Press Club Of Bettiah

Press Club Of Bettiah Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Press Club Of Bettiah, Media/News Company, West side of corner Bettiah Nagar Nigam, Bettiah.

बिहार राज्य के बेतिया से प्रकाशित लोकल सत्ता/मिशन अक्षर/मेरी पहचान लोकप्रिय समाचार पत्र।
17/09/2025

बिहार राज्य के बेतिया से प्रकाशित लोकल सत्ता/मिशन अक्षर/मेरी पहचान लोकप्रिय समाचार पत्र।

BIHAR :  पत्रकारों को बिहार सरकार का इलेक्शन तोहफा बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर ...
26/07/2025

BIHAR : पत्रकारों को बिहार सरकार का इलेक्शन तोहफा


बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन प्रदान दी जाएगी।


Bihar. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार की जगह 15 हजार पेंशन की राशि प्रदान करने की घोषणा कर दी है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार की जगह 10 हजार की पेंशन राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रुपये की जगह 15 हजार रुपये पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है. साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रुपये की जगह 10 हजार रुपये की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है.

उन्होंने आगे लिखा लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है. वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें। जबकि बिहार से निकल रहे छोटे समाचार पत्र पत्रिकाओं के लिए अब तक किसी भी तरीके की सहायता हेतु घोषणा नहीं किया जा सका है।
इस बिंदु पर भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अमानुल हक़ ने डीएम नीतीश कुमार से मांग किया है कि यह पत्रकार पेंशन योजना और सरल बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक पत्रकारों को लाभ मिल सके। इसके साथ ही अखबारों के लिए विज्ञापन नीति को भी बिहार में सरल बना दिया जाए ताकि अखबार का प्रकाशन कभी भी बंद न हो पाए। साथ भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ एवं प्रेस क्लब ऑफ बेतिया ने पेंशन योजना का स्वागत किया है।

पत्रकारों का संयुक्त संगठन (पत्रकार यूनियनों का परिसंघ)।  -----------------------------------------------नयी दिल्ली,16 ज...
17/06/2025

पत्रकारों का संयुक्त संगठन (पत्रकार यूनियनों का परिसंघ)। -----------------------------------------------

नयी दिल्ली,16 जून 2025 (एजेंसी)।पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत " पत्रकार यूनियनों का परिसंघ "के आज नए पदाधिकारियों की घोषणा की गयी।

पत्रकार यूनियनों के इस परिसंघ में सार्क जर्नलिस्ट फोरम (एसजेएफ), इंडियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन (आईजेए), पेरियाडीकल प्रेस आफ़ इंडिया (पीपीआई), यूनाइटेड यूनियन जर्नलिस्ट सोसायटी,सेव यू.एन.आई. मूवमेंट एवं भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ शामिल है।

परिसंघ के संयोजक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुरेन्द्र शर्मा अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के पूर्व प्रेस सलाहकार रहे डॉ.आर.के. रमण को महासचिव बनाया गया है, इसके साथ ही सुबीर सेन व आर.के.राय उपाध्यक्ष, अमानुल हक व मृत्युंजय सरदार सचिव, हीरा लाल प्रधान व मीनाक्षी चौधरी कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। डॉ.समरेन्द्र पाठक अपने पूर्व दायित्व समन्वयक की भूमिका अदा करेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों को शामिल किया गया है, जिसमें रामनाथ विद्रोही, उदय मिश्रा, कुमार भवेश, सुशील भारती,उमेन्द्र दाधीच,अखिलेश अखिल,एम.एस. जकारिया, डॉ. उत्कर्ष सिन्हा, गांधी मिश्रा गगन, जगदीश यादव,सारिका झा, सन्नी अत्री,कुमार समत, राजेश ठाकुर, जे.पी. शर्मा,डॉ.प्रदीप सुमन,संतोष झा एवं डॉ. समरेन्द्र पाठक शामिल है।

परिसंघ के संरक्षक मंडल में सांसदों सर्वश्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव,कीर्ति आजाद, खगेन मुर्मू, श्रीमती वीणा देवी एवं सुधाकर सिंह, पूर्व सांसदों सर्वश्री मंगनी लाल मंडल एवं अली अनवर को शामिल किया गया है। विशेष आमंत्रित सदस्यों में सर्वश्री डॉ. बी.एन.मिश्रा गिरजेश रस्तोगी, दलीप पूरी, प्रो.योगेश कुमार एवं अरविंद पाठक को शामिल किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के कई नामचीन वकीलों सर्वश्री ए.पी.एन. गिरी,संतोष कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, के.के.झा, जितेंद्र झा,राम बदन चौधरी, विनय झा, केशव चौधरी, अरविंद चौधरी एवं नवेश कुमार कानूनी सलाहकार बनाये गये हैं।

Hindi Journalism Day Wishes.30 May 2025
30/05/2025

Hindi Journalism Day Wishes.
30 May 2025

नई दिल्ली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में प्रेस कल्ब ऑफ बेतिया एवं भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के द्वारा एक स्मारपत्र वि...
29/05/2025

नई दिल्ली सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में प्रेस कल्ब ऑफ बेतिया एवं भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ के द्वारा एक स्मारपत्र विभाग को समर्पित किया गया जिसमें एक अप्रैल 2025 से प्रिंट मीडिया के लिए जो नए नियम समाचार पत्र को प्रति दिन साइट पर अपलोड करना और प्रति माह जमा करने से संबंधित था। जिस पर मंत्रालय द्वारा विचार की बात कही गई है।

Word Press Freedom Day 2025
03/05/2025

Word Press Freedom Day 2025

27 April 2025 :-  रविवार को बेतिया के शहीद पार्क में पश्चिम चंपारण, बेतिया के तमाम पत्रकारों द्वारा पहलगाम में शहीद लोगो...
02/05/2025

27 April 2025 :- रविवार को बेतिया के शहीद पार्क में पश्चिम चंपारण, बेतिया के तमाम पत्रकारों द्वारा पहलगाम में शहीद लोगों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख शहीदों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया तथा कैंडल जलाकर शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट की।
उपस्थित पत्रकारों ने आतंकियों के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा इस बार कारगर कदम उठाते हुए उन्हें सजा देने की आक्रोषपूर्ण मांग किया गया।
इस मौके पर पत्रकार मोहन सिंह,गणेश वर्मा,सुधीर कुमार, कृष्णकांत मिश्रा ,सुनील दुबे, डॉ अमानुल हक, अनीसुल वारा, अवध किशोर तिवारी, मोहम्मद शकील, मणिकांत मिश्रा, मृत्युंजय दुबे, एसके राव, श्रीनिवास गौतम, पवन पाठक आदि दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

समाचार पत्र पत्रिकाओं को RNI सेवा पोर्टल पर लोड करने एवं PIB में नियमित जमा करने वाले एक्ट को रद्द करने की मांग - भारतीय...
02/05/2025

समाचार पत्र पत्रिकाओं को RNI सेवा पोर्टल पर लोड करने एवं PIB में नियमित जमा करने वाले एक्ट को रद्द करने की मांग - भारतीय ऑल मीडिया पत्रकार संघ और प्रेस क्लब ऑफ बेतिया के बैनर तले लगातार जारी.....

सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज दिखाने से परहेज करने की सलाह।
26/04/2025

सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज दिखाने से परहेज करने की सलाह।

Happy Holi हैप्पी होली 2025
14/03/2025

Happy Holi हैप्पी होली 2025

Press: बिहार के डीजीपी का बड़ा आदेश, पुलिस-प्रेस और आर्मी लिखी गाड़ी का उपयोग अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं करेगा, ऐसा करने ...
29/01/2025

Press: बिहार के डीजीपी का बड़ा आदेश, पुलिस-प्रेस और आर्मी लिखी गाड़ी का उपयोग अब कोई दूसरा व्यक्ति नहीं करेगा, ऐसा करने पर होगी कार्रवाई।

Indian Newspaper Day 2025: 29 जनवरी को मनाया जाता है भारतीय समाचार पत्र दिवस।
29/01/2025

Indian Newspaper Day 2025:

29 जनवरी को मनाया जाता है भारतीय समाचार पत्र दिवस।

Address

West Side Of Corner Bettiah Nagar Nigam
Bettiah
845438

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Press Club Of Bettiah posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share