
28/05/2025
बिहार आगमन पर प्रधानमंत्री से सिकटा विधायक ने किया 5 सवाल, मांगे जबाब
भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सम्मानित राज्य अध्यक्ष खेग्रामस सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बिहार दौरे पर आ रहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 5 सवाल किया है।
विधायक ने कहा कि
(1) मजदूरों का पलायन प्रदेश बिहार (₹245), यूपी (₹235) और झारखंड (₹282) में न्यूनतम मजदूरी से कम मनरेगा मजदूरी क्यों है ?
(2) प्रवासी मजदूरों के लिए कोई कानून क्यों नहीं है ? गरीबों को सम्मान जनक पेंशन क्यों नहीं है?
(3) दुर्घटना, बीमारी या असामयिक मृत्यु में केंद्र सरकार की ओर से कोई मुआवजा क्यों नहीं है ?
(4) भूमिहीनों के लिए वास आवास योजना क्यों नहीं है?
(5) गरीबों को फ्री बिजली और महिलाओं की कर्ज माफी क्यों नहीं है?
वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार के गरीबों- मजदूरों की जो बुनियादी सवाल है इस पर जबाब देना होगा, इधर उधर की बहकावे वाली बात बोलने, करने से काम नहीं चलेगा