06/07/2025
आज के दौर में हवाई यात्रा करना सामान्य बात है। हवाई यात्रा अब लक्ज़री नही रही, जरूरत है। जब भी हम हवाई यात्रा करते है तो बात आती है लगेज़ की तो आज बात करेंगे लगेज़ की।
फ्लाइट में आप दो तरह से लगेज़ केरी कर सकते हैं एक हैंड बैगेज जो कि आमतौर पर 7 KG होता है और एक चेक इन बैगेज जो कि आमतौर पर 15 KG डोमेस्टिक में और 23KG इंटरनेशनल में होता है। जो बैग आपके हाथ मे रहेगा जो कि आप केबिन में ले जाएंगे उसे हैंड बैगेज कहा जायेगा और जो बेग आपका बोर्डिंग काउंटर पर चेक-इन कर लिया जाएगा उसे चेक-इन बैगेज कहा जायेगा।
अब बात आती है कि क्या क्या सामान हैंड बैगेज में रखना है और क्या क्या सामान चेकइन बैगेज में रखना है। तो आज आपको बतातें कि कौन कौन सी वस्तुएं चेक इन बैगेज में Allow है और कौनसी बैन है इसी प्रकार से कौनसी वस्तुएं हैंड बैगेज में Allow है और कौनसी बैन...............
सेक्शन 1- चेक इन बैगेज.
1A- ले जा सकते हैं
आपके कपडे/शेरवानी/सूट
शेविंग किट
व्हिस्की बॉटल्स (5 लीटर)
एडिबल्स (चॉकलेट/मिठाई ड्राई)
शहद
खिलौने
कैमरा ( विदआउट बैटरी)
ड्रोन कैमरा ( विदआउट बैटरी)
LED TV
शेविंग ट्रिमर
मूर्ति, स्टेच्यू
कैंची, नेल कटर, चाकू फ़ूड कटिंग परपज़ 9 इंच से छोटा
घी
ग्रोसरी (आटा/मसाला आदि)
फ़ोटो फ्रेम
परफ्यूम/डियो
संगीत उपकरण यथा गिटार/सिंथेसाइज़र आदि
दवाइयां डॉक्टर की लिखी हुई। प्रिस्क्रिशन चाहिए
व्हिस्की /लिकर पांच लीटर तक जिसमे 24 से 70%अल्कोहल हो
मानव राख/हड्डियां (कार्गो में बात करके)
गंगाजल 5 लीटर तक
बंदूक और बुलेट्स अगर आप खिलाड़ी है और किसी शूटिंग कंपटीशन से लौट रहे है तो कोई चार्ज नही है। लेकिन आपके साथ बुलेट्स (गोलियाँ) अगर 50 से ज्यादा है तो DGCA से परमिशन लेनी पड़ेगी।
◆
1B- चेक इन बैगेज में नही ले जा सकते
पावर बैंक्स
चार्जर
लैपटॉप
कोई भी इलेक्ट्रिक उपकरण जो स्विच ऑफ न हो सकता हो
तेज़ाब
कोई भी ज्वलनशील तरल
जहर
पटाखे
ऑक्सीडाइएड ब्लीच पाउडर
मर्करी( पारा)
चुम्बकीय वस्तुएं
किसी भी प्रकार का अचार
केक
नारियल किसी भी फॉरमेट में नही (पैक , खोपरा)
किसी भी प्रकार की तैलीय खाद्य वस्तुएं
केश (नकद)
वेल्युबल ज्वेलरी
◆◆◆
सेक्शन 2- अब आते है केबिन/ हैंड लगेज पर..
2A - हैंड बैगेज में ले जा सकते हैं
पावर बैंक्स
चार्जर
लैप टॉप
नेक बैंड
खाने का सामान (सूखा)
मिठाई केक ड्राई (रस न टपक सकता हो) रसगुल्ला/गुलाबजामुन/बंगाली मिठाई नॉट allowed
पानी की बोतल सिक्युरिटी के टाइम 100 ML उसके बाद एयरपोर्ट से भर सकते हैं।
खाने का सामान मठरी/परांठे/थेपले/खाखरे/सत्तू आदि
100 ML से कम लिक्विडस लोशन/शैम्पू/हेयर जेल
कंघा,
शेविंग किट जिसमे नुकीला कुछ न हो
केश (नकद)
ज्वेलरी
छाता जिसका अग्र भाग नुकीला न हो
शेविंग ट्रिमर
ताज़ा हरी सब्जियां लेकिन हैंड बैगेज के वजन को ध्यान में रखते हुए।
संगीत उपकरण मीडियम साइज़ जैसे माउथ ऑर्गन आदि
दवाइयां- डॉक्टर की लिखी हुई। प्रिस्क्रिशन चाहिए
गंगाजल 100 ML
◆
2B- हैंड बैगेज में नही ले जा सकते
कैंची
नेलकटर
किसी भी प्रकार का नुकीला चाकू
असली हथियार जैसा दिखने वाला कोई भी खिलौना, यथा पिस्टल बंदूक, तीर, तलवार आदि
ब्लेड
प्लास / पेचकस/ड्रिल मशीन
ड्राई लिथियम बैटरी
मार्शल आर्ट उपकरण जैसे नान चाक्स, बेटन आदि
हॉकी स्टिक्स, क्रिकेट बैट, स्टंप्स आदि
एरोसोल्स (स्प्रे किया जा सकने वाला तरल)
किसी भी प्रकार का अचार(किसी भी प्रकार के लगेज में Allow नही)
किसी भी प्रकार की मूर्ति
चावल दालें मसाले
किसी भी प्रकार का पौधा
फ़ोटो फ्रेम
परफ्यूम/डियो
पेंटिंग ब्रश
हथौड़ी
पिसा हुआ आटा/किसी भी प्रकार का पिसा मसाला
खुला टेलकम पाउडर/सॉफ्ट स्टोन पाउडर
कांच का नाज़ुक सामान
घी
◆◆◆
यह एक सामान्य सूची है। हर एयरलाइन के लगेज रूल थोड़े थोड़े अलग हैं। डोम्वेस्टिक फ्लाइट्स के रूल अलग हैं तो इंटरनेशनल फ्लाइट्स के रूल अलग है।
बस एक बात ध्यान में रखिये नारियल और आचार किसी भी लगेज में किसी भी फॉर्म में Allow नही है और शार्प समान आपको हैंड बैगेज में नही रखना है और इंटरनेशनल यात्रा में किसी भी प्रकार के बीज, पौधे, बिना लिखी ड्रग्स किसी भी लगेज में केरी नही करने है वो स्मगलिंग में आ जाता है और आपको डिपोर्ट किया जा सकता है।
◆◆◆
जुड़े रहिये, पढ़ते रहिये, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने मित्रों के साथ व्हाट्स एप्प फेसबुक पर शेयर भी कीजिये।
कमल रामवानी सारांश✍️✍️