खुलासा इंडिया डॉट कॉम

खुलासा इंडिया डॉट कॉम "पोल खोल अभियान" रमेश तिवारी "राज़दार"-"एक खोजी पत्रकार" "खुलासा इंडिया न्यूज पोर्टल" "अभिनव मीडिया सेंटर"

19/05/2025

भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ दो विधान है। गरीब के लिए अलग विधान तो रसूखदार के लिए अलग विधान....

प्रतापगढ़ में पुलिस ने अपनाया दोहरा चरित्र। दरोगा पर साधारण हमले को जानलेवा हमला का मुकदमा लिखा और जानलेवा हमला होने के बावजूद गरीब आदमी की तहरीर पर मामूली धाराओं में मुकदमा लिखा...

पुलिस अपने मामले में जानलेवा जैसी वारदात न होते हुए भी मुकदमा जानलेवा हमले का लिखा और गरीब आदमी मरणासन्न की स्थिति में अस्पताल में तड़प रहा है और उसके मामले में सिर्फ गंभीर चोट की एक धारा- BNS एक्ट के तहत 117 (2) के तहत मुकदमा लिखा और अपराधियों के प्रभाव में उन्हें उठाकर सिर्फ शांति भंग का चालान करके अपने दायित्वों से इतिश्री कर ली।

दरोगा को कचेहरी में बयान देने और मनमर्जी करने से नाराज अधिवक्ताओं से मारपीट हो गई तो पुलिस ने उसमें जानलेवा हमला तक की धारा लगाई और कुछ अधिवक्ता की गिरफ्तारी भी आनन-फानन में करके जेल भेज दिया गया। जब बात खाकी की हो तो पुलिस अपनी इज्जत बचाने के लिए किसी भी स्तर पर उतर आती है।

कोतवाली नगर के अचलपुर क्षेत्र में आशीष गुप्ता को अभिषेक सिंह उर्फ लकी और गौरव सिंह ने रॉड और डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। उक्त मामले में जानलेवा हमले की धारा नहीं लगाई गई। जबकि आशीष गुप्ता के सोल्डर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया है। फिर भी प्रतापगढ की काबिलेतारीफ पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी रही।

अभी भी आशीष गुप्ता मेडिकल कॉलेज में दर्द से कराह रहा है। आज ब्लड प्रेशर बढ़ जाने की वजह से ऑपरेशन नहीं हो सका। जिस पटरी से आशीष गुप्ता को लकी सिंह और गौरव सिंह ने मारा उसमें लोहे की कील धंसी थी। जिसकी वजह से हाथ की हथेली भी फट गई है। दरोगा को मामूली चोट पर खाकी तिलमिला उठी और गरीब आदमी दर्द से कराह रहा है, उसे कोई पूँछने वाला नहीं है।

वहीं जेल पुलिस चौकी के फिसड्डी चौकी प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा अपराधियों के संरक्षक बने हुए हैं। वही उक्त मुकदमें में विवेचक हैं। आज उन्होंने बड़ी कृपा दिखाते हुए लकी सिंह और गौरव सिंह को गिरफ्तार किया, परन्तु उक्त मुकदमें में चालान न करके शांति भंग में चालान कर बाइज्जत उन्हें कुछ ही घंटों में छोड़ दिया। यक्ष प्रश्न यह है कि देश में दो विधान की ब्यवस्था पुलिस के अफसर कैसे कर सकते हैं ?

कोतवाली नगर में अपराध संख्या- 0215/2025 जो बड़े दबाव के बाद रात में 11 बजकर 26 मिनट पर दर्ज किया गया। लकी सिंह और गौरव सिंह दो लोग अभियुक्त बनाये गए। BNS की धारा- 115 (2), 351 (2), 352 एवं 117 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया। धारा- 117 (2) में 7 साल की सजा होने के बावजूद चौकी प्रभारी लकी सिंह और गौरव सिंह की आवभगत करते नजर आए।

वहीं जिला कचेहरी में एक दरोगा को अधिवक्ताओं ने लात घूसे से मारा था तो उसमें प्रतापगढ़ पुलिस अपनी अस्मिता बचाने के लिए अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा और तत्काल प्रभाव से कुछ अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी भी करके उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया। दोनों मामले कोतवाली नगर के हैं। दोनों का अंतर स्वयं चीख चीख कर बयां कर रहा है।



























https://x.com/KhulasaIndia/status/1924500613892845831?t=48_Lxbmfb6_ta7nrGWq5HQ&s=08

श्रीराम जी के परम् भक्त श्री हनुमानजी के सभी भक्तों को उनके जन्मोत्सव पर अनन्त शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाईयां।सनातन धर्म...
12/04/2025

श्रीराम जी के परम् भक्त श्री हनुमानजी के सभी भक्तों को उनके जन्मोत्सव पर अनन्त शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाईयां।

सनातन धर्म इस धरती का सबसे प्राचीन धर्म है। सनातन धर्म से ही अलग होकर अन्य धर्मों की उत्पत्ति हुई है। सभी सनातन धर्म के प्रति अपनी गहरी आस्था व विश्वास रखने वाले श्रद्धालुओं एवं भक्तों से विनम्र आग्रह है कि वह अपने इष्टदेव का सबसे पहले पूजा विधि का ज्ञान अर्जित करें। तदोपरांत पूजा करें, जिससे आपकी पूजा का फल आपको प्राप्त हो सके।

वैसे ये कार्य पुरोहित का है कि वह अपने यजमानों को पूजा करने की विधि बताये, ताकि उनके यजमान पूजा में कोई गलती न कर सकें। चूँकि विना जानकारी के किया गया कार्य बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है। बिगड़ने की संभावना अत्यधिक होती है। इसलिए पहले पूजा करने का ज्ञान अर्जित करें, फिर पूजा पाठ करें।

कलयुग के सबसे अधिक पूज्यमान श्री हनुमान जी का आज जन्मोत्सव है। भक्तगण सुबह से ही श्री हनुमान जी के मंदिर पहुँच कर उनके शरीर में सिंदूर और तेल का लेपन कर रहे हैं। बहुत अच्छी बात है कि भक्तगण श्री हनुमान जी को सबसे अत्यधिक प्रिय सिंदूर को उनके शरीर में तेल में मिलाकर लेपन कर रहे हैं।

अब यहीं बात गौर करने वाली है कि एक बार जब श्री हनुमान जी के शरीर में सिंदूर का लेपन हो जाये और उन्हें बस्त्र पहना दिया जाए। यानि उनका सिंगार कर दिया जाए तो कोई भी भक्त उन पर जल न डाले। प्रतीकात्मक जलाभिषेक उनकी मूर्ति के नीचे पुष्प से करें। किसी भक्त द्वारा किसी भी इष्टदेव की मूर्ति पर यदि माला फूल चढ़ाया गया है तो उसे उतार कर न फेंके। ऐसा करने से उस भक्त का अनादर होगा।

पुरोहित अथवा भक्तों द्वारा यदि किसी भी इष्टदेव की मूर्ति का एक बार सिंगार कर दिया गया है तो पुनः सिंगार करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से भी इष्टदेव नाराज हो सकते हैं। आपके पूजा अर्चना करने का फल आपको न मिलकर आपके जीवन में कई समस्याएं आ सकती हैं, जिससे आपको बड़ी हानि भी हो सकती है। इसलिये सभी सनातनियों से करबद्ध निवेदन है कि वह मूर्ति पूजा का विधान एक बार अवश्य जान लें। तभी पूजा अर्चना करें।

।।सभी भक्तों पर श्री हनुमान जी अपनी कृपा बनाये रखें।।






 #खुलासा इंडिया के संपादक रमेश राज़दार की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी हुए गंभीर, होटल पर की छापेम...
05/04/2025

#खुलासा इंडिया के संपादक रमेश राज़दार की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी हुए गंभीर, होटल पर की छापेमारी, जारी की नोटिस, कई खाद्य पदार्थों की हुई सैम्पलिंग।

#कानपुर नगर के जरीब चौकी, आर के नगर में संचालित न्यू वैष्णव हिन्दू होटल में मिलावटी खाद्य पदार्थो की खुलेआम की जा रही थी, बिक्री। खुलासा इंडिया के संपादक रमेश राज़दार अपने मित्र के साथ दिनाँक- 26 मार्च, 2025 को उक्त होटल पर भोजन करने पहुंचे थे। कैटलॉग के अनुसार ऑर्डर दिया तो वेटर द्वारा बताया गया कि ऑर्डर जो दिया गया वह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा जो होटल में उपलब्ध हो और सबसे बेहतर व स्वादिष्ट हो, वह ले आये।

होटल की तरफ से दाल मखानी, आलू जीरा, बटर नॉन, जीरा राइस, पापड़ ड्राई और एक पानी का बोतल लोकल ब्रांड दिया गया। दाल मखानी जो दी गई वह एक दिन पहले की बनी थी जिसकी वजह से उसमें दुर्गंध आ रही थी। उसे गरम करके दिया गया था। यही नहीं रोटी में जो बटर लगाई गई थी उसमें मिलावट थी। उसमें भी दुर्गंध आ रही थी। चावल भी एक दिन पहले का बना था। सिर्फ उसमें जीरा डालकर तल दिया गया था। इसलिये वह गीला था। उसका पानी सूखा नहीं था।

वे अपने साथी के साथ भोजन छोड़ कर होटल से चले आये और होटल के प्रबंधक से बिल माँगा गया तो वह सादे कागज में इस्टीमेट बनाकर दिया। जब बिल माँगा गया तो होटल प्रबंधक बिल देने से मना कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद होटल प्रबंधक द्वारा जो बिल दिया गया, उसका भुगतान कर दिया गया। खुलासा इंडिया डॉट कॉम के संपादक द्वारा उक्त होटल के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से खाद्य पदार्थ में मिलावट करके बिक्री करने की शिकायत की गई। मुख्यमंत्री पोर्टल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन से जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने की माँग की थी। अब कार्यवाही की गई है।

माँ पंचुमुखी देवी मंदिर पर आज अपरान्ह 2 बजे से होगा, दुर्गा सप्तशती का पाठ। तदोपरांत शाम 4 बजे होगा भव्य व दिब्य सुंदरका...
05/04/2025

माँ पंचुमुखी देवी मंदिर पर आज अपरान्ह 2 बजे से होगा, दुर्गा सप्तशती का पाठ। तदोपरांत शाम 4 बजे होगा भव्य व दिब्य सुंदरकांड का पाठ...

मातारानी के देवी गीत एवं भगवान श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में हवन पूजन व प्रसाद वितरण का होगा आयोजन...

प्रतापगढ़। चैत्र नवरात्रि में राम नवमी के उपलक्ष्य में सुंदरकांड पाठ का आयोजन आज दिनांक- 05 अप्रैल, 2025 को श्री पंचमुखी मंदिर, बलीपुर, प्रतापगढ़ में शाम 04 बजे से होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त आयोजन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर नगरपालिका परिषद बेला प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित किया गया है।

तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा, मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा...बड़े बेटे  #अभिषेक_अनुपम को ...
30/03/2025

तुझे सूरज कहूँ या चंदा, तुझे दीप कहूँ या तारा, मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा...

बड़े बेटे #अभिषेक_अनुपम को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएं एवं बधाइयां...

 #खुलासा_इंडिया के सभी सुधी पाठकों को नमस्कार। #बड़े हर्ष का विषय है कि  #खुलासा_इंडिया की   संख्या 50 लाख पार हो गई। आप...
24/03/2025

#खुलासा_इंडिया के सभी सुधी पाठकों को नमस्कार।

#बड़े हर्ष का विषय है कि #खुलासा_इंडिया की संख्या 50 लाख पार हो गई। आप सभी पाठकों का हृदय से धन्यवाद...!!!

15 साल की मुहब्बत... लव मैरिज... सिर्फ़ 5 दिन मिल पाया साथ, बाथरूम में दुल्हन की गई जान।UP के हरदोई में लव मैरिज के 5 वे...
07/03/2025

15 साल की मुहब्बत... लव मैरिज... सिर्फ़ 5 दिन मिल पाया साथ, बाथरूम में दुल्हन की गई जान।

UP के हरदोई में लव मैरिज के 5 वे दिन ही नवविवाहिता BAMS डॉक्टर अर्पिता की बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

अर्पिता सुबह नहाने के लिए बाथरूम गई थी। काफी देर तक बाहर न आने पर गेट तोड़ा गया।पहले गीजर से बिजली का करंट लगने की सम्भावना रही। फिर गीजर के गैस से मौत की बात बताई गई। ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं।

अर्पिता और उसका पति कपड़ा कारोबारी अंकित वाजपेई बचपन से ही स्कूल में साथ पढ़ते थे। अब 15 साल बाद लव मैरिज की। मगर यह साथ 5 दिन ही रह पाया।

07/03/2025

मथुरा मे सीएम योगी का बड़ा बयान-

मथुरा मे बोले सीएम योगी।

अयोध्‍या और काशी के बाद अब ब्रजभूमि के विकास की बारी।

🔯दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा को अदालत से लगा बड़ा झटका।यह केस 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कथित त...
07/03/2025

🔯दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा को अदालत से लगा बड़ा झटका।

यह केस 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़ा है।

ट्रायल कोर्ट ने साल 2020 में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कपिल मिश्रा समन किया था। ये चार्जशीट कपिल मिश्रा के उस बयान से जुड़ी थी।

जो कथित तौर पर उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आचार संहिता के दौरान दिया था।

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा को अदालत से बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी रिवीजन पिटीशन को खारिज कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत दी है। अदालत ने उनके ख...
01/03/2025

उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत दी है। अदालत ने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे को समाप्त कर दिया है। कोर्ट ने यह आदेश मुकदमे को वापस लेने की राज्य सरकार की अर्जी पर दिया।

इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए कमेंट बोक्स में दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

25/02/2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति से जुड़ी CAG report सदन में पेश की।

दिल्ली में शराब पॉलिसी बदलने से 2,026.91 करोड़ रुपये का नुक़सान का दावा…

वैसे ऐसे कृत्य से अच्छा है कि अगर आपके साथी के साथ नहीं बन रही है तो अलग रह लें लेकिन किसी के भी साथ ऐसा न करें।
25/02/2025

वैसे ऐसे कृत्य से अच्छा है कि अगर आपके साथी के साथ नहीं बन रही है तो अलग रह लें लेकिन किसी के भी साथ ऐसा न करें।

Address

Bela Pratapgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खुलासा इंडिया डॉट कॉम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खुलासा इंडिया डॉट कॉम:

Share