Alok kumar chaubey

Alok kumar chaubey journalist | political analyst | social activist |columnist | spiritual above all

02/10/2025

सत्य, सन्मार्ग, संस्कार, सदाचार और सनातन मूल्यों की शाश्वत विजय के पावन प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई!

प्रभु श्री राम की कृपा से हर हृदय धर्म और सत्य के आलोक से आलोकित हो।

सियावर रामचंद्र की जय 🚩🚩

28/09/2025

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।

एक पुलिस ऑफिसर ड्यूटी भी कर रहा है और अपने चहते कलाकार को अंतिम विदाई भी दे रहा है 😢

आख़िर यही सब तो कमाया था ज़ुबीन गर्ग ने।

26/09/2025

कुमारबाग में आज के कार्यक्रम में रूडी जी का दर्शन हुआ!

25/09/2025

पूरा वीडियो देखे..मुजफ्फरपुर के गयाघाट में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन की यह दृश्य है।इसमें वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश की पुत्री से जेडीयू कार्यकर्ताओं की नोंकझोंक हो गई है।

नरकटियागंज में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं ने दिखाया दम,पुरुषों के अपेक्षा बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओ...
25/09/2025

नरकटियागंज में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं ने दिखाया दम,पुरुषों के अपेक्षा बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखने को मिली।

25/09/2025

कुमारबाग में आ रहें है केंद्रीय गृह मंत्री मात्र 294 कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद।गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम के बारे में बता रहे है SP साहब।

24/09/2025

छह अक्टूबर को बातचीत होनी थी फिर लेह में आग क्यों लगाया गया? इसमें गहरी साजिश है?

24/09/2025

लेह –
सोनम वांगचुक 15 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्रों को उनका समर्थन है। प्रदर्शनकारियों ने आज बंद की कॉल की थी। सभी आज लेह में हिल काउंसिल के सामने इकट्ठा हुए। लद्दाख पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। यहीं से झड़प बढ़ती गई।

24/09/2025

क्या आप इन्हें पहचानते है?

24/09/2025

इस तस्वीर को देख विपक्ष के कुछ नेताओं के कलेजे को सुकून मिल सकता है।यह तस्वीर लेह से आ रही है।सोनम वांगचुक के समर्थन में आगजनी किया गया।
#लेह

24/09/2025

यूपी के लखीमपुर खीरी में लाइब्रेरी जा रही छात्रा को अमन ऊर्फ शाहबाज ने जबरजस्ती दबोचने की कोशिश की...घटना की cctv फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
#वायरलवीडियोシ

24/09/2025

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है।यहाँ के परीक्षा नियंत्रक पर आरोप है कि उन्होंने PG 4th सेमेस्टर के छात्र का गला दबाकर पिटाई कर दी।छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने समय पर परीक्षा कराने की मांग की थी, ताकि STET की परीक्षा में बैठ सके।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें छात्र रोते-बिलखते अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को बता रहा है।ऐसे हालात में सवाल उठता है क्या छात्रों की आवाज उठाना गुनाह हैक्या विश्वविद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी सिर्फ दबंगई दिखाना है❓

Address

Bettiah

Telephone

+918877717665

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alok kumar chaubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Alok kumar chaubey:

Share