Tarique Anwar

Tarique Anwar समाज के वंचित, शोषित, पिछड़े, लाचार-कमजोर वर्ग की आवाज़ को बुलंद करना तथा उनके लिए संघर्ष करना।
🇮🇳☭🇮🇳

अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण में आखिर ये कैसी व्यवस्था है?CBC जैसे महत्वपूर्ण ब्लड जाँच की प्रिंटेड रिपो...
11/12/2025

अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज, पश्चिम चम्पारण में आखिर ये कैसी व्यवस्था है?
CBC जैसे महत्वपूर्ण ब्लड जाँच की प्रिंटेड रिपोर्ट देने के बजाय पर्ची पर हाथ से लिखकर मरीजों को रिपोर्ट थमा दी जाती है।
👉 क्या यह सही है?
👉 क्या मरीजों को सही और पारदर्शी रिपोर्ट पाने का हक नहीं?

स्वास्थ्य विभाग को इसपर ध्यान देना चाहिए।
Satish Chandra Dubey Sunil Kumar Mangal Pandey

⭐ रेवाकांत द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा ⭐📍 नाथ बाबा चौक, नौतन | 9 दिसंबर 2025पूर्व विधायक रेवाकांत द...
09/12/2025

⭐ रेवाकांत द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा ⭐

📍 नाथ बाबा चौक, नौतन | 9 दिसंबर 2025

पूर्व विधायक रेवाकांत द्विवेदी जी की तीसरी पुण्यतिथि पर आज एक विशाल श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा आयोजित हुई।
नेताओं, कार्यकर्ताओं और हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति ने दिवंगत नेता के प्रति अपार सम्मान का भाव दर्शाया।

🌹 चित्र पर पुष्पांजलि
🧣 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण
🏅 महागठबंधन के नेताओं का सम्मान
✊ जन-सरोकार और संघर्ष का संकल्प

सभा के मुख्य वक्ता CPI राज्य सचिव रामनरेश पांडे जी ने कहा —
“रेवाकांत जी गरीबों, किसानों और श्रमिकों की सच्ची आवाज थे। उनकी संघर्ष की राह पर चलना ही असली श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि
👉 EVM की गड़बड़ी और वोट चोरी लोकतंत्र पर बड़ा खतरा है, चुनाव बैलेट पेपर से हों!
👉 गरीबों पर बुलडोजर राजनीति बर्दाश्त नहीं — CPI सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी।

कार्यक्रम में CPI की पश्चिम चंपारण से जुड़ी गौरवशाली विरासत का उल्लेख हुआ—
पीतांबर सिंह, बीरबल शर्मा, और रेवाकांत द्विवेदी जैसे नेताओं का संघर्ष आज भी जनता की प्रेरणा है।

अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बब्लू दूबे जी ने सभी को रेवाकांत जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प दिलाया।

🙏 रेवाकांत द्विवेदी जी की विरासत—सेवा, संघर्ष और नेतृत्व—हमेशा जिंदा रहेगी।

🙏 श्री तरनजोत सिंह, भा.प्र.से. (2017) को जिला पदाधिकारी (डीएम), पश्चिम चम्पारण – बेतिया के रूप में नियुक्त किए जाने पर ह...
08/12/2025

🙏 श्री तरनजोत सिंह, भा.प्र.से. (2017) को जिला पदाधिकारी (डीएम), पश्चिम चम्पारण – बेतिया के रूप में नियुक्त किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं अभिनंदन।

💐 आपके नेतृत्व में जिले के सर्वांगीण विकास को नई गति मिलने की पूर्ण आशा है।

✨ Welcome Sir to West Champaran🌹🙏

District Administration, West Champaran, Bettiah

📢 वृन्दावन गाँव के लोगों की महत्वपूर्ण अपील 🙏माननीय विधायक विनय बिहारी जी एवं जिला प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि धमौरा ...
08/12/2025

📢 वृन्दावन गाँव के लोगों की महत्वपूर्ण अपील 🙏
माननीय विधायक विनय बिहारी जी एवं जिला प्रशासन से विनम्र निवेदन है कि धमौरा पंचायत के वृंदावन गांव को सिकराहना नदी के भीषण कटाव से बचाने हेतु तत्काल कार्यवाही की जाए।

🌊 गांव के कई हिस्से कटाव के खतरे में हैं, और समय रहते कदम उठाना बेहद आवश्यक है।
👉 हमारी छोटी सी पहल कई परिवारों को सुरक्षित भविष्य दे सकती है।

🙏 आप सभी से अनुरोध है कि इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर कर आवाज़ को मजबूत बनाएं।
District Administration, West Champaran, Bettiah Satish Chandra Dubey Sunil Kumar BJP Bihar VIJAY KUMAR SINHA Bharatiya Janata Party (BJP)

क्या आपके इलाके में ऊर्वरक निम्न दाम पर मिल रहा है????
05/12/2025

क्या आपके इलाके में ऊर्वरक निम्न दाम पर मिल रहा है????

आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉ० ओम प्रकाश क्रांति के सुपुत्र के बहुभोज कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिल...
03/12/2025

आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कॉ० ओम प्रकाश क्रांति के सुपुत्र के बहुभोज कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला।
इस मौके पर के राज्य सचिव कॉ० रामनरेश पाण्डेय सहित जिले के अनेक साथियों और नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
सभी कामरेड्स को हार्दिक शुभकामनाएँ और क्रांतिकारी अभिवादन! ✊❤️

02/12/2025

जब बीमारी में दिल बेचैन हो…
और सिर्फ अल्लाह का ज़िक्र सुकून बनकर उतर जाए,
तब समझो — मेरे रब की रहमत मेरे साथ है।
🤲✨

01/12/2025

सच बोलने के लिए लोग राजा हरिश्चंद्र को याद करते हैं।
झूठ बोलने के लिए किसे याद करेंगे?
🤥💸⚡

01/12/2025

राम जानकी मंदिर परिसर में संघर्ष समिति की बैठक, रेलवे ठहराव को लेकर बड़ा निर्णय...
#जनआंदोलन Sathi Bihar Satish Chandra Dubey Tarique Anwar

30/11/2025

साठी रेलवे ठहराव संघर्ष समिति के आंदोलन पर BJP जिला उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि पवन वर्मा के बयान...
#रेलवेठहरावसंघर्षसमिति #पवनवर्मा #जिलाउपाध्यक्ष #राज्यसभाप्रतिनिधि #जनआंदोलन #रेलवेठहराव #स्थानीयमुद्दे #राजनीतिकबयान
#समाचार Satish Chandra Dubey Sunil Kumar Ashwini Vaishnaw BJP Bihar Bharatiya Janata Party (BJP)

27/11/2025

क्या जनता के अपार समर्थन के दबाव में एनडीए को अब बुलडोज़र की राजनीति का सहारा लेना पड़ रहा है?

आज अल्लाह ने हमारे घर में एक खूबसूरत रहमत भेजी है। मैं फिर से मामा बन गया हूँ! हमारे परिवार में प्यारी सी भांजी की पैदाइ...
26/11/2025

आज अल्लाह ने हमारे घर में एक खूबसूरत रहमत भेजी है। मैं फिर से मामा बन गया हूँ! हमारे परिवार में प्यारी सी भांजी की पैदाइश हुई है। अल्हमदुलिल्लाह! ❤️✨
सब दुआ करें कि अल्लाह इस नन्ही परी को लंबी उम्र, सेहत और खुशियाँ दे। #आमीन

Address

Bettiah

Telephone

+919708117584

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tarique Anwar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tarique Anwar:

Share