लिम पक्षों के बीच हुए विवाद में करीब 34 लोगों को जेल भेजा गया। इस घटना के बाद रानीगंज विधायक डॉ. आर. के. वर्मा ने लगभग 18 जून 2025 को जेल में बंद लोगों से मुलाक़ात की और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

इसके अगले दिन, 19 जून 2025 को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रतापगढ़ से रामनगर पहुँचा। हालाँकि आरोपी पक्ष के परिजन उस वक़्त घर पर नहीं थे, फिर भी प्रतिनिधिमंडल ने गांव के लोगों को पूरी मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

अब सवाल यह है कि: विधायक जी ने अब तक किन-किन ज़िम्मेदार अधिकारियों या विभागों से बात की है?

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने कौन-से ठोस क़दम उठाए हैं?

क्या स्थानीय सांसद जी को इस घटना की पूरी जानकारी दी गई है या नहीं?
क्योंकि सांसद महोदय बाहरी क्षेत्र से हैं, इसलिए यह सवाल अहम है।

रानीगंज की मुस्लिम जनता जानना चाहती है कि यह दौरे वाकई इंसाफ़ के लिए थे या सिर्फ़ सियासी सैर?

अब सिर्फ़ आश्वासन नहीं, हमें चाहिए कार्रवाई और जवाबदेही।

24/06/2025
02/05/2025
20/04/2025

पुलिस और पब्लिक में नोक झोंक
#प्रतापगढ़

20/04/2025

जब आगरा के लिए निकले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

05/04/2025

*महाराष्ट्र के पालघर में एक बोलने वाला कौवा पाया गया है* ...

जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये कौवा बाबा, काका, ताई, दादा, दादी सभी शब्द बोलता है,

03/04/2025

#प्रतापगढ़- खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवती का शव।हत्या कर शव फेंके जाने की जताई गई आशंका।सूचना पर सीओ समेत लालगंज कोतवाली पुलिस बल मौजूद।घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी का माहौल।लालगंज नगर के गौतमपुर वार्ड का मामला

02/04/2025

"भारतीय जनता पार्टी तो वह लोग हैं, इन्हें जमीन से बहुत प्यार है। रेलवे को बेचा इन्होंने, डिफेंस की जमीन बिकी है, अब वक्फ बोर्ड, उसकी भी जमीन बेचने की तैयारी में हैं।"अखिलेश यादव

28/03/2025

CO रानीगंज को लगा पत्थर रूबरू इंडिया के संपादक Rustam Alī Khān ने रुमाल से रोका खून और ले गए गाड़ी तक..!

Address

Pratapgarh
Bela Pratapgarh
230001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Live Rubaru India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Live Rubaru India:

Share