
22/07/2024
*प्रतापगढ़ में रमज़ान और ईद की शॉपिंग*
रमज़ान शुरू होने से सप्ताह भर पहले ही हमारे शहर प्रतापगढ़ में चहल पहल बढ़ जाती है जो ईद की रात तक बनी रहती है। इसका कारण यह है कि रमज़ान में कई प्रकार की खरीदारियां कई स्टेप में की जाती हैं जिससे जनपद के व्यवसाई भाईयों को विशेष लाभ होता है। इस शॉपिंग सीज़न की तैयारियां व्यवसाई से भी बड़े उत्साह से करते हैं।
सबसे पहले रमज़ान में अफ्तार व सेहरी के लिए किराना सामग्री, फिर सिलाई के लिए महिलाओं के कपड़े, उसकी सिलाई कढ़ाई, फ़िर मैचिंग दुपट्टा, फिर लेडीज जूतियां और चूड़ी कंगन के बाद मेकअप के सामान, तरह तरह की खुशबू, फ़िर घर में पुरुषों के लिए ईद के कुर्ता पजामा के कपड़े, उसकी सिलाई, फिर घर की लड़कियों के लिए रेडीमेड गारमेंट्स, उनके सभी सौंदर्य प्रसाधन, उनके जूते चप्पल, फिर बच्चों के लिए रेडीमेड गारमेंट्स, उनके जूते चप्पल, चढ्ढी बनियान फ़िर इसके बाद ईद के लिए सेवइयां खाने खिलाने के सभी इंतज़ाम किए जाते हैं। गोया पूरा महीने शॉपिंग में ही निकल जाता है और रमज़ान कब ख़त्म हुआ कुछ पता ही नहीं चलता।
जनपद में एक बड़ी संख्या मुसलमानों की है जो रमज़ान में रोजे को बड़े ही शौक से रखते हैं और सहरी व अफ़तारी के लिए तरह तरह के पकवान बनाए जाते हैं। जिसके लिए सभी प्रकार की सामग्री को रमज़ान शुरू होने से सप्ताह भर पहले ही से खरीदना शुरू हो जाता है और कम से कम 2 से 3 दिन की खरीदारी में पकवान और खाने पीने की किचन से संबंधित अन्य चीजें खरीदी जाती हैं जिसके लिए पूरे जनपद भर के मुस्लिम समुदाय के लोग शहर में आ कर अपनी मनपसंद चीज़ें अपनी मनपसंद दुकानों से खरीदते हैं। जिनमें कुछ प्रमुख खरीदारी के लिए कुछ खास दुकानें हैं जहां पर भारी भीड़ हो जाती है...
िराना:-
#केसरवानी_किराना_स्टोर:- रमज़ान के लिए किराना संबंधित सामानों जैसे बेशन, मैदा, सूजी, रवा, गुड़, चीनी, चायपत्ती, ड्राई फ्रूट्स में काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट चिरौंजी, छुआरे, किशमिश, गरी, गरी लच्छा, गरी बुरादा, सीमा पाउडर, मखाना, छोले (काबुली) चने, काले चने, चने की दाल, उड़द दाल, उड़द आटा, मक्का का आटा, अरारोट, गरम मसाला, चिकन मसाला, मटन मसाला, बिरयानी मसाला, चाट मसाला, छोले मसाला, खजूर, रूह अफ़जा शरबत, जलजीरा, गोलगप्पे (पानीपुरी) के पैकेट, चिप्स, मैगी नूडल्स, पास्ता, खड़े मसाले जिसमें बड़ी इलायची, छोटी इलायची, लौंग, सौंफ, मंगरेल, काली मिर्च, दालचीनी, कबाबचीनी, जीरा, स्याह जीरा, पोस्ता दाना, जावित्री, जायफल, केशर, स्टार फूल, तेजपत्ता, छबीला, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, मिर्च पाउडर, कश्मीरी मिर्च, खाने का रंग, टाटा नमक, काला नमक, केवड़ा और गुलाब जल, मीठी इमली, ग्रीन चिली सॉस, शेजवान सॉस, टोमैटो सॉस, केचअप, जैम, सिरका, अचार, बिस्कुट नमकीन, कुकीज़, बासमती चावल, मटर आदि की ख़रीद करने के लिए प्रतापगढ़ मंडी का केशरवानी किराना स्टोर मुस्लिम ग्राहकों की पहली पसन्द होता है दूसरे नंबर पर आते हैं कय्यूम सेठ और दयाल स्टोर्स। अगले नंबर पर आता है वी मार्ट यहां से भी लोग काम भर का किराना सामान, क्रॉकरी, होम अप्लायंस, पैकेज्ड रियल फ्रूट जूस, साबुन सर्फ पाउडर, बच्चों के हगीज, पैंपर्स और सेनेटरी नैपकिंस, डोर मैट, वाइपर, फिनायल, हार्पिक, फ्लोर क्लीनर, दरवाज़े खिड़कियों के पर्दे, बच्चों के खिलौने, रूमाल, परफ्यूम्स, टिश्यू पेपर आदि खरीदते हैं।
.... ज़ारी