indramani Gautam

indramani Gautam जय भीम भाई को यह पेज डॉ भीमराव अंबेडकर से रिलेटेड वीडियो बनाएंगे।
बाबासाहेब वह कांशी राम के सपनो को.
(3)

असल जिंदगी में तो सिर्फ 'जुगनू 'का सहारा है। घी के जलते दीपक तो, संसार का छलावा है।। 🧿❤️
23/10/2025

असल जिंदगी में तो सिर्फ 'जुगनू 'का सहारा है।
घी के जलते दीपक तो, संसार का छलावा है।। 🧿❤️

आप सभी को दीपदान उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ दीपदान का अर्थ है दीप का दान अर्थात प्रकाश फैलाना ज्ञान ज्योति से लोगों को ...
20/10/2025

आप सभी को दीपदान उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ

दीपदान का अर्थ है दीप का दान अर्थात प्रकाश फैलाना ज्ञान ज्योति से लोगों को सही सामाजिक शिक्षा देना।

‘आत्म दीपो भव’ अर्थात् अपना दीपक 🪔 स्वयं बनो।
#नमोबुद्धाय_जयभीम


✨☸️🙏

आज BSP की रैली में बूढ़े बाबा को जमीन पर बैठकर गुड़-रोटी खाता हुआ फोटो देखकर आंख भर आई।आज चंद अक्षर पढ़कर समाज के नए नए ...
09/10/2025

आज BSP की रैली में बूढ़े बाबा को जमीन पर बैठकर गुड़-रोटी खाता हुआ फोटो देखकर आंख भर आई।

आज चंद अक्षर पढ़कर समाज के नए नए लड़के बसपा के खिलाफ बतियाते हैं। काश वे कभी अपने बाप-दादा से बहन जी का संघर्ष पूछे होते। बसपा ने हमारे पुरखों को जो स्वाभिमान दिया है, हम उसके कर्जदार हैं, ऋणी हैं।

दूसरों पर निर्भर रहने और डरने से व्यक्ति कमजोर होता है। डर को त्याग कर ही जीवन में सफलता मिल सकती है।  #नमोबुद्धाय_जयभीम...
04/10/2025

दूसरों पर निर्भर रहने और डरने से व्यक्ति कमजोर होता है। डर को त्याग कर ही जीवन में सफलता मिल सकती है।

#नमोबुद्धाय_जयभीम 🙏☸️
𝐌𝐲 Facebook FAMILY

एक ही नारा एक ही नाम, बाबा साहेब और साहब कांशीराम..!!  ✊ #नमोबुद्धाय_जयभीम 🙏☸️           𝐌𝐲 Facebook  FAMILY
03/10/2025

एक ही नारा एक ही नाम,
बाबा साहेब और साहब कांशीराम..!!


#नमोबुद्धाय_जयभीम 🙏☸️
𝐌𝐲 Facebook FAMILY

पानी को कोई भी कस कर पकड़ नहीं सकता वो हाथ से छूट ही जायेगा, पानी को बहने दिया जाये तो वो खुद ही अपना रास्ता बना लेगा। इस...
25/09/2025

पानी को कोई भी कस कर पकड़ नहीं सकता वो हाथ से छूट ही जायेगा, पानी को बहने दिया जाये तो वो खुद ही अपना रास्ता बना लेगा। इसी प्रकार जब परिस्थितियां आपके विपरीत हों और कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हो तो सब कुछ शांत हाव होकर समय पर छोड़ दो। जब समय आएगा तो आपको खुद ही मार्ग मिल जायेगा।” – महात्मा गौतम बुद्ध

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
22/09/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

 #आरक्षण कोई 5 किलो राशन नहीं है" जो जरूरतमंदों के बीच बांट दिया जाए, बल्कि समानता, प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय का संव...
21/09/2025

#आरक्षण कोई 5 किलो राशन नहीं है" जो जरूरतमंदों के बीच बांट दिया जाए, बल्कि समानता, प्रतिनिधित्व और सामाजिक न्याय का संवैधानिक अधिकार है। यह सदियों से चले आ रहे भेदभाव की भरपाई और लोकतंत्र में हर वर्ग की बराबरी सुनिश्चित करने का औज़ार है।
#सुप्रियासुले_माफी_मांगो

चन्द्रशेखर आजाद का एक तगड़ा समर्थक जिसके सीने पर Chandra Shekhar Aazad  व बाबासाहेब अम्बेडकर का  #टैटू बना हुआ था, शिवान...
20/09/2025

चन्द्रशेखर आजाद का एक तगड़ा समर्थक जिसके सीने पर Chandra Shekhar Aazad व बाबासाहेब अम्बेडकर का #टैटू बना हुआ था, शिवानी कुमारी से मिलने पहुंचा

इसे देखकर शिवानी कुमारी भी हैरान रह गयी कि क्या किसी नेता के लिए कोई इस हद तक दीवाना भी हो सकता है....!!

#नमोबुद्धाय_जयभीम ☸️🙏✊💙💥✨💠

आज हमारे घर में बड़े भाई को  #भीम_पुत्र का जन्म हुआ लेकिन वह रो नहीं रहा है। Icu में एडमिट है। आप लोग दुआ करिए की बहुत ज...
16/09/2025

आज हमारे घर में बड़े भाई को #भीम_पुत्र का जन्म हुआ लेकिन वह रो नहीं रहा है। Icu में एडमिट है।
आप लोग दुआ करिए की बहुत जल्दी ठीक हो करके बाबू घर आ जाए।
#नमोबुद्धाय_जयभीम 💙🙏
#जयभीम ✊✨

14/09/2025

सुना हूं कुछ लोगों को जय भीम नाम से फटती है तो बोलो #जयभीम 🤷

बताओ अब दोनों मे अंतर...!!
14/09/2025

बताओ अब दोनों मे अंतर...!!

Address

Bhadohi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when indramani Gautam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category