Amarjeet yadav

Amarjeet yadav जिसको🤨 जो कहना🤟 है
कहने दो,👍
अपना 😜क्या जाता है, 😏
ये वक्त🕐वक्त की बात😦 है,
और वक्त🕐सबका आता!

जातीय जनगणना होने पर बम फूटेगा और सारे सवर्ण देश से बाहर हो जाएंगे: बृज भूषण   🤣🤣🤣
16/05/2025

जातीय जनगणना होने पर बम फूटेगा और सारे सवर्ण देश से बाहर हो जाएंगे: बृज भूषण

🤣🤣🤣

24/08/2024

दोस्त अब थकने लगे हैं
किसी का पेट निकल आया है,
किसी के बाल पकने लगे हैं।
सब पर भारी जिम्मेदारी भरी है
सबको छोटी-मोटी कोई बीमारी है।
दिन भर जो भागते दौड़ते थे,
अब वह चलते-चलते भी रुकने लगे हैं।
पर यह हकीकत है,
सब दोस्त थकने लगे हैं।
किसी को लोन का फिक्र है,
कहीं हेल्थ का जिक्र है,
फुर्सत की सभी को कमी है,
आंखों में अजीब सी नमी है,
कल जो प्यार की खत लिखते थे,
आज वह बीमा के फॉर्म भरने लगे हैं।
पर यह हकीकत है,
सब दोस्त अपने लगे हैं।

Address

Liladharpur Uchetha Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)
Bhadohi
221401

Telephone

+17249058643

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amarjeet yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amarjeet yadav:

Share