Betul Digital Media

Betul Digital Media बैतूल डिजिटल मीडिया मध्य प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है जो निसपक्ष पत्रकारिता करता है

बैतूल डिजिटल मीडिया बैतूल जिले के सबसे बड़े डिजिटल मीडिया मे से एक है । हमारा मकसद अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना है ।

श्री नवदुर्गा नवयुवक संगठन वार्ड न 18 बोडखी आमला में निरंतर 16 वर्षों से मां दुर्गा के नवरुपों के दर्शन होते है । सभी भक...
14/09/2025

श्री नवदुर्गा नवयुवक संगठन वार्ड न 18 बोडखी आमला में निरंतर 16 वर्षों से मां दुर्गा के नवरुपों के दर्शन होते है । सभी भक्तों से निवेदन है कि नगर में मां का आगमन 20 सितंबर 2025 को होने वाला है आप सभी सादर आमंत्रित है
everyone Betul Digital Media

पांच साल बाद भारत में वापसी की तैयारी में TikTok!टिकटॉक पर लगा भारत में पांच साल पुराना बैन हटने की अटकलें तेज हो गई हैं...
23/08/2025

पांच साल बाद भारत में वापसी की तैयारी में TikTok!

टिकटॉक पर लगा भारत में पांच साल पुराना बैन हटने की अटकलें तेज हो गई हैं. सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन वेबसाइट दोबारा खुल गई है, हालांकि ऐप फिलहाल डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है.

|

16/08/2025

वसुदॆव सुतं दॆवं कंस चाणूर मर्दनम् ।
दॆवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दॆ जगद्गुरुम्।।

मथुरा के नाथ, गोकुल के नंदगोपाल भगवान विष्‍णु जी के परम अवतार योगेश्‍वर भगवान श्री द्वारकाधीश जी के जन्‍मोत्‍सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जगत के पालनहार श्री कृष्ण जी की कृपा से आप सभी के जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि आये और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्‍त हो।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट भवन में किया ध्वजारोहण----स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर श्री नरेन्...
15/08/2025

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट भवन में किया ध्वजारोहण
----
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के अवसर पर एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद, एसडीएम श्री अभिजित सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। सशस्त्र जवानों की सुसज्जित टुकड़ी ने बंदूकों से राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh

िरंगा



#बैतूल

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। आज उत्सव मनाने का दिन है। साथ ही उन महापुरुषों को याद करने का मौक़ा भी ...
15/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

आज उत्सव मनाने का दिन है। साथ ही उन महापुरुषों को याद करने का मौक़ा भी है जिनके त्याग, संघर्ष व बलिदान से हमें यह आज़ादी मिली है।

आज हम सब संकल्प लें कि भारत की एकता-अखंडता के लिये मिलजुलकर रहेंगे और देश-प्रदेश की ख़ुशहाली, उन्नति के लिये अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।

जय हिन्द।
@

देश में नया वार्ष‍िक टोल पास योजना लागू होने में महज कुछ ही द‍िन बचे हैं। 15 अगस्‍त से 3000 रुपये वाला टोल पास काम करना ...
12/08/2025

देश में नया वार्ष‍िक टोल पास योजना लागू होने में महज कुछ ही द‍िन बचे हैं। 15 अगस्‍त से 3000 रुपये वाला टोल पास काम करना शुरू हो जाएगा.
15 अगस्त का दिन बेहद खास होने जा रहा है। जिस दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी, उसी दिन को खास बनाते हुए मोदी सरकार एक और खास तोहफा देने जा रही है। देश भर में टोल टैक्स की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिले जा रही है। 15 अगस्त से नई टोल नीति लागू हो रही है.

इसके तहत महज 3000 रुपये में पूरे साल के लिए टोल पास बन जाएगा। इस वार्षिक फास्टैग टोल पास के जरिए देशभर के 200 टोल बूथ पर एक भी पैसा नहीं देना होगा.हालांकि हमने फास्टैग टोल पास को लेकर आपके सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश की है। फिर भी 15 अगस्त से पहले हम आपके लिए ऐसे 5 सवाल लेकर आए हैं, जिनके जवाब जानना आपके लिए बेहद अहम है.

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल भुट्टो के कथित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बातें करते ...
12/08/2025

बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बिलावल भुट्टो के कथित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बातें करते रहेंगे और हमारी खोपड़ी सनक गई तो फिर एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा। पाकिस्तान के लिए हम एक डैम बनाएंगे और 140 करोड़ लोग उधर पेशाब करेगा। फिर डैम खोल देंगे कोई गोली नहीं चलेगी सुनामी आ जाएगी। चक्रवर्ती ने स्पष्ट किया कि उनकी यह टिप्पणी पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ नहीं है, बल्कि बिलावल भुट्टो के लिए है।


everyone TopFan

बैतूल डिजिटल मीडिया :- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बैतूल में सोमवार को आयोजित शिविर में ...
12/08/2025

बैतूल डिजिटल मीडिया :- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बैतूल में सोमवार को आयोजित शिविर में स्त्री रोग चिकित्सक डॉ प्रीति मायवाड़े द्वारा 66 गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकीय जांच की गई। जिसमें 19 गर्भवती महिलाओं को हाई रिस्क के रूप में चिन्हित किया गया। इसके अलावा 55 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की गई। शिविर में आई समस्त माताओं की खून एवं जीडीएम की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में स्त्री रोग चिकित्सक सिद्धी अग्रवाल द्वारा 146 गर्भवती महिलाओं की जांच जिसमें 64 हाई रिस्क महिलाएं पाई गईं। …...

बैतूल डिजिटल मीडिया :- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बैतूल में सोमवार को आयोजित शि.....

शुभं करोतु कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा।रक्षाबन्धनदिने सर्वं लभस्व मनोऽभिलषितम्॥सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभका...
09/08/2025

शुभं करोतु कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा।
रक्षाबन्धनदिने सर्वं लभस्व मनोऽभिलषितम्॥

सभी देशवासियों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आपकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी, पर आपके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हम चलते रहेंगे। प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि...
04/08/2025

आपकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी, पर आपके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर हम चलते रहेंगे। प्रथम पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।"

#पुण्यतिथि
Betul Digital Media TopFan everyone

जो कहते हैं भारत 1947 से पहले कुछ नहीं था,उन्हें ये 100 साल पुरानी शाही साड़ी देखनी चाहिए।बड़ौदा की राधिका राजे द्वारा प...
14/07/2025

जो कहते हैं भारत 1947 से पहले कुछ नहीं था,
उन्हें ये 100 साल पुरानी शाही साड़ी देखनी चाहिए।
बड़ौदा की राधिका राजे द्वारा पहनी ये साड़ी
शुद्ध कपास और सोने के धागों से बनी है।
आज भी इसकी चमक वैसी ही है जैसे सौ साल पहले थी।
ये हमारे पूर्वजों की कला, तकनीक और कौशल का
‘जीता-जागता इतिहास’ है। 🇮🇳🧵✨

Address

Betul
460001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Betul Digital Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Betul Digital Media:

Share