Bihari youth icon

Bihari youth icon दोस्तों 10k mission हैं
कृप्या like एवम follow करे
बिहार की हर खबर जानने के लिए 🥰🥰

18/09/2025

2005: रामविलास पासवान की मुस्लिम मुख्यमंत्री की जिद और बिहार की सत्ता से बाहर हुए लालू यादव
रामविलास पासवान की चुनौती को लालू यादव ने हल्के में लिया, उनकी पार्टी पिछले 15 साल से सत्ता में थी. लालू को अपने MY समीकरण, अपने हनक और रुतबे पर भरोसा था. उन्होंने पासवान की अकेले लड़ने की चुनौती स्वीकार कर ली. इधर रामविलास पासवान इस चुनाव के लिए किलेबंदी करने लगे.
फरवरी 2005 के चुनाव में आया खंडित जनादेश
समर्थन के लिए पासवान ने रखी मुस्लिम सीएम की शर्त
पासवान के फार्मूले को लालू ने कर दिया खारिज
बिहार चुनाव की दास्तान राजनीति के अनूठे प्रयोगों से भरी है. यहां कुछ भी संभव है. यहां नीतीश के साथ लालू संभव हैं, लालू के साथ पासवान संभव हैं, लालू और बीजेपी का साथ भी मुमकिन है. यहां किसी के लिए रेड कार्पेट बिछाया जाता है तो कुर्सी तक पहुंच चुके किसी के लिए लंगड़ी लगाई जाती है.
साल 2005 ऐसा साल था जब एक वर्ष में बिहार में दो विधानसभा चुनाव हुए. इस चुनाव ने 1990 से बिहार की सत्ता पर काबिज लालू यादव को पाटलिपुत्र से बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस चुनाव में बिहार में 15 साल तक सत्ता चला चुके लालू ऐसे बिखरे कि अब तक अपने दम पर बिहार की सत्ता में वापसी नहीं कर सके. उस दौरान लालू को सत्ता से बाहर करने में रामविलास पासवान की अहम भूमिका रही. तब पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री का ऐसा कार्ड चला, जिसकी काट लालू के पास नहीं थी. या यूं कहें कि तब लालू ने पासवान के इस ऑफर को तवज्जो नहीं दी.
इससे साफ पता चलता है लालू परिवार मुस्लिम विरोधी है वे कभी नहीं चाहेंगे कि कोई मुस्लिम का अपना दल हो या कोई मुस्लिम नेता बने ।

18/09/2025

MY समीकरण गया तेल लेने
,😀😀

16/09/2025

पश्चिमी चम्पारण के AIMIM के कट्टर समर्थक
इस पेज को फॉलो करे

16/09/2025

अबकी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री अख्तरूलईमान (AIMIM)

15/09/2025

AIMIM के कट्टर समर्थक होगा वही फॉलो करेगा।

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए  #सुनहरा_मौका।JEE (Mains & Advance) एवं NEET की तैयारी हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बि...
15/09/2025

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए #सुनहरा_मौका।
JEE (Mains & Advance) एवं NEET की तैयारी हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा #निःशुल्क_कोचिंग की सुविधा उपलब्ध।
आवेदन भरने की की प्रक्रिया जारी।
आज ही आवेदन करें:

14/09/2025

पाकिस्तान की आज फट के हाथ में आ गई है
😀😀

14/09/2025

हर घर पर बिरयानी होगी हर बदन पर शेरवानी होगी Aimim का लहरेगा झंडा दलालों को बड़ी हैरानी होगी 💪💪

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने दिल्ली में ...
11/09/2025

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने दिल्ली में बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं अमौर विधायक अख्तरुल ईमान साहब, प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफ़ताब आलम साहब तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हसन एडवोकेट साहब के साथ एक अहम बैठक की।
इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। पार्टी संगठन को मज़बूत बनाने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से चुनावी अभियान में शामिल करने, AIMIM की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने तथा ज़मीनी स्तर पर सशक्त तालमेल स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।
इंशाअल्लाह, आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM पूरी शक्ति और प्रतिबद्धता के साथ मैदान में उतरेगी तथा सफलता प्राप्त करेगी।

िहार

11/09/2025

महागठबंधन के तरफ से मुसलमानों का कोई वैल्यू ही नहीं है वे लोग जान रहा है की मुसलमान जायेगा कहा
महागठबंधन को घमंड हो गया है इसीलिए अबकी बार
Aimim को वोट करने की जरूरत है
ताकि वे सब को पता चले कि मुसलमान किसी का मोहताज नही है

Delhi: Today, I cast my vote at Parliament House for the Vice Presidential election.
09/09/2025

Delhi: Today, I cast my vote at Parliament House for the Vice Presidential election.

NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन 452 मतों से भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए।
09/09/2025

NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन 452 मतों से भारत के उपराष्ट्रपति चुने गए।

Address

West Champaran
Bettiah

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihari youth icon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share