Rohit Pandey

Rohit Pandey Hey Guys It's Rohit Pandey From Bhadohi, Advocate, Writer and Singer , this is a travel vlog page , With me u can see different places of our India ।

26/03/2024

Let's see if Anand Mahindra has balls to raise his voice...

25/03/2024

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च को रिलीज हुई हैं। शुरुआत से ही यह फिल्म ठीकठाक प्रदर्शन कर रही हैं और अब तीसरे दिन थोड़ा उछाल भी देखने को मिला हैं। वीर सावरकर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रणदीप ने सावरकर का किरदार निभाया हैं। फिल्म में टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी हैं। अंकिता ने वीर सावरकर के पत्नी यमुनाबाई सावरकर का रोल निभाया हैं। रणदीप और अंकिता ने फिल्म में अच्छा काम किया हैं। हालांकि फिल्म को दर्शकों से ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा हैं। फिल्म के कलेक्शन की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 1.05 करोड़ और दुसरे दिन 2.25 करोड़ की कमाई करी थी। और अब तीसरे दिन फिल्म ने 2.60 करोड़ की कमाई करी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी हैं। 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक टोटल 5.90 करोड़ की कमाई कर ली हैं। रणदीप हुड्डा के इस फिल्म को अगर हिट होना हैं तो कलेक्शन में उछाल आना जरूरी हैं।

25/03/2024
23/03/2024

रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' रिलीज हो चुकी हैं। वीर सावरकर के जीवन आधारित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सावरकर का किरदार निभाया हैं। फिल्म में अंकिता लोखंडे भी हैं। अंकिता ने वीर सावरकर की पत्नी यमुनबाई का किरदार निभाया हैं। इस फिल्म को रणदीप हुड्डा ने निर्देशन किया हैं। इस फिल्म से रणदीप ने निर्देशक के रुप में डेब्यू भी किया हैं। रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी ''स्वातंत्र्य वीर सावरकर' फिल्म काफी चर्चाओं में थी। और अब इस चर्चित फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन आ गया हैं। फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक कलेक्शन किया हैं। हालांकि उम्मीद ज्यादा थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ की कमाई करी हैं।

Must watch this movie 🍿🎥
23/03/2024

Must watch this movie 🍿🎥

Swatantra Veer Savarkar 🔥

Address

Bhadohi
221409

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rohit Pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rohit Pandey:

Share