ab News Bettiah p champaran

ab News Bettiah p champaran news

29/09/2025

प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को फिर घेरा, बोले - हम पर 100 करोड़ का जो मानहानि नोटिस भेजे हैं, अगर 7 दिन के भीतर वापस लेकर माफी नहीं मांगे तो 500 करोड़ की और अवैध संपत्ति का खुलासा करेंगे #बीजेपीबिहार #प्रहार #

29/09/2025

PK ने सम्राट चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले - शिल्पी गौतम की हत्या और रेप के मामले में अभियुक्त रहे हैं सम्राट, एक अन्य मामले में 7 लोगों की हत्या का गंभीर आरोप, नाबालिग होने का फर्जी उम्र सर्टिफिकेट बना कर जेल से निकले #बीजेपीबिहार Kishor conference

29/09/2025

दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस है अलर्ट ,बेतिया एसपी बाइक पर निकले दुर्गा पंडालो का निरीक्षण करने साथ में डीएसपी समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद

29/09/2025

नौतन में 10 करोड़ की लागत से 9 सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन व शिलान्यास
सड़क निर्माण से बढ़ रही है तरक्की की रफ्तार

29/09/2025

पखनाहा बाजार दुर्गा पूजा समिति की डोली यात्रा भक्तों को उमड़े जनसैलाब

28/09/2025

भिताहा चौक पर पहुचे DSP दुर्गा पूजा में आरती की थाली पर अभद्र टिप्पणी से बवाल, पुलिस मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया और एक को हिरासत में लिया है भितहा चौक पर पुलिस छावनी में तब्दील है

28/09/2025
28/09/2025
बेतिया पुलिस की नई पहल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में चलेगी फ्री बस सेवाबेतिया।पर्व-त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस...
27/09/2025

बेतिया पुलिस की नई पहल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए रात में चलेगी फ्री बस सेवा

बेतिया।पर्व-त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेतिया पुलिस ने एक अनूठी पहल की है। शनिवार को बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर रात के समय संचालित होंगी।

एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और विशेष रूप से देर रात घर लौटने वाले लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी। इन बसों का संचालन रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ अधिक रहती है, ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पहल जिले में पहली बार की जा रही है और इससे न केवल महिलाओं बल्कि आम नागरिकों को भी लाभ मिलेगा। देर रात यात्रा करने वालों को अब सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प उपलब्ध होगा।

स्थानीय लोग इस पहल से उत्साहित हैं और मानते हैं कि त्योहारों के मौसम में पुलिस का यह कदम न सिर्फ सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि पुलिस-जन सहयोग की नई मिसाल भी बनेगा।

27/09/2025

नौतन के झाखरा मे ईश्वर शांति महाविद्यालय को सरकार से मान्यता प्राप्त मिली है, अब यहां कानून (एलएल.बी.) की पढ़ाई शुरू होगी। यह क्षेत्र के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है

बेतिया पुलिस के द्वारा आगामी पर्व दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ महापर्व  पर बेतिया जिला वासियों के लिए बेतिया पुलिस द्वारा ...
27/09/2025

बेतिया पुलिस के द्वारा आगामी पर्व दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ महापर्व पर बेतिया जिला वासियों के लिए बेतिया पुलिस द्वारा शुरू हुई निःशुल्क बस सेवा, पुलिसकर्मी कर रहे यात्रियों की सुरक्षा के साथ मदद ।
आज दिनांक 27.09.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय, पश्चिम चंपारण बेतिया के निर्देशानुसार आगामी पर्व नवरात्र /दिवाली/छठ महापर्व के अवसर पर बेतिया जिला वासियों के लिए सुरक्षित सफ़र सुविधा के तहत निशुल्क बस सेवा रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बेतिया रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड, ITI
चौक, चेक पोस्ट, सोवा बाबू चौक, राजदेवड़ी, तीन लालटेन चौक, समाहरणालय चौक सुरक्षित गंतव्य तक पंहुचायेगी बस ।

26/09/2025

बेतिया कुमार बाग में देश के गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे कार्यकर्ताओं को दिए चुनावी मूल्य मंत्र चंपारण में 9 सीट एनडीए जीतेगी #बीजेपीबिहार #चुनावी मूल मंत्र #कार्यक्रम

Address

Pakhnaha Bazar
Bettiah
845438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ab News Bettiah p champaran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ab News Bettiah p champaran:

Share