09/08/2023
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=714343697373037&id=100063922381140&mibextid=Nif5oz
सावन के महीने में छोटु पांडेय के आवाज में SNP Music Tone म्यूजिक कम्पनी से रिलीज़ हुआ- “ऐ भोला जी”
सावन के मनभावन महीना में एक ओर बारिश की फुहार और चारों तरफ फैली हरियाली तो दूसरी तरफ शिवजी की भक्ति में लीन कांवरियों की टोली देखकर मन भावविभोर हो जाता है। ऐसे में बाबा को जल चढ़ाने जा रहे एक कांवरिया बम को उसकी पत्नी देवघर से शौक-सिंगार की चीजें ले आने की बात करती है। इसी को ताना-बाना बुनकर बनाया गया बोल बम गीत “ऐ भोला जी” SNP Music Tone म्यूजिक कम्पनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह बोलबम सांग भोजपुरी की तमाम सुपरहिट फिल्मों के हिट गानों में अपनी सुरीली आवाज देकर सबका दिल जीतने वाले पॉपुलर सिंगर छोटु पांडेय के मधुर स्वर में रिकॉर्ड किया गया है।
SNP Music Tone प्रस्तुत भोजपुरी बोल बम गीत को बिग लेबल पर फिल्माया गया है। यह सांग देखने व सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इनके प्रोड्यूसर संतोष पाल हैं। गायक छोटु पांडेय हैं। गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी के द्वारा लिखा गया हैं। संगीतकार शशि रंजन हैं। वीडियो निर्देशक जेपी मिश्रा हैं। आशीर्वाद माता-पिता का है।