Abdul Qadir

Abdul Qadir ✍️ “मोटिवेशन | एजुकेशन | अवलोकन | सच्ची खबरें |
✨ Follow करो, कुछ नया सीखो”

इमरान प्रतापगढ़ी के चाहने वालों में प्रयागराज/इलाहाबाद के करेली के मोहम्मद ज़ाहिद का नाम सबसे आगे लिया जाता है। उन्होंने...
14/09/2025

इमरान प्रतापगढ़ी के चाहने वालों में प्रयागराज/इलाहाबाद के करेली के मोहम्मद ज़ाहिद का नाम सबसे आगे लिया जाता है। उन्होंने कई सालों तक इमरान के लिए लोगों की दुश्मनी मोल ली और आए दिन सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर उनकी छवि को बेहतर साबित करने की कोशिश की। मगर इसी कोशिश में वह अक्सर दूसरे अच्छे और सम्मानित लोगों की इज़्ज़त पर भी वार करते रहे।
आज वही मोहम्मद ज़ाहिद पुलिस की गिरफ्त में हैं और करेली थाने में सख़्ती व गालियाँ झेल रहे हैं। बीते 3–4 दिनों से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ़ आक्रोश चरम पर था और नतीजा आज सबके सामने है।
सबसे दर्दनाक मंज़र यह रहा कि ज़ाहिद का भाई थाने और मोहल्ले में सबके सामने हाथ जोड़े खड़ा रहा “गलती हो गई, माफ़ कर दीजिए, अब दोबारा ऐसा नहीं होगा।” वहीं उनकी पत्नी अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर थाने पहुंचीं और रोते हुए गुहार लगाती रहीं“छोड़ दीजिए, बख़्श दीजिए।” शायद आज उनके घर चूल्हा भी न जला हो।
लेकिन जिस शख़्स के लिए उन्होंने दुश्मनियाँ मोल लीं, वही इस वक़्त अपने लग्ज़री महल में आराम से बैठा है, सरकारी प्रोटोकॉल और मुर्ग़ मुसल्लम की दावतों के बीच।
अब सवाल यह है कि कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद, यानी इमरान प्रतापगढ़ी, ने इस पूरे मामले में क्या भूमिका निभाई? क्या उनका अपने इतने क़रीबी चाहने वाले और दोस्त के प्रति यह फ़र्ज़ नहीं था कि समय रहते उसे समझाते, माफ़ी मांगने की नसीहत देते, या कम से कम पुलिस अधिकारियों से बात करके मदद की कोशिश करते?
हक़ीक़त यही है कि ज़ाहिद थाने की ज़िल्लत झेल रहे हैं और इमरान आराम और रसूख़ के साथ महफ़ूज़ बैठे हैं। यही है दोस्ती का असली पैमाना जहां एक दोस्त जेल जैसी हालात में तिलमिलाए और दूसरा आलीशान महफ़िलों में चैन से मुस्कुराए।
सोचिए, दुश्मनी किसी और के लिए लेने का अंजाम आखिर कितना कड़वा हो सकता है..

फ़ैजुन हसन

14/09/2025

15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट वक़्फ़ क़ानून पर फ़ैसला सुनाएगा।
🤲 आओ मिलकर तौबा करें और दुआ करें कि अल्लाह हमें हक़ व इंसाफ़ का फैसला अता करे।

Palestine Zindabad 🇵🇸
13/09/2025

Palestine Zindabad 🇵🇸

12/09/2025

शायर साहब: ओवैसी सहाब अपने कैंडिडेट वहीं उतारते हैं जहां मजबूत मुस्लिम कैंडिडेट रहता है।

जवाब: शायर साहब आप भी यस टी हसन जैसे मजबूत मुस्लिम कैंडिडेट के सामने चुनाव लड़े थे। जिसमें आपकी जमानत नहीं बची।

शायर साहब: ओवैसी साहब अपना कैंडिडेट सिर्फ मुस्लिम बाहुल्य इलाकों पर उतारते है।

जवाब: आप भी अपने गृह जनपद के लोकसभा को छोड़कर मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा मुरादाबाद से चुनाव लड़ने गए थे। और वहां आपकी भारी भरकम जमानत जब्त हुई थी।

शायर साहब:: ओवैसी सहाब अपने गृह प्रदेश में सात सीट पर चुनाव लड़ते हैं। बाकी उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र में पूरी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात करते है।

जवाब:: आप भी अपने गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश को छोड़कर महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए अपने आप को आगे किया और मजलिस की देन से आप राज्यसभा पहुंचे।

शायर साहब: ओवैसी सहाब सिर्फ वोट काटने की राजनीति करते है।

जवाब: आप भी किसी मराठी का हक मारे तब आप वहां से राज्यसभा सांसद बने।

आपरेशन पोलो
पार्ट 1

10/09/2025

क़त़र में ह़मास डेलीगेशन पर इज़्राईली ह़मला इसलिए नाकाम हो गया क्योंकि डेलीगेशन के सदस्य अस़र की नमाज़ पढ़ने चले गए थे और मोबाईल उसी ऑफिस में छोड़ गए थे जिसमें ह़मला हुआ..जबकि इज़्राईली विमानों ने मोबाईल के सिग्नल को ट्रेस किया और मीज़ाईल दाग़ दी।

(हिब्रू चैनल N-12 इज़्राईली ख़ुफ़िया एजेंसी के ह़वाले से)

09/09/2025

🤦‍♂️ “इतना आसान पेपर था… फिर भी 15 सांसद फेल कैसे हो गए?”
इन्हें तो Owaisi School of Excellence में एडमिशन कराना चाहिए...

09/09/2025

NDA के पास 436 सांसदों का समर्थन था, लेकिन उपराष्ट्रपति चुनाव में उनके उम्मीदवार को 452 वोट मिले।
आखिर ये अतिरिक्त वोट कहाँ से आए?

06/09/2025

लाल किला परिसर में था धार्मिक कार्यक्रम, पुजारी बनकर आया और एक करोड़ का कलश चुरा ले गया...

06/09/2025

इज़्राईल ने आज ग़ज़्ज़ा सिटी खाली करने के लिए आख़िरी चेतावनी दी और पम्फलेट गिराए, उसी पम्फलेट को जलाकर ग़ज़्ज़ा वाले चाय बना रहे हैं...

06/09/2025

पंजाब में दो तरह की बाढ़ आई हुई है, एक तो नदियों की बाढ़ और दूसरी मेरे मुसलमान भाई बहनों की तरफ से मोहब्बत और मदद की बाढ़...
Devinder Singh Benipal ਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਬੈਨੀਪਾਲ

05/09/2025

अगर आप मेरी पोस्ट पढ़ पा रहे हैं तो अपने टीचर का शुक्रिया अदा करिए...

Address

Bela Pratapgarh
230001

Telephone

+918828499026

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abdul Qadir posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abdul Qadir:

Share