Betul Digital Media

Betul Digital Media बैतूल डिजिटल मीडिया मध्य प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है जो निसपक्ष पत्रकारिता करता है

बैतूल डिजिटल मीडिया बैतूल जिले के सबसे बड़े डिजिटल मीडिया मे से एक है । हमारा मकसद अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना है ।

जो कहते हैं भारत 1947 से पहले कुछ नहीं था,उन्हें ये 100 साल पुरानी शाही साड़ी देखनी चाहिए।बड़ौदा की राधिका राजे द्वारा प...
14/07/2025

जो कहते हैं भारत 1947 से पहले कुछ नहीं था,
उन्हें ये 100 साल पुरानी शाही साड़ी देखनी चाहिए।
बड़ौदा की राधिका राजे द्वारा पहनी ये साड़ी
शुद्ध कपास और सोने के धागों से बनी है।
आज भी इसकी चमक वैसी ही है जैसे सौ साल पहले थी।
ये हमारे पूर्वजों की कला, तकनीक और कौशल का
‘जीता-जागता इतिहास’ है। 🇮🇳🧵✨

जवाब दो तो जाने ................     #भगवान
14/07/2025

जवाब दो तो जाने ................


#भगवान

ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः  दिनांक 14 जुलाई 2025 का ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन..  ...
14/07/2025

ॐ श्री महाकालेश्वराय नमः
दिनांक 14 जुलाई 2025 का ज्योतिर्लिंग भगवान श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन..


तेलुगू अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधनतेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है...
13/07/2025

तेलुगू अभिनेता और पूर्व राजनेता कोटा श्रीनिवास राव का हैदराबाद में निधन

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह 4 बजे हैदराबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया.

13/07/2025

गर्भवती महिला ने सड़क की डिमांड की तो BJP सांसद के बिगड़े बोल, वीडियो वायरल,

भगवान शिव की पसंद तो दिखिए, जिसे सबसे ठुकराया भोले ने अपनाया.... तभी तो शिव भोले कहलाते हैं....       #
13/07/2025

भगवान शिव की पसंद तो दिखिए, जिसे सबसे ठुकराया भोले ने अपनाया.... तभी तो शिव भोले कहलाते हैं....


#

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥'              Betul Digi...
10/07/2025

"गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः॥'



Betul Digital Media everyone TopFanBetul Digital MediaeveryoneTopFan

पन्ना टाइगर रिज़र्व की सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस. कुछ दिन पहले हथिनी नाख़ू...
09/07/2025

पन्ना टाइगर रिज़र्व की सबसे उम्रदराज हथिनी 'वत्सला' का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस. कुछ दिन पहले हथिनी नाख़ून टूटने से चोटिल हो गई थी और मंगलवार सुबह जब वो बैठी तो फिर दोबारा उठ ना सकी.

1971 में केरल से लाई गई वत्सला जंगलों की मूक संरक्षक और हाथी दल की प्रिय वरिष्ठ सदस्य थी. सीएम मोहन यादव ने गहरी संवेदना जताते हुए कहा: वह मात्र हथिनी नहीं थी, हमारे जंगलों की मूक संरक्षक, पीढ़ियों की सखी और मप्र की संवेदनाओं की प्रतीक थीं. टाइगर रिज़र्व की यह प्रिय सदस्य अपनी आंखों में अनुभवों का सागर और अस्तित्व में आत्मीयता लिए रहीं. उसने कैंप के हाथियों के दल का नेतृत्व किया और नानी-दादी बनकर हाथी के बच्चों की स्नेहपूर्वक देखभाल भी की. वह आज हमारे बीच नहीं है, पर उसकी स्मृतियां हमारी माटी और मन में सदा जीवित रहेंगी. 'वत्सला' को विनम्र श्रद्धांजलि!

एलन मस्क नहीं लड़ सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव, फिर क्यों बनाई नई पार्टी?
09/07/2025

एलन मस्क नहीं लड़ सकते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव, फिर क्यों बनाई नई पार्टी?

लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त में महिलाओं को अलग से मिल सकते हैं 250 रुपये, लेकिन इस बार करना होगा थोड़ा इंतजार 🤞💰👩‍💼
08/07/2025

लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त में महिलाओं को अलग से मिल सकते हैं 250 रुपये, लेकिन इस बार करना होगा थोड़ा इंतजार 🤞💰👩‍💼

08/07/2025

''5 Star Hotel...'' Manjinder Singh Sirsa on 'Sheesh Mahal'

📢 9 जुलाई को भारत बंद: 25 करोड़ से अधिक मज़दूर हड़ताल पर, बैंक-कोयला-डाक सेवाएं होंगी प्रभावित 🛑देशभर में 10 केंद्रीय ट्...
08/07/2025

📢 9 जुलाई को भारत बंद: 25 करोड़ से अधिक मज़दूर हड़ताल पर, बैंक-कोयला-डाक सेवाएं होंगी प्रभावित 🛑

देशभर में 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साझा मंच द्वारा बुलाए गए 'भारत बंद' के तहत, बैंकिंग, बीमा, डाक, कोयला, स्टील, परिवहन समेत कई क्षेत्रों के 25 करोड़ से ज्यादा मज़दूर हड़ताल में शामिल होंगे।

⚠️ बंद का कारण:
मज़दूर संगठनों का आरोप है कि सरकार की नीतियां “मज़दूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट-समर्थक” हैं। उनका कहना है कि चार नए श्रम कानूनों से काम के घंटे बढ़े हैं, हड़ताल करना मुश्किल हुआ है और मालिकों को सज़ा से बचाया गया है। साथ ही, निजीकरण, कॉन्ट्रैक्ट वर्क और आउटसोर्सिंग से नौकरी की सुरक्षा भी खतरे में है।

👥 किसानों का समर्थन:
संयुक्त किसान मोर्चा और कृषि मज़दूर संगठनों ने भी इस बंद को समर्थन दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होंगे।

🚫 क्या रहेगा बंद?

सरकारी और सहकारी बैंक शाखाओं की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं

कोयला खनन, स्टील प्लांट, डाक सेवाएं और सार्वजनिक परिवहन पर असर संभव

ऐप आधारित टैक्सी सेवाओं में देरी संभव

✅ क्या रहेगा खुला?

स्कूल, कॉलेज और अधिकतर निजी दफ्तर खुले रहेंगे

रेलवे की हड़ताल की घोषणा नहीं, लेकिन कुछ स्थानों पर विरोध से देरी संभव

👮 सुरक्षा के मद्देनज़र, प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात रहेगी। यात्रियों को ट्रेन/बस शेड्यूल पहले से जांचने की सलाह दी गई है।

⚠️ भारत बंद का उद्देश्य: मज़दूरों की मांगों की ओर सरकार और जनता का ध्यान आकर्षित करना।

Address

Betul
460001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betul Digital Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Betul Digital Media:

Share