Vishal Dubey

Vishal Dubey मुझें गर्व है कि मैं एक बिहारी हूँ!

जय बिहार✊🔥

16/10/2025

पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं की राय: प्रशांत किशोर और जन सुराज पर क्या कहा..? 🎤✨

पटना विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने खुलकर रखी अपनी राय — किसी ने कहा "PK में दिखता है बदलाव का विज़न" तो किसी ने कहा "जन सुराज युवाओं की असली आवाज़ है"।
बिहार के युवा अब राजनीति में ईमानदारी और विज़न की उम्मीद प्रशांत किशोर से कर रहे हैं।

16/10/2025

अब कोई बहाना नहीं — तय करें कैसा बिहार चाहिए! 💥

प्रशांत किशोर का सीधा संदेश — अब वक्त है निर्णय का!
जन सुराज ने 243 सीटों पर विकल्प दिया है, अब बिहार की जनता को तय करना है कि वो 🚀 नया बिहार चाहती है या 😴 वही पुराना हाल।

#जनसुराज

16/10/2025

बिहार के विकास की नई सुबह 🌅

अब वक्त आ गया है कि हर बिहारी अपने घर, अपने गाँव में सम्मान और अवसर के साथ जिए। पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा पलायन अब इतिहास बनेगा — जन सुराज की सोच और जनता की ताकत मिलकर इसे सच करेगी! 💪

मेरे माता- पिता मेरी हिम्मत है 🙏🙏
16/10/2025

मेरे माता- पिता मेरी हिम्मत है 🙏🙏

अपनी आत्मा को कभी मत बेचिए।यही एक-मात्र चीज हैजो आप संसार में ले के आये थे,और यही चीज है जो जाते समय लेकर जाएंगे !!Visha...
15/10/2025

अपनी आत्मा को कभी मत बेचिए।
यही एक-मात्र चीज है
जो आप संसार में ले के आये थे,
और यही चीज है जो जाते समय लेकर जाएंगे !!

Vishal Dubey
Vishal Kumar Dubey

15/10/2025

डॉ. जाह्नवी दास ने बताया — प्रशांत किशोर कैसे हैं असल ज़िंदगी में?
क्या आपको भी लगा कि बिहार का भविष्य सही हाथों में है? — तो 👍 भेजिए!

Vishal Dubey

15/10/2025

नमस्कार बांका की देवतुल्य जनता।

इस बार जन सुराज पार्टी ने मुझे 163-बेलहर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि बांका और बिहार में बदलाव की नई किरण जले।
आपसे अपील है — आइए, प्रशांत किशोर जी की इस मुहिम में साथ दीजिए।

इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, बिहार का भविष्य भी रोशन करें।
छठ पूजा से पहले एक संकल्प लें — बदलाव लाएँगे और स्कूल के बस्ते चुनाव चिन्ह पर वोट देंगे।

आपका एक वोट बांका को बदहाली से बाहर निकालेगा।
आपका साथ, बिहार की नई शुरुआत की नींव बनेगा।

15/10/2025

नमस्कार अररिया की देवतुल्य जनता।

इस बार जन सुराज पार्टी ने मुझे 46-नरपतगंज विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि अररिया और बिहार में बदलाव की नई किरण जले।
आपसे अपील है — आइए, प्रशांत किशोर जी की इस मुहिम में साथ दीजिए।

इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, बिहार का भविष्य भी रोशन करें।
छठ पूजा से पहले एक संकल्प लें — बदलाव लाएँगे और स्कूल के बस्ते चुनाव चिन्ह पर वोट देंगे।

आपका एक वोट अररिया को बदहाली से बाहर निकालेगा।
आपका साथ, बिहार की नई शुरुआत की नींव बनेगा।

15/10/2025

तारापुर से जीत नहीं पाएंगे हत्या के अभियुक्त सम्राट चौधरी!!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तारापुर सीट से एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। विपक्ष ने उन पर लगे हत्या के आरोपों को लेकर हमला तेज कर दिया है। जनता में भी यह सवाल गूंज रहा है कि क्या आरोपों से घिरे नेता जनता का विश्वास जीत पाएंगे?

15/10/2025

एनडीए-महागठबंधन में सीटों की घमासान पर बोले प्रशांत किशोर!

बिहार चुनाव 2025 को लेकर एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर चल रही खींचतान के बीच प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा — "जब दल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हों, तब जनता के मुद्दे पीछे छूट जाते हैं।"
जन सुराज प्रमुख ने साफ कहा कि जनता अब ‘कुर्सी की राजनीति’ नहीं, ‘बदलाव की राजनीति’ चाहती है।

परिवार लाभ कार्ड : प्रशांत की गारंटीअब वक्त है बदहाल बिहार से बदलाव बिहार की ओर बढ़ने का!जन सुराज का परिवार लाभ कार्ड — ...
15/10/2025

परिवार लाभ कार्ड : प्रशांत की गारंटी

अब वक्त है बदहाल बिहार से बदलाव बिहार की ओर बढ़ने का!

जन सुराज का परिवार लाभ कार्ड — हर परिवार को ₹20,000 तक के लाभ और हर युवा को रोज़गार की गारंटी।

परिवार लाभ कैलकुलेटर - https://plcdigital.jansuraaj.org/calculate-labh

15/10/2025

नमस्कार मधेपुरा की देवतुल्य जनता।

इस बार जन सुराज पार्टी ने मुझे 70-आलमनगर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि मधेपुरा और बिहार में बदलाव की नई किरण जले।
आपसे अपील है — आइए, प्रशांत किशोर जी की इस मुहिम में साथ दीजिए।

इस दिवाली सिर्फ घर नहीं, बिहार का भविष्य भी रोशन करें।
छठ पूजा से पहले एक संकल्प लें — बदलाव लाएँगे और स्कूल के बस्ते चुनाव चिन्ह पर वोट देंगे।

आपका एक वोट मधेपुरा को बदहाली से बाहर निकालेगा।
आपका साथ, बिहार की नई शुरुआत की नींव बनेगा।

Jan Suraaj

Address

Bettiah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishal Dubey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vishal Dubey:

Share