Mukesh Bhai 7462

Mukesh Bhai 7462 "सीखने का जुनून है, तो सब्सक्रिप्शन से जुड़ो; हर दिन नया कुछ पाओ, खुद को आगे बढ़ाओ।"

13/10/2025
10/10/2025

Motivational thoughts in Hindi.....



10/09/2025

न वो सपना देखो जो टूट जाये,
न वो हाथ थामो जो छूट जाये,
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।

10/09/2025

हम रहेंगे खुश तेरे बिना भी।”
ये लिखने के लिए कलम उठाई,
रुक न पाए आखों में दबे आंसू,
और कम्बख़त कलम से पहले चल पड़े।

10/09/2025

वो करीब ही न आये तो इज़हार क्या करते,
खुद बने निशाना तो शिकार क्या करते,
मर गए पर खुली रखी आँखें,
इससे ज्यादा किसी का इंतजार क्या करते।

08/09/2025

ये जो तुम लफ़्ज़ों से बार बार चोट देते हो ना दर्द😣 वहीं होता है जहाँ तुम रहते हो

08/09/2025

सारी उम्र उसी के ख्यालों में गुज़र🚶‍♂️ गयी, जिसे उम्र भर मेरा ख्याल नहीं आया

Address

Bhabua
821101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mukesh Bhai 7462 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share