
15/10/2024
ये हैं इंजीनियर मोहम्मद रज़ा अहमदी और तस्वीर में दिख रही सुपर कार अफगानिस्तान की पहली सुपर कार है, ये कार इन्होनें ही तैयार की है, सुनने और देखने में अजीब सा लग रहा है की ये सुपर कार अफगानिस्तान में बनाई गई है।
रज़ा अहमदी कहते हैं अमेरीकी दौर में काबुल के बरगाम एयर बेस पर बहुत रोशनियां होती थी और मेरा ये ख़्वाब था कि किसी दिन उस एयरबेस पर अपनी गाड़ी चलाउंगा।
ये ख़्वाब नामुमकिन सा लगता था लेकिन अब ये ख़्वाब पूरा हो गया है तालीबान हुकूमत ने बगराम एयरबेस पर मेरी सुपर कार का प्रदर्शन किया और वैसी ही रौशनी की गई जैसा मेरा ख़्वाब था