Pratapgarh Updates

Pratapgarh Updates Follow This Page For The Latest Update About Pratapgarh

*प्रतापगढ़ में रमज़ान और ईद की शॉपिंग* रमज़ान शुरू होने से सप्ताह भर पहले ही हमारे शहर प्रतापगढ़ में चहल पहल बढ़ जाती है...
22/07/2024

*प्रतापगढ़ में रमज़ान और ईद की शॉपिंग*

रमज़ान शुरू होने से सप्ताह भर पहले ही हमारे शहर प्रतापगढ़ में चहल पहल बढ़ जाती है जो ईद की रात तक बनी रहती है। इसका कारण यह है कि रमज़ान में कई प्रकार की खरीदारियां कई स्टेप में की जाती हैं जिससे जनपद के व्यवसाई भाईयों को विशेष लाभ होता है। इस शॉपिंग सीज़न की तैयारियां व्यवसाई से भी बड़े उत्साह से करते हैं।
सबसे पहले रमज़ान में अफ्तार व सेहरी के लिए किराना सामग्री, फिर सिलाई के लिए महिलाओं के कपड़े, उसकी सिलाई कढ़ाई, फ़िर मैचिंग दुपट्टा, फिर लेडीज जूतियां और चूड़ी कंगन के बाद मेकअप के सामान, तरह तरह की खुशबू, फ़िर घर में पुरुषों के लिए ईद के कुर्ता पजामा के कपड़े, उसकी सिलाई, फिर घर की लड़कियों के लिए रेडीमेड गारमेंट्स, उनके सभी सौंदर्य प्रसाधन, उनके जूते चप्पल, फिर बच्चों के लिए रेडीमेड गारमेंट्स, उनके जूते चप्पल, चढ्ढी बनियान फ़िर इसके बाद ईद के लिए सेवइयां खाने खिलाने के सभी इंतज़ाम किए जाते हैं। गोया पूरा महीने शॉपिंग में ही निकल जाता है और रमज़ान कब ख़त्म हुआ कुछ पता ही नहीं चलता।
जनपद में एक बड़ी संख्या मुसलमानों की है जो रमज़ान में रोजे को बड़े ही शौक से रखते हैं और सहरी व अफ़तारी के लिए तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं। जिसके लिए सभी प्रकार की सामग्री को रमज़ान शुरू होने से सप्ताह भर पहले ही से खरीदना शुरू हो जाता है और कम से कम 2 से 3 दिन की खरीदारी में पकवान और खाने पीने की किचन से संबंधित अन्य चीजें खरीदी जाती हैं जिसके लिए पूरे जनपद भर के मुस्लिम समुदाय के लोग शहर में आ कर अपनी मनपसंद चीज़ें अपनी मनपसंद दुकानों से खरीदते हैं। जिनमें कुछ प्रमुख खरीदारी के लिए कुछ खास दुकानें हैं जहां पर भारी भीड़ हो जाती है...
िराना:-
#केसरवानी_किराना_स्टोर:- रमज़ान के लिए किराना संबंधित सामानों जैसे बेशन, मैदा, सूजी, रवा, गुड़, चीनी, चायपत्ती, ड्राई फ्रूट्स में काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट चिरौंजी, छुआरे, किशमिश, गरी, गरी लच्छा, गरी बुरादा, सीमा पाउडर, मखाना, छोले (काबुली) चने, काले चने, चने की दाल, उड़द दाल, उड़द आटा, मक्का का आटा, अरारोट, गरम मसाला, चिकन मसाला, मटन मसाला, बिरयानी मसाला, चाट मसाला, छोले मसाला, खजूर, रूह अफ़जा शरबत, जलजीरा, गोलगप्पे (पानीपुरी) के पैकेट, चिप्स, मैगी नूडल्स, पास्ता, खड़े मसाले जिसमें बड़ी इलायची, छोटी इलायची, लौंग, सौंफ, मंगरेल, काली मिर्च, दालचीनी, कबाबचीनी, जीरा, स्याह जीरा, पोस्ता दाना, जावित्री, जायफल, केशर, स्टार फूल, तेजपत्ता, छबीला, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, मिर्च पाउडर, कश्मीरी मिर्च, खाने का रंग, टाटा नमक, काला नमक, केवड़ा और गुलाब जल, मीठी इमली, ग्रीन चिली सॉस, शेजवान सॉस, टोमैटो सॉस, केचअप, जैम, सिरका, अचार, बिस्कुट नमकीन, कुकीज़, बासमती चावल, मटर आदि की ख़रीद करने के लिए प्रतापगढ़ मंडी का केशरवानी किराना स्टोर मुस्लिम ग्राहकों की पहली पसन्द होता है दूसरे नंबर पर आते हैं कय्यूम सेठ और दयाल स्टोर्स। अगले नंबर पर आता है वी मार्ट यहां से भी लोग काम भर का किराना सामान, क्रॉकरी, होम अप्लायंस, पैकेज्ड रियल फ्रूट जूस, साबुन सर्फ पाउडर, बच्चों के हगीज, पैंपर्स और सेनेटरी नैपकिंस, डोर मैट, वाइपर, फिनायल, हार्पिक, फ्लोर क्लीनर, दरवाज़े खिड़कियों के पर्दे, बच्चों के खिलौने, रूमाल, परफ्यूम्स, टिश्यू पेपर आदि खरीदते हैं।
.... ज़ारी

08/07/2024

प्रतापगढ़ वासियों का सौभाग्य है कि उनके पास 3 सांसद हैं। एक सांसद प्रतापगढ़ लोकसभा हैं जिनको वह स्वयं चुनते हैं और 2 इनको कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से उपहार में मिल गए हैं जिनमें प्रथम प्रमोद तिवारी हैं जो दूसरी बार राज्यसभा में हैं और राजस्थान के रास्ते से उच्च सदन में पहुंचे हैं तो दूसरे इमरान प्रतापगढ़ी हैं जो महाराष्ट्र के रास्ते कांग्रेस के टिकट से राज्यसभा पहुंचे हैं।
अभी हाल में प्रतापगढ़ वासियों ने अपना लोकसभा सांसद बदल दिया जो सत्ता पक्ष के थे (हालांकि आज तक प्रतापगढ़ में सत्ता पक्ष के सांसद ही रहे हैं) और जिन्होंने पिछले 5 साल में न तो जनता के बीच में रह कर ढंग से समर्पित हो कर काम किया है और न ही सदन में ही जनता की कोई बात उठाई है। मुझे याद है 5 साल में मात्र 2 बार ही सदन में बोले हैं जिसमें से एक बार की स्पीच तो एक ख़ास विभाग के ख़ास अधिकारी की शिकायत के रूप में हुई थी। हालांकि सदन के बाहर उनके बोल काफ़ी चर्चा में रहे हैं कभी आईएएस से डिबेट की बात, कभी मुसलमानों से नफ़रत और विरोध की बात, कभी क्षत्रिय समाज के प्रति वैमनस्य भरी टिप्पणी आदि। उनकी ऐसी टिप्पणियों के कारण अक्सर लोग उनके कम पढ़े लिखे होने की बात करते हैं।बहरहाल प्रतापगढ़ के मतदाताओं ने इस बार उनको नकार दिया और उच्चशिक्षित सपा प्रत्याशी डॉक्टर एस पी सिंह पटेल को संसद में पहुंचाया है। जनता ने बड़े उत्साह के साथ इनको अच्छे अंतर से चुना है तो इनसे अपेक्षाएं भी अधिक हैं।शपथ ग्रहण हो चुका है और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा भी हो चुकी है लेकिन इस चर्चा में हमारे पढ़े लिखे सांसद जी कहीं नहीं दिखे। (इसके जवाब में कुछ लोग यह कह सकते हैं कि वह अभी पहली बार ही लोकसभा में पहुंचे हैं)
यद्यपि पहली बार ही सदन में पहुंचे इसी प्रदेश के चुने हुए अनेक सदस्यों ने अपनी बात दमदारी से रखी है जैसे चन्द्रशेखर आज़ाद, इमरान मसूद आदि। (जबकि एस पी सिंह पटेल को उत्तर प्रदेश विधानपरिषद का अनुभव भी है) तो क्या यह मान लिया जाए कि प्रतापगढ़ जिले में सिर्फ़ प्रत्याशी बदला है, सिंबल बदला है, यहां की जनता का भाग्य नहीं।
सवाल यह है कि आने वाले 5 साल भी क्या पिछले 5 वर्षों की तरह से ही निराश करेंगे? आख़िर जिनको हम चुन कर संसद में भेजते हैं वह सांसद बनते ही इतने लापरवाह कैसे हो जाते हैं? इसके विपरीत प्रतापगढ़ की मिट्टी से जन्में वह सांसद हैं जो अपनी काबिलियत और अपनी पार्टी की मेहरबानियों से सदन में पहुंचे हैं अर्थात वही 2 लोग, प्रमोद तिवारी और इमरान प्रतापगढ़ी ही हर बार की तरह इस बार भी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हो कर जनता के हित के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए जिनको जनता ने तो नहीं चुना है लेकिन वह लगभग हर सत्र में जनता की बात सदन में मजबूती से उठाते हुए दिखते हैं। कभी कभी सोचता हूं कि हमारे जिले में पैदा हुए यह दो नेता जो राज्यसभा सांसद हैं यह हमारे चुने हुए अब तक के सांसदों पर बहुत भारी हैं। शायद यही कारण है कि प्रतापगढ़ के मतदाताओं ने पिछले 40 सालों में किसी भी सांसद को लगातार दुबारा नहीं चुना है क्योंकि जिनको चुनकर संसद में भेजते हैं वह सांसद बनते ही प्रतापगढ़ की जनता को राम भरोसे छोड़ देते हैं और मात्र अपनी निधि खर्च करने तक को ही जनप्रतिनिधित्व मान लेते हैं।
#अमानत

17/05/2024

प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री

सांसद संगम लाल गुप्ता के लिए वोट मांगते हुए पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल है जिसमें प्रधानमंत्री छठवें चरण के मतदान की तारीख़ ही भूल गए हैं और 25 मई को मतदान करने की अपील करने के स्थान पर 23 मई को ही मतदान की अपील कर गए।
बहर हाल वीडियो जमकर वायरल हो गया है

17/05/2024

*रायबरेली में इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने को उमड़ा जनसैलाब*
रायबरेली उ प्र, कांग्रेस पार्टी के सबसे व्यस्त स्टार प्रचारक और अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने रायबरेली के किला बाज़ार स्थित नेशनल इण्टर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित किया । इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने को पूरी रायबरेली से भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और बेपनाह भीड़ इकट्ठा हो गई। इमरान ने पूरे 45 मिनट तक सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों पर गहरी चोट करते हुए सत्ता परिवर्तन की अपील किया। अपनी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से लोकसभा प्रत्याशी राहुल गांधी को जिताने के लिए लोगों से अपने अंदाज में वोट देने की अपील किया। जनसभा में भारी उत्साह और जोश देखने को मिला।

01/05/2024

*नामांकन के तीसरे दिन 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया*
--------------
प्रतापगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में बनाये गये नामांकन स्थल पर आज तीसरे दिन 03 प्रत्याशियों द्वारा जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया जिसका विवरण निम्नवत् है-
1-शिवपाल सिंह पटेल सुत स्व0 राम लाल सिंह-समाजवादी पार्टी-02 सेट
2-प्रथमेश मिश्रा सुत शिव प्रकाश मिश्रा-बहुजन समाज पार्टी-01 सेट
3-रामकुमार यादव सुत सत्यनारायण-सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आफ इण्डिया (कम्युनिस्ट)-01 सेट

*नामांकन के तीसरे दिन 06 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये*
-----------------------
तीसरे दिन 06 लोगों ने 12 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किये गये जिनका विवरण निम्नवत् है-
1-अजय शर्मा सुत राम लखन शर्मा-भारतीय सर्वजन विकास पार्टी-04 सेट
2-सजीवन पटेल सुत गयादीन-निर्दलीय-02 सेट
3-मो0 युसुफ खाँ सुत अहमद अली-निर्दलीय-02 सेट
4-मो0 नफीस सुत मो0 अनीस-निर्दलीय-02 सेट
5-सुनील चन्द्र पाल सुत वीरेन्द्र कुमार-राष्ट्र उदय पार्टी-01 सेट
6-सत्य प्रकाश दुबे सुत शम्भू नारायण दूबे-निर्दलीय-01 सेट
------------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

*ब्रेकिंग न्यूज़*प्रथमेश मिश्र सेनानी होगे बसपा के लोकसभा के प्रत्याशी।प्रथमेश मिश्र के चुनावी मैदान में आने से बदलेंगे ...
29/04/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़*

प्रथमेश मिश्र सेनानी होगे बसपा के लोकसभा के प्रत्याशी।

प्रथमेश मिश्र के चुनावी मैदान में आने से बदलेंगे चुनावी समीकरण।

प्रथमेश मिश्र सेनानी के पिता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी कुंडा व माता सिंधुजा मिश्रा लड चुकी है विधानसभा का चुनाव।

27/04/2024

हमारे नए पेज में आप सभी का स्वागत है ख़ैरमक्दम है।
पेज से जुड़ें और दोस्तों को भी जोड़ें।

Address

Bela Pratapgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pratapgarh Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share