लेखनबाजी बिहार

लेखनबाजी बिहार ✨ "लेखन सिर्फ कला नहीं, यह बिहार की पहचान है 🇮🇳 | शब्दों से बनती है सोच, सोच से समाज | कागज़ पर कलम की क्रांति, यही है लेखनबाजी बिहार ✍️

21/08/2025

जय बिहार

20/08/2025

जिन घरों की बहू बेटियां वीडियो बनाने लग जाए, उन घरों की दीवार ऊंची करवाने का कोई फायदा नहीं होता है

हम वोट चोरी नहीं होने देंगे Vs कोई वोट चोरी नहीं ... भ्रम में ना आए अब किसकी बात सुने और समझे 😂😂Follow and support लेखनब...
19/08/2025

हम वोट चोरी नहीं होने देंगे Vs कोई वोट चोरी नहीं ... भ्रम में ना आए
अब किसकी बात सुने और समझे 😂😂

Follow and support लेखनबाजी बिहार
Tejashwi Yadav vs Tej Pratap Yadav

19/08/2025

ईरान में रेप की सजा का लाइव वीडियो ....
क्या भारत में भी ऐसी सजा मिलनी चाहिए - कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें
Follow and support लेखनबाजी बिहार

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा कल बीजेपी में शामिल होंगेसूत्रों के अनुसार।
18/08/2025

पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा कल बीजेपी में शामिल होंगे
सूत्रों के अनुसार।

18/08/2025

अबकी बार एशिया कप का विजेता कौन होगा?

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार क...
17/08/2025

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। इनका जन्म 4 मई 1957 को तिरुपुर, तमिलनाडु में हुआ था। 16 साल की उम्र में ही RSS से जुड़ गए थे। 1998 और 1999 में कोयंबटूर सीट से सांसद बने थे। 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। 2023 में झारखंड के राज्यपाल बने थे। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी। उसी दिन काउंटिंग भी होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है। 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है।

दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। लोकसभा में कुल सांसदों की संख्या 542 है। एक सीट खाली है। एनडीए के 293 सांसद हैं। इसी तरह राज्यसभा में 245 सांसद हैं। 5 सीट खाली हैं। एनडीए के पास एक129 सांसद हैं। यह मानते हुए कि उपराष्ट्रपति के लिए नामांकित सदस्य भी एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेंगे। इस प्रकार, सत्तारूढ़ गठबंधन को कुल 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। बहुमत के लिए 391 सांसदों के समर्थन की जरूरत है। क्या आपको लगता है कि चुनाव होने से पहले ही NDA के उम्मीदवार की जीत तय हो गई है?

दो शब्द?इनके बयान के ऊपर
17/08/2025

दो शब्द?
इनके बयान के ऊपर

ब्राह्मणों की शान भगवान विष्णु के छठे अवतार  #भगवान_परशुराम_जन्मोत्सव  की आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जय श्र...
22/04/2023

ब्राह्मणों की शान भगवान विष्णु के छठे अवतार #भगवान_परशुराम_जन्मोत्सव की आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जय श्री भगवान परशुराम जी 🙏🙏

02/04/2023

इतना सन्नाटा क्यों है भाई, सब चुप क्यों है ..
इतना डर क्यों रहे है सब बोलने से ...?

बिहार में पहले कुछ जगहों पर रामनवमी के जुलूस पर पथराव और फिर अब #सासाराम में एक घर में ब्लास्ट, पुलिस का कहना है की वो लोग बम बना रहे थे इसलिए खुद ही घायल हो गए ।

अब सवाल ये है की..
वो कौन लोग है जो विस्फोट बना रहे थे ..?
आखिर किसके संरक्षण में बना रहे थे ..?
उनका नाम सार्वजनिक क्यों नही हो रहा ..?
उनका मकसद क्या था ..?
उनके घर पर बुलडोजर कब चलेगा, खाते कब फ्रिज होंगे ..?

बाकी बिहार का शासन इनके विरुद्ध लिखने, बोलने वाले पर करवाई करेगा, इसलिए बहुत लोग लिख,बोल न रहे है ।

खैर.. शाम का इंतजार कीजिए ...

23/03/2023

बिहार के लगभग सभी जिलों में शांतिपूर्ण बंदी का असर दिखना शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जन जन पार्टी के साथी अपने बिहार की अस्मिता बचाने की लड़ाई के लिए, एक निष्पक्ष और निडर आवाज को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरना शुरू कर दिए हैं। थोड़ी ही देर में हम भी पटना के कारगिल चौक पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार शांति और सद्भाव के साथ सड़कों पर डटे रहें।
बिहार के लोगों से और प्रशासन से अपील है इस बंदी को शांतिपूर्ण बनाए रखने में हमारा सहयोग करें हमारे साथी आपका भी भरपूर सहयोग करेंगे।

विशेष अपील:- एंबुलेंस, स्कूल वाहन और परीक्षार्थियों को आगे आकर रास्ता दें।

10/03/2023

Address

Bhabhua

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when लेखनबाजी बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share