Karan Yadav

Karan Yadav जिनके वजूद होते हैं,
वो बिना “पद” के भी मजबूत होते हैं

कालनेमि जैसे राक्षस सिर्फ त्रेता युग तक ही सीमित नहीं थे बल्कि कलियुग में भी प्रभु श्री राम के काज में वो विघ्न उत्पन्न ...
09/01/2024

कालनेमि जैसे राक्षस सिर्फ त्रेता युग तक ही सीमित नहीं थे

बल्कि कलियुग में भी प्रभु श्री राम के काज में वो विघ्न उत्पन्न करने के हमेशा प्रयास में रहते हैं

01/01/2024

Videos of The New Year
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Rahul Gandhi Amit Shah @

कटरीना सलमान से बेपनाह मोहब्बत करती थी। यहाँ तक की उसके घर में रहने भी लगी थी। लेकिन सबकुछ ठीकठाक रहने के बावजूद भी एक ब...
06/12/2023

कटरीना सलमान से बेपनाह मोहब्बत करती थी। यहाँ तक की उसके घर में रहने भी लगी थी। लेकिन सबकुछ ठीकठाक रहने के बावजूद भी एक बात पे दोनों में नहीं बनती थी।

आखिरकार वो दोनों अलग हो ही गए।

फिर कटरीना की जिंदगी में रणबीर कपूर आया। दोनों का समुद्री तट पर वाला फोटो भी खूब वायरल हुआ, घर आना-जाना भी शुरू हुआ दोनों तरफ से रजामंदी भी हो गई लेकिन इनदोनों में भी एक बात लेकर नहीं बनी।

आखिरकार ये दोनों भी अलग हो गए।

फिर विक्की कौशल की एंट्री हुई कटरीना की जिंदगी में।
दो साल दोनों की गूलू गूलू चली। बात अब शादी तक आ पहुँची है।
लेकिन इस बार कटरीना ने उस बात के लिए विक्की को पहले ही मना लिया जिस बात के लिए वो अपने दोनों पूर्वप्रेमियों से अलग हो गई थी।

अब आपलोगों के मन में खटक रहा होगा कि आखिर वो बात क्या थी, जिसके कारण कटरीना को अपना प्यार कुर्बान करना पड़ा?
जबकि विक्की से खुशी खुशी ब्याह रचा रही है। तो सुनो!

कटरीना अपने प्रेमियों से एक ही बात बुलवाती थी कि बोलो
"24 में आऐंगे तो मोदी ही"

सलमान और रणबीर बोलने से इंकार कर दिया जबकि विक्की तैयार हो गया "आऐंगे तो मोदी ही" बोलने के लिए।

परिणाम आपके सामने है।
~Copy Paste~

25/06/2023
शादी में जैसे फूफाजी रूठ जाते हैं,वैसे ही  पूरा विपक्ष न‌ए संसद भवन उद्घाटन में बुलाये जाने के बावजूद भी रूठा हुआ है🤣
28/05/2023

शादी में जैसे फूफाजी रूठ जाते हैं,

वैसे ही पूरा विपक्ष न‌ए संसद भवन उद्घाटन में बुलाये जाने के बावजूद भी रूठा हुआ है
🤣

14/05/2023

🤣😅🤣😅🤣😅🤣😅🤣

Address

Bettiah

Telephone

+919888051025

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Karan Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Karan Yadav:

Share