25/06/2025
बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में लगने जा रहा है अल्ट्रासाउंड मशीन, आरटीआई कार्यकर्ता का मेहनत ने लाया रंग। उपाधिक्षक ने की पुष्टि, परिवाद दायर कर पीएम, सीएम, डिप्टी सीएम व हेल्थ मिनिस्टर को भेजा जा रहा था पत्र
बेनीपट्टी गांव निवासी समाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता त्रिलोक नाथ झा द्वारा पीजीआरो न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था। दायर परिवाद में बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन व मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने सम्बन्ध में जिक्र किया गया था। परिवाद पत्र के आलोक में ज्ञापांक 40511-38788 दिनांक 25/03/025 द्वारा लोक प्राधिकार- सह सिविल सर्जन मधुबनी को नोटिस निर्गत किया गया तथा जांच प्रतिवेदन की मांग की गई। लोक प्राधिकार- सह सिविल सर्जन, मधुबनी ने पत्रांक 1273 दिनांक 21/04/025 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि परिवादी द्वारा दिये गये परिवाद के सम्बन्ध में कहना है कि कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के पत्रांक बी ० एम ० एस०आई ० सी०एल ०, पटना को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में Ultrasound Machine with Colour Doppler, Convex Probe and Linear Probe की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही अवगत कराना है कि अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में अन्य सुविधा मरिजों को उपलब्ध कराई जा रही है। परिवादी श्री झा सुनवाई में उपस्थित थे उन्हें उक्त प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। सिविल सर्जन मधुबनी के प्रतिवेदन से अब बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगने का रास्ता बिल्कुल साफ दिख रहा है। अल्ट्रासाउंड मशीन अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में उपलब्ध भी करवा दिया गया है। अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के लिए श्री झा द्वारा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, एवं स्वास्थ्य मंत्री को लगातार पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जा रहा था। अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने में सुविधा के साथ पैसा की भी बचत होगी । साथ ही झोला छाप अल्ट्रासाउंड सेन्टरों पर भी भाड़ी प्रभाव पड़ेगा। यह अपने आप में बहुत बड़ी बात होगी।