Betul News

Betul News बैतूल जिले के समस्त समाचार। एकदम सटीक और संक्षिप्त। साथ ही एकदम ताजा।

14/05/2025

बैतूल का हक खाने वाले वाहियात विजय शाह का न सिर्फ मंत्री पद से बल्कि विधायक पद और पेशन व अर्जित संपत्ति से हट कर जेल में होना चाहिए।

बालाजीपुरम में लाया गया महाकुंभ संगम जलरविवार को सभी श्रध्दालुओं के लिए बालाजीपुरम में रहेगी कुंभ स्नान की व्यवस्था बैतू...
22/02/2025

बालाजीपुरम में लाया गया महाकुंभ संगम जल

रविवार को सभी श्रध्दालुओं के लिए बालाजीपुरम में रहेगी कुंभ स्नान की व्यवस्था

बैतूल। प्रयागराज में 144 साल बाद लग रहे महाकुंभ में बैतूल जिले और आसपास के अंचल से काफी संख्या में श्रध्दालु पहुंचे और संगम स्नान कर पुण्यलाभ अर्जित किया। लेकिन ऐसे लोग भी बहुतायत में हैं जो महाकुंभ में जाकर संगम स्नान करना तो चाहते है॔ लेकिन समय, साधन, उम्र या आर्थिक संकट के कारण उनका प्रयागराज जाना नहीं हो पाया। अब जब महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान संपन्न होने जा रहा है तो ऐसे लोग मायूस हो रहे हैं। इन लोगों की मायूसी को दूर करने के बालाजीपुरम प्रबंधन सामने आया और सभी श्रध्दालुओं के लिए संगम जल की विशेष व्यवस्था की।

इस संबंध में भारत के पांचवेधाम श्री रूकमणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल के संस्थापक सेम वर्मा ने बताया कि वे स्वयं और बालाजीपुरम से जुड़े अधिकांश लोग समय-समय पर महाकुंभ प्रयागराज जाकर संगम स्नान कर आएं हैं लेकिन फिर भी काफी संख्या में आम श्रध्दालु, बच्चे महिलाएं और विशेषकर बुजुर्ग संगम स्नान का लाभ नहीं ले पाएं हैं। उनके लिए संगम का ही जल विशेष रूप से बुलवाया गया है।

रविवार 23 फरवरी को सुबह 8 बजे विशेष पूजन-अर्चन कर संगम जल के सात कुंडों को बालाजी मंदिर के सामने गंगाकुंड में अर्पित किया जाएगा। इसके बाद सभी श्रध्दालुओं के लिए वहीं स्नान की व्यवस्था रहेगी। महिलाओं और पुरूषों के स्नान की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। साथ ही कपड़े बदलने का इंतजाम भी रहेगा। सभी श्रध्दालु सूर्य को अर्ध्य भी अर्पित कर सकेंगे और पानी में खड़े होकर सूर्य नारायण की आरती भी कर सकेंगे। रविवार को सुबह 8 से लेकर शाम 6 बजे तक स्नान की व्यवस्था रहेगी। श्री वर्मा ने सभी बुजुर्गों से इस बालाजीपुरम संगम स्नान में शामिल होकर पुण्यलाभ उठाने की अपील की है। साथ ही यदि कोई बुजुर्ग अकेला है और आने-जाने में असक्षम है तो बालाजीपुरम कार्यालय में किसी के व्दारा भी सूचित करने पर उनके लाने-ले जाने की निशुल्क व्यवस्था भी मंदिर प्रबंधन व्दारा की जाएगी।

19/02/2025

बैतूल के भोगीतेढा स्कूल में चटाई के नीचे मिला खतरनाक कोबरा सांप

18/02/2025

बैतूल में कालापाठा रोड में वेदिका फर्नीचर दुकान में आज मंगलवार की रात आग लगी

30/01/2025

*बालाजीपुरम में बगलामुखी देवी की प्राण प्रतिष्ठा प्रारंभ*
बैतूल। भारत के पांचवें धाम श्री रुक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल में बगलामुखी देवी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आज 30 जनवरी को प्रातः आरंभ हुई इस संबंध में बालाजी मंदिर के प्रमुख पुजारी असीम पांडा स्वामी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से पंडितों का दल आया हुआ है। वहां के बगलामुखी मंदिर के समान ही चित्रकूट धाम में बगलामुखी देवी का मंदिर तैयार किया गया है। यहां 11 दिनों तक देवी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया होगी। इसमें प्रतिदिन हवन पूजन आरती की जाएगी बालाजीपुरम संस्थापक सैम वर्मा ने सभी देवी भक्तों से इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

12/01/2025

बैतूल में वीडियो में कैद हुए चोर : शनिवार-रविवार की दरमियानी रात गंज की तीन दुकानों में चोरी..
भारतीय ट्रेडर्स,भारत कंफेक्शनरी
, हिरानी एंड संस।

*बांग्लादेश में भागवत कथा करने वाले को 1 करोड़:* बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सेम वर्मा ने की घोषणा, कहा- कई कथाकार तैयार...
23/12/2024

*बांग्लादेश में भागवत कथा करने वाले को 1 करोड़:* बालाजीपुरम मंदिर के संस्थापक सेम वर्मा ने की घोषणा, कहा- कई कथाकार तैयार नहीं हुए
https://dainik.bhaskar.com/fa3Mh9BPyPb

23/06/2023

बैतूल में डिप्टी कलेक्टर रहीं और वर्तमान में छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के त्यागपत्र से मध्यप्रदेश के प्रशासनिक और राजनैतिक क्षेत्र में हड़कंप मचा। श्रीमती निशा बांगरे ने इस संबंध में स्वयं स्पष्टीकरण दिया।

Address

Betul
460001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betul News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share