RJD News & Tweets kaimur

RJD News & Tweets kaimur अंधभक्तों भाजपाइयों का बाप युवा राजद जिला सोशल मीडिया प्रभारी कैमूर

21/02/2025

बेसुध मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों की सरपरस्ती में 𝐁𝐉𝐏 विधायक की गुंडागर्दी का प्रत्यक्ष प्रमाण देखिए।

गुंडई प्रवृत्ति के 𝐍𝐃𝐀 विधायक “जिला शिक्षा अधिकारी” को 𝐁𝐚𝐜𝐤 𝐃𝐚𝐭𝐞 से अवैध और भ्रष्ट काम करने के लिए दबाव डाल रहे है तथा अवैध कार्य नहीं करने पर उनका अपहरण करने की भी धमकी दे रहे है लेकिन 𝐓𝐢𝐫𝐞𝐝 𝐂𝐌 को गवर्नेंस से कोई लेना-देना नहीं है।

जब राज्य में 𝐃𝐊 𝐓𝐚𝐱 का बोलबाला और अचेत मुख्यमंत्री के हाथ में प्रदेश की कमान हो तब ऐसा होना स्वाभाविक है। भ्रष्ट अधिकारी और सत्ताधारी नेता बस धन उगाही में व्यस्त और मस्त है।

बीजेपी के दो-दो उपमुख्यमंत्रियों, जदयू पार्टी और 𝐂𝐌𝐎 के कर्तव्यपरायण अधिकारियों के अनुसार यह कुकृत्य राम राज्य की सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में आता है।

21/01/2025

🙏🙏 भभुआ विधानसभा से तीन बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक डॉ प्रमोद कुमार सिंह का विगत रात्रि निधन हो गया है।सांस की कठीनाई होने पर सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। वहां से उन्हें बनारस रेफर किया गया। रास्ते में उनका निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और पूरे परिवार को इस दुःखद वेला में सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि 🌷🌷🌷🌷😭😭😭😭

नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साह...
31/12/2024

नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।

बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा। हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को "नंबर 1 राज्य" बनाने का।

18/12/2024

*अतिआवश्यक सुचना*

*राष्ट्रीय जनता दल कैमूर* के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी,जिला अध्यक्ष/महानगर अध्यक्ष , जिला प्रधान महासचिव/महानगर प्रधान महासचिव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी,प्रखंड अध्यक्ष/महासचिव, पंचायत अध्यक्ष/ महासचिव एवं राजद वरिष्ठ नेताओं को प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सूचित किया जाता है कि आज दिनांक *18/12/2024* दिन बुधवार को *समय 2 बजे* दिन में *जिला मुख्यालय भभुआ* अंतर्गत *एकता चौक पर* भारत के *गृह मंत्री* मा० *अमित शाह* के द्वारा कल लोकसभा सदन में हम सब के आराध्य संविधान निर्माता *बाबा भीम राव अंबेडकर* जी की *प्रतिष्ठा* के विरुद्ध बयान दिया गया जिसके खिलाफ *अमित शाह* का *पुतला दहन* किया जाएगा
जिसमें आप सभी राजद कैमूर के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण सादर आमन्त्रित हैं

*निवेदक*
*अकलू राम*
*राजद जिला अध्यक्ष कैमूर*

Address

Bhabua

Website

https://youtube.com/@ashokyadavkaimurirjd9824?si=3m-e-e2cEHJv51Go

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJD News & Tweets kaimur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category