Aaj Kal Bihar News

Aaj Kal Bihar News पत्रकारिता काम है और काम से मोहब्बत, सीखने की ललक है और लिखना-पढ़ना आदत।

https://youtube.com/?si=lgt8-au09Wr6JYT7

21/07/2025

Narendra Modi जी अब मोतिहारी में समुद्र भी उठा कर ले आएंगे, और हम बिहार वाले वहां BEACH का भी आनंद लेंगे... जैसे मोतिहारी में चीनी मिल 'कागज़' पर चालू हो गई है।

पूरा वीडियो देखिए और तय कीजिए, आपको सपना देखना है या सच्चाई जाननी है?

आपनी राय कॉमेंट में ज़रूर बताएं !
क्या वाकई मोतिहारी, मुंबई बनेगा?













21/07/2025

Tejashwi Yadav को तो बजट की कोई समझ ही नहीं है... कांग्रेस अगर गंभीर है तो अपने बड़े अर्थशास्त्री पी. चिदंबरम को बिहार भेजे, ताकि वो आकर बता सकें कि ये 2500 हर महीने सभी महिलाओं को कैसे मिलेगा?"

क्या ये सिर्फ चुनावी वादा है या असली योजना?
पूरा वीडियो देखिए और अपनी राय ज़रूर दीजिए!
जनता अब सब समझती है!
आप क्या सोचते हैं ?
हकीकत या सिर्फ चुनावी जुमला?









#जनसूराज
#बिहारचुनाव2025

20/07/2025

PK ने भाजपा सांसद Sanjay Jaiswal पर किया हमला, बोले - संजय जायसवाल खुद OUT हो चुके हैं इसलिए अब Dilip Jaiswal के लिए रनर बनकर मैदान में आए हैं, लेकिन अभी तक आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है।

20/07/2025

बेतिया के योगापट्टी पहुंचे पीके क्या बोले..!

20/07/2025

थंबनेल | पोस्टर | बैनर | ग्राफिक्स डिज़ाइन | एजुकेशन PPT

अगर आप किसी भी तरह का क्रिएटिव डिज़ाइन या प्रेजेंटेशन बनवाना चाहते हैं, तो अब चिंता छोड़िए!

*हमसे पाएं...!*

✅ सबसे सस्ता रेट
✅ सबसे बेहतर क्वालिटी
✅ तय समय पर डिलीवरी

चाहे यूट्यूब थंबनेल हो, सोशल मीडिया पोस्ट, बैनर डिजाइन या एजुकेशन से जुड़ी PPT – हर काम में प्रोफेशनल टच की गारंटी!

📞 संपर्क करें अभी:
📱 95465 47375 | 95720 00542
📧 Email: [email protected]

👉 काम देखिए, भरोसा खुद बन जाएगा।
🎨 आपका डिज़ाइन, हमारी ज़िम्मेदारी!

20/07/2025

PK का पीएम मोदी पर करारा तंज! कहां पूर्वी चंपारण में PM MODI ने कहा हैं "मोतिहारी को Mumbai बना देंगे!"

"मोदी जी हर बार नई तुकबंदी लेकर आते हैं। कभी पटना को पुणे, अब मोतिहारी को मुंबई! चीनी मिल, सेंट्रल यूनिवर्सिटी का क्या हुआ?"

PK बोले – "मोदी जी यही चाहते हैं कि लोग सब भूल जाएं, बुड़बक बनकर सपने देखें और वोट देते रहें!" इसके साथ ही PK ने संजय जायसवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा "अब असली बैट्समैन तो भाग गया, रनर बैटिंग कर रहा है!"

PK बोले – "मैं 3 साल से बिना सुरक्षा के घूम रहा हूं, बिहार के युवा मेरे साथ हैं, मुझे डर नहीं है!"

#जनसुराज #बिहार_की_राजनीति #जनता_की_आवाज़

20/07/2025

20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुईं महिला थानाध्यक्ष और ड्राइवर ...! केस दर्ज करने के नाम पर मांगे थे 20 हजार रुपये!
विजिलेंस टीम ने महिला थाना में छापेमारी कर दोनों को रंगेहाथ पकड़ा। अब भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता की आवाज़ और होनी चाहिए तेज।

बिहार में कानून के रक्षक ही जब भक्षक बन जाएं, तो सवाल उठाना जरूरी है। पूरा वीडियो देखें और अपनी राय कमेंट में बताएं 👇

#महिलादरोगा #घूसकांड #बिहारसमाचार

18/07/2025

में युवा कांग्रेस का पोस्टर वार | पोस्टर में पुराने वादों की याद दिलाई गई! PM के मोतिहारी दौरे से पहले चंपारण में गरमा गया सियासी माहौल!

15/07/2025

जन सूराज नेता Manish Kasyap ने बेतिया पत्रकारों किया संबोधित...!

12/07/2025

हमारे विधायक Umakant Singh ने मुसलमानों के लिए भी काम किया है! #चनपटिया के लोगों ने गिनवाए विकास के काम
सुनिए जनता क्या कह रही है अपने विधायक उमाकांत सिंह को लेकर।

#जनता_की_जुबानी #बिहारचुनाव2025 #बूथअध्यक्ष

11/07/2025

बेतिया में स्पीडी ट्रायल के तहत धारा 376 के आरोपी नूरहसन गद्दी को 10 साल की सज़ा! विकलांग मूक-बधिर पीड़िता को मिला न्याय..!

#बेतिया #पश्चिमचंपारण

10/07/2025

अब नहीं बचा कोई कन्फ्यूजन Tej Pratap Yadav ने बता दिया किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव! #महुआ की जनता से मिला प्यार, सरकार बनी तो इंजीनियरिंग कॉलेज का वादा भी किया।

#तेजप्रतापयादव #बिहारचुनाव2025 #महुआन्यूज़ #जनताकीआवाज

Address

Bettiah

Telephone

+919546547375

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Kal Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Kal Bihar News:

Share

Category