Mudda Janta ka

Mudda Janta ka मुद्दा जनता का

 #नशे के व्यापार पर कार्यवाही करते हुये मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्यवाहीबिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल को गुप्त सू...
08/10/2025

#नशे के व्यापार पर कार्यवाही करते हुये मधुबनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य से अवैध रूप से नेपाली देशी शराब का परिवहन बिहार में किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर बाबूबरही थाना जिला मधुबनी के सहयोग से दिनांक 07/10/2025 को 01 पिकअप से लगभग 2006.64 लीटर नेपाली देशी शराब को बरामद एवं जप्त किया गया।

08/10/2025

बेतिया के चेक पोस्ट पर जिला प्रशासन द्वारा पर्व त्यौहार के मौसम में 24 घंटे से भीतर लोगों को दुकान खाली करने के लिए कहा गया है जबकि यहां के दुकानदारों द्वारा बताया गया कि इस जमीन पर हाई कोर्ट का स्टे पहले से लगा हुआ है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन में इन्हें 24 घंटे देवी तक जगह खाली करने का अल्टीमेटम दिया है

07/10/2025

भगवती नंबर वार्ड संख्या 25 में डीके राय के यहां लगी aag

06/10/2025

बिहार मे चुनाव की घोषणा पर क्या बोले भाजपा सांसद संजय जायसवाल

06/10/2025

*सांसद पर कभी भी तेल चोरी के आरोप नहीं लगाए गए-महापौर*

*महापौर ने नहीं बताया कि कौन है तेल चोर और उस पर उन्होंने क्या कार्यवाही की*

05/10/2025

बिहार चुनाव से किसी को फायदा हुआ तो वो है ज्योती सिंह तलाक के बाद पती ने स्वीकार तो किया नहीं तो देख लो यशोदा.. को मैयां...
05/10/2025

बिहार चुनाव से किसी को फायदा हुआ तो वो है
ज्योती सिंह तलाक के बाद पती ने स्वीकार तो किया नहीं तो देख लो
यशोदा.. को मैयां भी ना बन सकी

04/10/2025

आज के जल जमाव के लिये किसी को दोष देना उचित नहीं
क्यूँकि बारिश ही ज्यादा हुई तो व्यवस्थापक का क्या दोष #चमचा

04/10/2025

ये हाल तब है जब की बारिश के लिये नगर निगम की भारी तैयारी थी

लाल बाजार जहाँ बारिश के बाद आधे घंटे मे पानी निकल जाता था वहाँ भी हाल मस्त है

#लालबाजार

03/10/2025

03/10/2025

#माता के गर्भ गृह तक पहुँच रहे है विधर्मी

अगले वीडियो मे हम दिखाएंगे की क्या है अन्य भक्तो का दुःख

02/10/2025

#छेड़छाड़_के_दौरान_चाकू_मारने_वाला_युवक_गिरफ्तार

छेड़खानी का विरोध करने पर मां-बेटी पर चाकू से हमला हुआ है। मामला गोपालगंज का बताया जा रहा है घटना के सम्बन्ध मे जानकारी मिली है कि मां-बेटी दोनों मेला देखने जा रहे थे, तभी कोन्हवा मोड़ के पास लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। लड़की ने इसका विरोध किया वो चिल्लाने लगी तो लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मां बेटी को बचाने आई तो उस पर भी चाकू से हमला किया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है।
सूचना मिलने पर SP अवधेश दीक्षित ने स्वयं अस्पताल पहुँचकर मामले मे जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुये घटना मे शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी पुलिस से बचने के दौरान घायल हो गया जिसका इलाज भी सदर अस्पताल मे चल रहा है।

Address

Bettiah
Bettiah
845438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mudda Janta ka posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mudda Janta ka:

Share