Singer Jimi Singh

Singer Jimi Singh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Singer Jimi Singh, Digital creator, Bettiah.

Welcome To My Paje - Jimi Singh, कृपया मेरे पेज को फॉलो करें और लाइक करें।इस पेज पर आपको , #भोजपुरीगाने इत्यादि देखने सुनने को मिलेगा

19/09/2025

゚viralシ

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो क्या कमी रह गईं देखो और सुधार करो
16/09/2025

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो
क्या कमी रह गईं देखो और सुधार करो

15/09/2025

धोखेबाज लोग अपने आप को काबिल समझते है
゚viralfbreelsfypシ゚viral

व्यक्ति विशेष – श्री Vijay Thakur  जीस्थान: बोरहिया, चनपटिया विधानसभा, पश्चिम चंपारणराजनीतिक अनुभव: 35 वर्षों की सेवा भा...
31/07/2025

व्यक्ति विशेष – श्री Vijay Thakur जी
स्थान: बोरहिया, चनपटिया विधानसभा, पश्चिम चंपारण
राजनीतिक अनुभव: 35 वर्षों की सेवा भारतीय जनता पार्टी को समर्पित

✳️ राजनीतिक यात्रा की झलक:

1990 में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर राजनीति की शुरुआत की।

बेतिया नगर मंडल के वार्ड संख्या 19 के अध्यक्ष पद पर 10 वर्षों तक सफलतापूर्वक कार्य किया।

2000–2008: भाजपा नगर उपाध्यक्ष के रूप में संगठन को मजबूत किया।

2009–2012: जिला मंत्री के रूप में ज़मीनी मुद्दों को आवाज़ दी।

2010–2015: चनपटिया विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए चनपटिया एवं मझौलिया प्रखंड, नगर पंचायत और 15 उच्च विद्यालयों के विकास में अहम भूमिका निभाई।

2012–2015: भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में किसानों की आवाज़ बने।

2015–2025: भाजपा जिला प्रवक्ता पद पर रहते हुए हर मुद्दे पर पार्टी की बात जनता तक और जनता की बात पार्टी तक पहुँचाने का काम किया।

✳️ 2015 विधानसभा टिकट चयन:
भाजपा बिहार चुनाव समिति द्वारा चनपटिया से तीन नामों की अनुशंसा की गई –

जन्मेजय राय

विजय ठाकुर

किरण देवी
नाम भेजा गया राष्ट्रीय चुनाव समिति को।

✳️ 2020 टिकट चयन:
डा. संजय जायसवाल जी द्वारा गठित विशेष समिति के समक्ष 16 उम्मीदवारों की मौजूदगी में भंगहा माई शक्ति पीठ पर सर्वसम्मति से विजय ठाकुर जी का नाम तय हुआ।
समर्थकों के साथ स्वयं पटना जाकर प्रदेश अध्यक्ष को प्रत्याशी का समर्थन पत्र सौंपा।
किन्तु परिणाम कुछ और रहा...

🧡 अब एक ही सपना है उनका – “चनपटिया का बेटा, बहन, कार्यकर्ता या अभिभावक विधायक बने”
कोई पद नहीं चाहिए, कोई विशेषाधिकार नहीं चाहिए – बस यही अभिलाषा है कि अब चनपटिया का नेतृत्व चनपटिया के ही बेटे-बेटी के हाथ में हो।

🔴 कष्टदायक सत्य
35 वर्षों की सेवा के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया – आरोप सिर्फ इतना कि उन्होंने अपने अभिभावक को सम्मान दिया।
जो काम विधायक और पार्टी को करना था, वो उन्होंने करने का सोचा – यही उनकी सेवा ‘अपराध’ बन गया।
उन्हें अपमानित किया गया – पर वो जनता को मालिक मानते है ।

✊ जनता का प्यार ही उनकी ताक़त है।
आज भी उनका सर झुका नहीं, दिल टूटा नहीं –
क्योंकि उनका संघर्ष “स्वार्थ के लिए नहीं, चनपटिया के स्वाभिमान के लिए” है।

जय मातृभूमि | जय चनपटिया |
विजय ठाकुर
(बोरहिया – चनपटिया विधानसभा)

  creative video
19/01/2025

creative video

अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष 2025 के प्रवेश में आप सभी हित-मीत,भाई बंधु, बड़े -छोटे सभी फेसबुक परिवार को हार्दिक  शुभकामनाय...
31/12/2024

अंग्रेजी कैलेंडर के नववर्ष 2025 के प्रवेश में आप सभी हित-मीत,भाई बंधु, बड़े -छोटे सभी फेसबुक परिवार को हार्दिक शुभकामनायें, आप सब हमेशा मुस्कुराते रहे, स्वस्थ रहें और मस्त रहे, एक दूसरे से प्रेम करें,
Please Folow my page 💐

जिंदगी में आशा जरूर रखें क्योंकि ये आशा जो है वो हमें हमेशा कुछ नया करने की ऊर्जा प्रदान करता है आइये कुछ फिर नया करें, ...
10/11/2024

जिंदगी में आशा जरूर रखें क्योंकि ये आशा जो है वो हमें हमेशा कुछ नया करने की ऊर्जा प्रदान करता है आइये कुछ फिर नया करें, जस्ट wait

12/01/2024

#बोल हमर सुगनी परान लेबू का हो। #जिमी सिंह के गाने को सुनकर सभी मस्त हो गए । singh new strav show

Jimi Singh #

Address

Bettiah
845438

Telephone

+919546055341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Singer Jimi Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Singer Jimi Singh:

Share