Tarique Anwar

Tarique Anwar समाज के वंचित, शोषित, पिछड़े, लाचार-कमजोर वर्ग की आवाज़ को बुलंद करना तथा उनके लिए संघर्ष करना।
🇮🇳☭🇮🇳

"ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन, बिहार द्वारा आयोजित सोशल मीडिया कार्यशाला में पश्चिम चम्पारण जिले से चार साथी बक्सर में उपस्थित...
21/07/2025

"ऑल इण्डिया यूथ फेडरेशन, बिहार द्वारा आयोजित सोशल मीडिया कार्यशाला में पश्चिम चम्पारण जिले से चार साथी बक्सर में उपस्थित हुए।"

21/07/2025


दो दिवसीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए साथियों के साथ बक्सर के लिए रवाना। ✊❤️
20/07/2025

दो दिवसीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए साथियों के साथ बक्सर के लिए रवाना। ✊❤️

गाँधी और डॉ० आंबेडकर का तस्वीर लगा के ये चुनावी रणनीतिकार महोदय एक दल बनाए हैं।पर बगल में गोडसे को मानने वाले और अंबेडकर...
20/07/2025

गाँधी और डॉ० आंबेडकर का तस्वीर लगा के ये चुनावी रणनीतिकार महोदय एक दल बनाए हैं।

पर बगल में गोडसे को मानने वाले और अंबेडकर के अनुयाइयों को गाली देके अपना करियर बनाने वाला चम्पारण का पलटू पत्रकार (Manish Kasyap) बैठा है और सब टिकटार्थी लोग पीछे खड़ा हैं।😅

ई कौन-सा गाँधीवादी स्वराज है। 🤔
Jan Suraaj Sach Talks

 #बदलो_सरकार #बचाओ_बिहार
20/07/2025

#बदलो_सरकार
#बचाओ_बिहार

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( ) जनता से संवाद स्थापित करने एवं डिजिटल प्रचार को गति प्रदान करने के लिए जनशक्ति भवन, पटना मे...
20/07/2025

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( ) जनता से संवाद स्थापित करने एवं डिजिटल प्रचार को गति प्रदान करने के लिए जनशक्ति भवन, पटना में सोशल मीडिया नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन पार्टी महासचिव का० डी० राजा ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि जनमत निर्माण, जनजागरण और सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त औजार बन चुका है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म ने पारंपरिक संचार माध्यमों की सीमाओं को तोड़ते हुए आम आदमी को अपनी बात कहने को मंच दिया है।
समारोह को राज्य कंट्रोल कमिशन के अध्यक्ष पूर्व सांसद का० शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राज्य सचिव का० रामनरेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया।

19/07/2025

बिहार के कुंदन कृष्णन ने अपने विवादित बयान पर किसानों से माँगी माफी....

मात्र 20 हजार घूस लेते हुए निगरानी विभाग के द्वारा पकड़े जाने पर समस्तीपुर महिला थानाध्यक्ष पूनम जी गिरफ्तार होकर जेल जा...
19/07/2025

मात्र 20 हजार घूस लेते हुए निगरानी विभाग के द्वारा पकड़े जाने पर समस्तीपुर महिला थानाध्यक्ष पूनम जी गिरफ्तार होकर जेल जा रही हैं।

बेचारी इतना सुंदर शक्ल सूरत लेकर 20 हजार के लिए जेल जाएगी ये मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है।

सोशल मीडिया के साथियों का अभिनंदन है। आइये बिहार के बक्सर में 21 एवं 22 जुलाई 2025 को   के द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय...
19/07/2025

सोशल मीडिया के साथियों का अभिनंदन है। आइये बिहार के बक्सर में 21 एवं 22 जुलाई 2025 को के द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय सोशल मीडिया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें बिहार के सभी जिलों से दो-दो प्रतिनिधि भाग लेंगे।

19/07/2025

मोतिहारी तो मुंबई बनने वाला है तो क्या यहाँ पे मराठी बोलना अनिवार्य होगा या भोजपुरी से काम चल जाएगा?🤔

18/07/2025

बिहार में गिरती कानून व्यवस्था की स्थिति पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ( ) के राज्य सचिव का बयान.....

18/07/2025

जब आ ही गए है तो मोतिहारी चीनी मिल से बना हुआ चीनी का चाय पीते जाइएगा।
Narendra Modi
धन्यवाद 🙏🏻

Address

Bettiah

Telephone

+919708117584

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tarique Anwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tarique Anwar:

Share