Abdul Qadir Pbh

Abdul Qadir Pbh ✍️ “मोटिवेशन | एजुकेशन | अवलोकन | सच्ची खबरें |
✨ Follow करो, कुछ नया सीखो”

06/07/2025

आज के दौर में हवाई यात्रा करना सामान्य बात है। हवाई यात्रा अब लक्ज़री नही रही, जरूरत है। जब भी हम हवाई यात्रा करते है तो बात आती है लगेज़ की तो आज बात करेंगे लगेज़ की।

फ्लाइट में आप दो तरह से लगेज़ केरी कर सकते हैं एक हैंड बैगेज जो कि आमतौर पर 7 KG होता है और एक चेक इन बैगेज जो कि आमतौर पर 15 KG डोमेस्टिक में और 23KG इंटरनेशनल में होता है। जो बैग आपके हाथ मे रहेगा जो कि आप केबिन में ले जाएंगे उसे हैंड बैगेज कहा जायेगा और जो बेग आपका बोर्डिंग काउंटर पर चेक-इन कर लिया जाएगा उसे चेक-इन बैगेज कहा जायेगा।

अब बात आती है कि क्या क्या सामान हैंड बैगेज में रखना है और क्या क्या सामान चेकइन बैगेज में रखना है। तो आज आपको बतातें कि कौन कौन सी वस्तुएं चेक इन बैगेज में Allow है और कौनसी बैन है इसी प्रकार से कौनसी वस्तुएं हैंड बैगेज में Allow है और कौनसी बैन...............

सेक्शन 1- चेक इन बैगेज.

1A- ले जा सकते हैं

आपके कपडे/शेरवानी/सूट
शेविंग किट
व्हिस्की बॉटल्स (5 लीटर)
एडिबल्स (चॉकलेट/मिठाई ड्राई)
शहद
खिलौने
कैमरा ( विदआउट बैटरी)
ड्रोन कैमरा ( विदआउट बैटरी)
LED TV
शेविंग ट्रिमर
मूर्ति, स्टेच्यू
कैंची, नेल कटर, चाकू फ़ूड कटिंग परपज़ 9 इंच से छोटा
घी
ग्रोसरी (आटा/मसाला आदि)
फ़ोटो फ्रेम
परफ्यूम/डियो
संगीत उपकरण यथा गिटार/सिंथेसाइज़र आदि
दवाइयां डॉक्टर की लिखी हुई। प्रिस्क्रिशन चाहिए

व्हिस्की /लिकर पांच लीटर तक जिसमे 24 से 70%अल्कोहल हो

मानव राख/हड्डियां (कार्गो में बात करके)
गंगाजल 5 लीटर तक
बंदूक और बुलेट्स अगर आप खिलाड़ी है और किसी शूटिंग कंपटीशन से लौट रहे है तो कोई चार्ज नही है। लेकिन आपके साथ बुलेट्स (गोलियाँ) अगर 50 से ज्यादा है तो DGCA से परमिशन लेनी पड़ेगी।


1B- चेक इन बैगेज में नही ले जा सकते
पावर बैंक्स
चार्जर
लैपटॉप
कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण जो स्विच ऑफ न हो सकता हो
तेज़ाब
कोई भी ज्वलनशील तरल
जहर
पटाखे
ऑक्सीडाइएड ब्लीच पाउडर
मर्करी( पारा)
चुम्बकीय वस्तुएं
किसी भी प्रकार का अचार
केक
नारियल किसी भी फॉरमेट में नही (पैक , खोपरा)
किसी भी प्रकार की तैलीय खाद्य वस्तुएं
केश (नकद)
वेल्युबल ज्वेलरी
◆◆◆

सेक्शन 2- अब आते है केबिन/ हैंड लगेज पर..

2A - हैंड बैगेज में ले जा सकते हैं

पावर बैंक्स
चार्जर
लैप टॉप
नेक बैंड
खाने का सामान (सूखा)
मिठाई केक ड्राई (रस न टपक सकता हो) रसगुल्ला/गुलाबजामुन/बंगाली मिठाई नॉट allowed
पानी की बोतल सिक्युरिटी के टाइम 100 ML उसके बाद एयरपोर्ट से भर सकते हैं।
खाने का सामान मठरी/परांठे/थेपले/खाखरे/सत्तू आदि
100 ML से कम लिक्विडस लोशन/शैम्पू/हेयर जेल
कंघा,
शेविंग किट जिसमे नुकीला कुछ न हो
केश (नकद)
ज्वेलरी
छाता जिसका अग्र भाग नुकीला न हो
शेविंग ट्रिमर
ताज़ा हरी सब्जियां लेकिन हैंड बैगेज के वजन को ध्यान में रखते हुए।
संगीत उपकरण मीडियम साइज़ जैसे माउथ ऑर्गन आदि
दवाइयां- डॉक्टर की लिखी हुई। प्रिस्क्रिशन चाहिए
गंगाजल 100 ML


2B- हैंड बैगेज में नही ले जा सकते
कैंची
नेलकटर
किसी भी प्रकार का नुकीला चाकू
असली हथियार जैसा दिखने वाला कोई भी खिलौना, यथा पिस्टल बंदूक, तीर, तलवार आदि
ब्लेड
प्लास / पेचकस/ड्रिल मशीन
ड्राई लिथियम बैटरी
मार्शल आर्ट उपकरण जैसे नान चाक्स, बेटन आदि
हॉकी स्टिक्स, क्रिकेट बैट, स्टंप्स आदि
एरोसोल्स (स्प्रे किया जा सकने वाला तरल)
किसी भी प्रकार का अचार(किसी भी प्रकार के लगेज में Allow नही)
किसी भी प्रकार की मूर्ति
चावल दालें मसाले
किसी भी प्रकार का पौधा
फ़ोटो फ्रेम
परफ्यूम/डियो
पेंटिंग ब्रश
हथौड़ी
पिसा हुआ आटा/किसी भी प्रकार का पिसा मसाला
खुला टेलकम पाउडर/सॉफ्ट स्टोन पाउडर
कांच का नाज़ुक सामान
घी
◆◆◆

यह एक सामान्य सूची है। हर एयरलाइन के लगेज रूल थोड़े थोड़े अलग हैं। डोम्वेस्टिक फ्लाइट्स के रूल अलग हैं तो इंटरनेशनल फ्लाइट्स के रूल अलग है।

बस एक बात ध्यान में रखिये नारियल और आचार किसी भी लगेज में किसी भी फॉर्म में Allow नही है और शार्प समान आपको हैंड बैगेज में नही रखना है और इंटरनेशनल यात्रा में किसी भी प्रकार के बीज, पौधे, बिना लिखी ड्रग्स किसी भी लगेज में केरी नही करने है वो स्मगलिंग में आ जाता है और आपको डिपोर्ट किया जा सकता है।
◆◆◆

जुड़े रहिये, पढ़ते रहिये, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ व्हाट्स एप्प फेसबुक पर शेयर भी कीजिये।

कमल रामवानी सारांश✍️✍️

06/07/2025

जब भी ज़मीर-व-ज़र्फ़ का सौदा हो दोस्तों,
क़ायम रहो हुसैन के इनकार की तरह...

आज 10 मुहर्रम का दिन है- इमाम हुसैन (अ.स.) अपने 71 साथियों के साथ कर्बला में शहीद हुए थे। ये शहादत इंसाफ, हक़ और इंसानिय...
06/07/2025

आज 10 मुहर्रम का दिन है- इमाम हुसैन (अ.स.) अपने 71 साथियों के साथ कर्बला में शहीद हुए थे। ये शहादत इंसाफ, हक़ और इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है। या हुसैन..

आज 10 मुहर्रम का दिन है — वही दिन जब इमाम हुसैन (अ.स.) अपने 11 वफादार साथियों के साथ कर्बला में शहीद हुए थे। ये शहादत इं...
06/07/2025

आज 10 मुहर्रम का दिन है — वही दिन जब इमाम हुसैन (अ.स.) अपने 11 वफादार साथियों के साथ कर्बला में शहीद हुए थे। ये शहादत इंसाफ, हक़ और इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है। या हुसैन!

🇺🇸🇸🇦 सऊदी अरब के वज़ीरे-दिफा खालिद बिन सलमान ने वाइट हाउस का एक खुफ़िया दौरा किया, जहां उन्होंने सदर ट्रंप को ईरान पर का...
05/07/2025

🇺🇸🇸🇦 सऊदी अरब के वज़ीरे-दिफा खालिद बिन सलमान ने वाइट हाउस का एक खुफ़िया दौरा किया, जहां उन्होंने सदर ट्रंप को ईरान पर कामयाब हमले की मुबारकबाद पेश की — फ़ॉक्स न्यूज़

*यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच**उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं...
05/07/2025

*यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच*

*उत्तर प्रदेश में अब लेखपाल की रिपोर्ट ही अंतिम नहीं मानी जाएगी*
*मुख्यमंत्री कार्यालय ने जनता दर्शन में आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल स्तर की जांच पर रोक लगा दी है*

*अब राजस्व संबंधी शिकायतों की जांच लेखपाल नहीं, नायब तहसीलदार करेंगे*
*अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं*
*नायब तहसीलदार से नीचे कोई अधिकारी राजस्व मामलों की जांच नहीं करेगा*
*शिकायतकर्ता को सुनने के बाद ही नायब तहसीलदार देंगे अपनी रिपोर्ट*
*उपजिलाधिकारी (SDM) स्तर पर होगा अंतिम निर्णय और समाधान*

*जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर हुआ सीएम कार्यालय-अब किसी की रिपोर्ट से नहीं, सुनवाई से होगा न्याय*

04/07/2025

कामयाबी ठोकर खाने से मिलती है, धक्का खाने से नहीं,

क्योंकि ठोकरें चलने वालों को लगती हैं, और धक्के उन्हें जो दूसरों के सहारे चलते हैं...

अपने विचार दो शब्दों में ज़रूर बताएं।
04/07/2025

अपने विचार दो शब्दों में ज़रूर बताएं।

04/07/2025

ओवैसी जी बिहार में चुनाव ना लड़कर भी हमारी मदद कर सकते हैं 😊..... RJD

आपकी राय?

03/07/2025

मुजफ्फरनगर में गुस्साये चन्द्रशेखर ने पत्रकार को दी FIR की धमकी-

रिपोर्टर- सीएम ने कहा कि जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई आपके खाते से की जायेगी

चन्द्रशेखर- मेरे खाते से! मेरा नाम लिया मुख्यमंत्री ने? सोच समझकर बोलो,हवा में मत बोला करो आप लोग,टीआरपी के लिए ना जाने क्या क्या बोलते हो, मेरा नाम लिया है तो बताओ,वरना तुम्हारे खिलाफ एफआईआर करवा दूंगा

*अमेरिका ने इज़राइल को 510 मिलियन डॉलर के हथियार और गोला-बारूद बेचने की मंज़ूरी दी*🔸 अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इज़राइल क...
03/07/2025

*अमेरिका ने इज़राइल को 510 मिलियन डॉलर के हथियार और गोला-बारूद बेचने की मंज़ूरी दी*

🔸 अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इज़राइल को लगभग 510 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4,250 करोड़) मूल्य के हथियार और गोला-बारूद की बिक्री को हरी झंडी दे दी है।

🔸 इस सौदे में 155mm के तोप के गोले और अन्य सैन्य उपकरण शामिल हैं, जिन्हें सीधे युद्ध के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

❗ इस फैसले की दुनिया के कई देशों और मानवाधिकार संगठनों ने निंदा की है, क्योंकि गाज़ा पर चल रहे हमलों के बीच इज़राइल को हथियारों की आपूर्ति को युद्ध को बढ़ावा देने वाला क़दम माना जा रहा है।

Alhamdulillah
03/07/2025

Alhamdulillah

Address

Bela Pratapgarh
230001

Telephone

+918828499026

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abdul Qadir Pbh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abdul Qadir Pbh:

Share